Tuesday, 15 October 2024

सोनिया अख्तर बोली जीते जी नहीं दूंगी तलाक, बच्चे को पिता चाहिए… Sonia Akhtar Video

Sonia Akhtar पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के स्टाइल में ही बांग्लादेशी सोनिया अख्तर के मामले में भी रोज कुछ ना…

सोनिया अख्तर बोली जीते जी नहीं दूंगी तलाक, बच्चे को पिता चाहिए… Sonia Akhtar Video

Sonia Akhtar पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के स्टाइल में ही बांग्लादेशी सोनिया अख्तर के मामले में भी रोज कुछ ना कुछ नया हो रहा है। अब एक इंटरव्यू में सोनिया अख्तर ने दावा किया है कि वह जीते जी अपने पति सौरभ कांत को तलाक नहीें देगी।

Sonia Akhtar in Noida

आपको बता दें कि सोनिया अख्तर नोएडा में रहने वाले अपने पति सौरभकांत को वापस बांग्लादेश ले जाने के लिए नोएडा आई है। वह आए दिन नए नए खुलासे कर रही है। उसका कहना है कि सौरभ कांत ने बाकायदा अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म बदल कर इस्लाम कबूल किया। उससे शादी की और फिर एक बच्चा भी पैदा किया। एक दिन सौरभकांत धोखे से भारत भाग आया। सोनिया अख्तिर ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि वह जीते जी अपने पति सौरभ कांत को तलाक नहीं देगी।

नया क्या बोला सोनिया अख्तर ने

नोएडा के एक मीडिया हाउस ने बांग्लादेशी खातून सोनिया अख्तर का एक लंबा इंटरव्यू किया है। इस इंटरव्यू में सोनिया साफ साफ कह रही है कि वह मरने से पहले यानि जीते जी तो अपने शौहर को तलाक नहीं देगी। उसने कहा कि उसे अपना पति चाहिए। साथ ही उसके मासूम बच्चे को उसका पिता भी चाहिए। बिना पिता के उसके बच्चे का कोई भविष्य नहीं है। वह अपने बच्चे के भविष्य को बचाने के लिए भारत आई है।

Sonia Akhtar – 10 करोड़ भी नहीं लूंगी

इंटरव्यू कर रहे पत्रकार ने सोनिया अख्तर से कहा कि सौरभ कांत व उसके परिवार का कहना है कि सोनिया अख्तर तलाक देने के लिए 1 करोड़ रुपये मांग रही है। इस पर सोनिया ने कहा कि एक करोड़ तो क्या 10 करोड़ रुपये भी देगा तो मैं तलाक नहीं लूंगी। मुझे तो अपना पति व अपने बेटे के पिता की चाहत है। उसने आगे कहा कि मैं अपने पति व बच्चे को साथ लेकर ही वापस बांग्लादेश जाउंगी। सोनिया अख्तर एक दूसरे इंटरव्यू में पहले ही बोल चुकी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय मांगेगी। Sonia Akhtar

Chandrayaan-3 की सफलता के बाद अब सूरज पर जाने की तैयारी, जानें क्या है ISRO का Solar Mission

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post