Thursday, 18 April 2024

Srikant Tyagi Case : श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Srikant Tyagi Case ) में वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग अखिलेश यादव पर हुआ आग बबूला

Noida : नोएडा। सभ्य समाज की एक प्रतिष्ठित महिला के साथ बदतमीजी करने वाले श्रीकांत त्यागी के प्रकरण में एक…

Srikant Tyagi Case : श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Srikant Tyagi Case ) में वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग अखिलेश यादव पर हुआ आग बबूला

Noida : नोएडा। सभ्य समाज की एक प्रतिष्ठित महिला के साथ बदतमीजी करने वाले श्रीकांत त्यागी के प्रकरण में एक बार फिर पूरा वैश्य समाज आगबबूला है। वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग का सीधा आरोप है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस प्रकरण में ओछी राजनीति कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एनसीआर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने गंभीर सवाल उठाए हैं।

सुनील गुप्ता ने इस बाबत एक खुला पत्र जारी किया है। इसमें में ‘पूछता है वैश्य समाज’ हैसटैग से अखिलेश यादव पर आरोप लगाया गया है कि जो अखिलेश यादव पहले बनिया समाज को गाली देने की निंदा कर रहे थे, वे ही अब यू-टर्न लेते हुए गुंडागर्दी का पर्याय बन चुके श्रीकांत त्यागी के समर्थन में खड़े हो गए हैं।

अपने खुले पत्र में सुनील गुप्ता ने लिखा है कि श्रीकान्त त्यागी ने सार्वजनिक रूप से वैश्य समाज की बेटी को बेहद गन्दी गालियां देते हुए समस्त बनिया समाज को भी अपशब्द कहे। खुद अखिलेश यादव ने भी बोला था कि बनिया समाज का नाम लेकर अभद्रता की और अब अखिलेश यादव एकदम यू-टर्न मार गए। श्रीकान्त की पत्नी बिना किसी सबूत के खुद ही मनगढं़त आरोप लगा रही है, ताकि उसके पति के आपराधिक इतिहास पर पर्दा डाला जा सके। उसके लिए तो अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमण्डल बना दिया। दूसरी ओर, श्रीकांत त्यागी ने वैश्य समाज की जिस बेटी के साथ सरेआम जातिसूचक शब्द कहकर बेहद गंदी गालियां देने के साथ ही हाथापाई भी की, जिसका वीडियो भी सबूत के तौर पर मौजूद है, उस बिटिया से मिलने या उसके पास प्रतिनिधिमण्डल भेजने की जरूरत महसूस नहीं हुई अखिलेश यादव को?

 

Related Post