Wednesday, 18 September 2024

उधार की रकम से ट्रक खरीदने वाला आज बन गया 5 हजार गाड़ियों का मालिक

Success Story : ”ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी…

उधार की रकम से ट्रक खरीदने वाला आज बन गया 5 हजार गाड़ियों का मालिक

Success Story : ”ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।” अल्लामा इकबाल का ये शेर, वीआरएल लॉजिस्टिक (VRL Logistics) के मालिक विजय संकेश्वर (Vijay Sankeshwar) पर बिल्कुल सटीक बैठता है। विजय संकेश्वर ने अपनी लाइफ में इतनी मेहनत की है कि आज वह बुलंदियों को छू रहे हैं। कभी उधार के रुपये लेकर एक ट्रक खरीदने वाले विजय संकेश्वर आज पांच हजार से अधिक गाड़ियों के मालिक हैं और उनका यह कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है।

Success Story

कहावत है कि यदि इंसान किसी भी काम को करने की ठान ले तो उसे अवश्य ही सफलता मिलती है। साथ ही ईश्वर भी ऐसे आदमी का साथ देते हैं। सफलता की यह स्टोरी विजय संकेश्वर की है, जो वीआरएल लॉजिस्टिक के मालिक हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर कैसे हजारों करोड़ रुपये का कारोबार खड़ा किया।

कौन हैं विजय संकेश्वर

आपको बता दें कि दक्षिण भारत के रहने वाले विजय संकेश्वर को भारत में ट्रक किंग के नाम से जाना जाता है। कभी विजय संकेश्वर का परिवारिक प्रिटिंग प्रेस के बिजनेस में था, लेकिन उन्होंने ठाना कि वह कुछ और काम करेंगे। जिसका उनके परिवार और माता पिता ने काफी विरोध किया। जिस पर विजय संकेश्वर ने अपने बिजनेस के लिए माता पिता अथवा ​परिवार के किसी अन्य सदस्य से कोई सहायता नहीं ली। वर्ष 1976 में उन्होंने अपने एक जानकार से पैसे उधार लिये और एक ट्रक खरीदा। शुरुआत में उन्हें बिजनेस स्थापित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक के बाद एक करके कई ट्रक खरीदें और उनका संचालन शुरू कर दिया। 1994 तक उनके पास 150 ट्रक हो गए।

लॉजिस्टिक्स कारोबार का सगठित नहीं होना, संचार की कमी के बावजूद 1990 में विजय संकेश्वर कमर्शियल ट्रांसपोर्ट से पैसेंजर सर्विस में आ गए। इसके बाद विजय संकेश्वर ने विजयानंद ट्रैवल्स नाम से एक कंपनी की प्रारंभ की, जिसका बाद में नाम बदलकर VRL Logistics रखा गया।

बन चुकी है फिल्म

विजय संकेश्वर पर कन्नड़ भाषा में एक फिल्म भी बन चुकी है। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। विजय संकेश्वर की कंपनी का दावा है कि आज उससे ज्यादा कमर्शियल वाहन भारत में किसी और लॉजिस्टिक कंपनी के पास नहीं है। एक ट्रक से शुरू हुआ वीआरएल लॉजिस्टिक्स का सफर 4,816 कमर्शियल वाहनों तक पहुंच गया है। कॉमर्शियल वाहनों के इस रिकॉर्ड तोड़ काफिले के लिए कंपनी का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

कितना सा​लाना नेटवर्थ

विजय संकेश्वर की कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपये हैं। केवल पांच साल में ही कंपनी के शेयरों में भारी उछाल आया है। पांच साल में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 115.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं उनकी कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह 6200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। कंपनी लगातार मुनाफ़ा दर्ज कर रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1