नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुपरटेक एमराल्ड टॉवर मामले में गठित एसआईटी टीम के 4 सदस्य आज सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अन्य शीर्ष अफसरों के साथ मुलाकात करके सुपरटेक एमेरल्ड सोसाइटी के मामले की जानकारी ली तथा उनसे संबंधित सभी फाइलें तलब की। खबर लिखे जाने तक 4 सदस्य टीम सुपर टेक एमराल्ड टॉवर से जुड़े फाइलें व दस्तावेज खंगाल रहे थे। एसआईटी टीम का नेतृत्व प्रदेश के औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग के अपर प्रमुख सचिव संजीव मित्तल कर रहे हैं। उनके साथ ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल तथा मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।
नोएडा प्राधिकरण के सूत्र ने बताया कि यहां पर एमराल्ड सोसाइटी से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के बाद संबंधित कई अधिकारियों से एसआईटी में शामिल अधिकारी पूछताछ करेंगे। इसके बाद सेक्टर 93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड टॉवर देखने जाएंगे। खबर लिखे जाने तक टीम इस सोसाइटी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही थी।
मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं तथा एक हफ्ते में एसआईटी को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।