नोएडा। हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेल में बैडमिंटन खेल में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर रजत पदक जीत कर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एल वाई का लघु उद्योग भारती गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित लघु उद्योग भारती की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजुला मिश्रा, जिला महासचिव नरेश कुमार गुप्ता, कमिश्नरी अध्यक्ष पवन सिंघल, संभाग महासचिव पीएस चौहान, ग्रेटर नोएडा ईकाई अध्यक्ष केपी सिंह, नोएडा ईकाई महासचिव सत्यवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा ईकाई उपाध्यक्ष संजय बत्रा व साइट 5, कासना से उद्यमी सुनील, सभी ने ग्रेटर नोएडा डीएम कार्यालय पहुँच कर, पुष्पों से जिलाधिकारी अभिनंदन किया और बधाई दी।