Site icon चेतना मंच

Twin Tower Demolition : 450 गाड़ियों की पार्किंग की तलाश में ट्रैफिक पुलिस

Noida : नोएडा। ट्विन टॉवर (Twin tower) को विस्फोट से गिराए जाने में अब केवल 3 दिन शेष बचे हैं। इससे पहले आसपास के सोसायटी में रहने वाले लोगों की गाडिय़ों को पार्क करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस पार्किंग की जगह तलाश रही है। डीसीपी ट्रैफिकगणेश प्रसाद साहा ने आज वाहनों की सुरक्षित पार्किंग के लिए एमराल्ड कोर्ट सोसायटी के निवासियों के साथ बैठक की और स्थलीय निरीक्षण किया।

डीसीपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि ट्विन टॉवर में विस्फोट से पूर्व एहतियात के तौर पर एमराल्ड कोर्ट में खड़े वाहनों को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर पार्क कराया जाएगा। सोसायटी के करीब 450 वाहनों को सुरक्षित पार्किंग के लिए लोगों ने सेक्टर-92 मार्ट, सिल्वर सिटी सहित एक अन्य स्थान का सुझाव दिया है। इस मुददे को लेकर उन्होंने आज सोसायटीवासी रजनीश, नंदन, गौरव महरोत्रा, उमा शर्मा सहित अन्य लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान सोसायटी वासियों के वाहनों की सुरक्षित पार्किंग को लेकर कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

सेक्टरवासियों द्वारा पार्किंग के लिए बताए गए स्थानों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। डीसीपी ने बताया कि सोसायटीवासियों को वाहन पार्क करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए वाहनों को नजदीकी सुरक्षित स्थान पर पार्क कराया जाएगा।

Exit mobile version