Greater Noida News : श्री राधा स्काई गार्डन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 170 लोगों ने कराई जांच

WhatsApp Image 2023 03 13 at 12.53.14 PM
Greater Noida News : Free health camp organized at Shri Radha Sky Garden, 170 people got tested
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:06 AM
bookmark
  Greater Noida News :  पहल वेलफेयर फाउंडेशन और बायॉसिटी हेल्थ केयर के सौजन्य से रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में सोसायटी के करीब 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सोसायटी के लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, थायराइड आदि की नि:शुल्क जांच की गई।

Greater Noida News :

  लोगों का स्वस्थ होना अति आवश्यक इस मौके पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना स्वस्थ लोगों से ही की जा सकती है। इसलिए स्वस्थ समाज के लिए सोसायटी के लोगों का स्वस्थ होना जरूरी है। इसी के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसायटियों में पिछले कुछ महीनो से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे सभी लोग स्वस्थ रहें। 7 से 8 घंटे चाहिए सोना बायॉसिटी हेल्थ केयर की ओर से आए किशन कुमार, अशीष भादुला, रीता शर्मा, विवेक शर्मा, चेतन, रविंद्र, मोहित आदि डॉक्टरों की टीम ने कहा कि इस बदलते मौसम के कारण कुछ बीमारियां आसानी से लग जाती हैं। ऐसे में लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को अच्छे खानपान और पूर्ण नींद पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर अच्छे खानपान और नींद 7 से 8 घण्टे ली जाती है तो रोग कम होंगे।

Greater Noida दर्दनाक हादसा : मातम में बदली जन्म दिन की खुशियां, पानी के टब में डूबकर बच्ची की मौत

यह लोग रहे उपस्थित इस मौके पर आशुतोष श्रीवास्तव, सुशील मित्तल, अनिल सिंह, मुकेश झा, नीलम खन्ना, सुरेश गुप्ता, हेमंत और सोसाइटी के सकडों सदस्य उपस्थित रहे।

Greater Noida News : घर को नौकरानी के भरोसे छोड़ते हैं तो हो जाएं सावधान

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : घर को नौकरानी के भरोसे छोड़ते हैं तो हो जाएं सावधान

WhatsApp Image 2023 03 13 at 12.33.58 PM
Greater Noida News: Be careful if you leave the house in the hands of a maid
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2023 06:11 PM
bookmark
  Greater Noida News :  शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं ऐसी ही एक घटना ग्रेटर नोएडा स्थित ऐसोटेक सोसायटी में सामने आई है सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी के फ्लैट से 10 लाख के गहनों की चोरी हो गई। व्यापारी ने अपनी नौकरानी पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

Greater Noida News : डेल्टा 2 के पास भरा गंदा पानी, प्राधिकरण नहीं दे रहा समस्याओं पर ध्यान

Greater Noida News :

  नौकरानी पर लगाया चोरी का आरोप ग्रेटर नोएडा की ऐसोटेक सोसाइटी में व्यापारी मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ फ्लैट में रहते हैं। मुकेश के फ्लैट में सेक्स 10 लाख की कीमत के जेवर चोरी हो गई। मुकेश ने जब किसी कार्य के लिए तिजोरी खोली तो उसमें गहने गायब मिले। गहने गायब देखकर वह दंग रह गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मुकेश नहीं अपने फ्लैट पर काम करने वाली नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाया है। नौकरानी कुशीनगर की रहने वाली है। पुलिस का बयान पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस महिला नौकरानी की तलाश कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Emergency Landing : इंडिगो की फ्लाइट में मुसाफिर की मौत, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : डेल्टा 2 के पास भरा गंदा पानी, प्राधिकरण नहीं दे रहा समस्याओं पर ध्यान

WhatsApp Image 2023 03 13 at 11.45.37 AM
Greater Noida News : Dirty water filled near Delta 2, authority is not paying attention to the problems
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:03 PM
bookmark
  Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा सेक्टर डेल्टा 2 मैं प्राधिकरण के जल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में गंगाजल के लिए डाली गई पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज हो रही है। जिससे गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे पानी के वजह से मच्छर और अन्य कीट पतंगों का खतरा अधिक रहता है। जिससे नई नई बीमारियों के पैदा होने का खतरा बरकरार रहता है। दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्याओं को लेकर निवासियों में प्राधिकरण के खिलाफ रोष है।

Greater Noida News :

काफी दिनों से भरा हुआ है गंदा पानी ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर डेल्टा 2 के गेट नंबर 4 के पास पानी भरा हुआ है। यहां से गंगाजल की पाइप लाइन डाली गई थी। लीकेज होने की वजह से चारों तरफ गंदा पानी भरा हुआ है। प्राधिकरण का जल विभाग इस पर ध्यान ना देते हुए लापरवाही बरत रहा है। यह पानी काफी दिनों से ऐसे ही भरा हुआ है। गंदे पानी के भरे होने के कारण निवासियों को बीमारियों का डर सता रहा है।

Oscar 2023 : यहां देखिए पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

बदलते मौसम के साथ पैदा होंगी बीमारियां डेल्टा 2 के निवासियों ने बताया कि गेट नंबर 4 के पास काफी दिनों से गंदा पानी भरा हुआ है। बदलते मौसम के साथ गंदे पानी की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। पानी के ऊपर मच्छर मक्खी कीट पतंगे रहते हैं जिससे डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बरकरार रहता है। कई सेक्टरों में पीने का पानी गंदा आ रहा है जिसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राधिकरण भी मामले में ध्यान ना देते हुए बड़ी लापरवाही बरत रहा है। या फिर वह किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रहा है।

Oscar Award : नायडू समेत कई हस्तियों ने दी ‘आरआरआर’ टीम को बधाई