Site icon चेतना मंच

नोएडा मीडिया क्लब (Noida Media Club) पर फहराया तिरंगा

Noida:  नोएडा । अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav ) के अवसर पर 76वें स्वतंत्र दिवस  (Independent Day) पर नोएडा मीडिया क्लब (Noida Media Club)  के सदस्यों ने सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स (Ganga Shopping Complex) में शान के प्रतीक तिरंगे को हर्षोल्लास के बीच फहराया। इस अवसर पर पत्रकारों ने संकल्प लिया कि देश की समृद्धि से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देंगे। साथ ही सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।
इस अवसर पर चेतना मंच के संस्थापक संपादक आर.पी. रघुवंशी  (R.P. Raghuvanshi) ने बचपन की यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि याद करें गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली जाती थी। लेकिन यह परंपरा धीरे-धीरे लुप्त होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  (Prime minister) के आह्वान पर जिस तरह से अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav ) को मनाया गया उससे निश्चित तौर पर युवाओं को स्वतंत्रता दिवस के मायने समझ आए हैं। देशभक्ति की भावना हर युवा के दिल में होनी चाहिए। हमें इसी तरह के संस्कार अपनी अगली पीढिय़ों को देने है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल चौधरी, विनोद शर्मा, मोहम्मद आजाद, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर, राकेश त्यागी, मेहर सिंह अवाना, देवमणि शुक्ला, निरंकार सिंह, जे पी सिंह, रिंकू यादव, हरवीर चौहान, अश्विनी श्रीवास्तव, अंजना भागी, ईश्वर, इकबाल चौधरी, ए.के. लाल, दिनेश गौड़, नीलम भागी, दीपक  यादव, मनीष गुप्ता, आरबी यादव, सुमित, एस.के.सिंह, क्लब के केयर टेकर सुनील कुमार, नोएडा मीडिया क्लब के कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Exit mobile version