Singa Pandit Attack Case : किसके इशारे पर पुलिस बार बार बदल रही है थ्योरी Video

WhatsApp Image 2022 11 11 at 12.00.14 PM
Singa Pandit Attack Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Nov 2022 05:44 PM
bookmark
 रमाकांत पाण्डेय Singa Pandit Attack Case : ग्रेटर नोएडा। भाजपा नेता सिंगा पंडित पर हुए हमले की वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस ‘दो पाटों’ के बीच फंस गई है। अपनी किरकिरी से बचने के लिए पुलिस मीडिया के जरिये हर दिन अलग-अलग थ्योरी बता रही है। अब यह सवाल चर्चाओं में है कि पुलिस आखिर किसके इशारे पर बार-बार अपनी थ्योरी बदल रही है? बता दें कि गत 3 नवंबर को भाजपा नेता सिंगा पंडित एवं ग्रेटर नोएडा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें सिंगा पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस प्रकरण की गूंज जिले से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक सुनाई दी। लेकिन, 10 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है और अब तक सही और गलत को लेकर अभी भी उलझी हुई है।

Singa Pandit Attack Case :

इस मामले में भाजपा का एक गुट मामले के सही खुलासे की मांग को लेकर गौतमबुद्ध नगर से लेकर लखनऊ तक आवाज उठा रहा है। वहीं, पार्टी का एक खेमा मामले को दूसरी राह पर ले जाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहा है। पार्टी के ही दो धड़ों की खींचतान के बीच उलझी पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करे। यही वजह है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी घटना के 10 दिन बाद भी आजाद हैं। See Video भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। दो दिन पूर्व इस प्रकरण को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने एसीपी को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। इसी कड़ी में भाजपा नेता लोकमन प्रधान ने पंचायत एवं ज्ञापन देकर मामले के सही खुलासे की मांग की थी। लोकमन प्रधान ने कहा कि यदि पुलिस ने गलत ढंग से खुलासा किया तो वह इस मामले को लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक के पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला हो और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है, यह बेहद गंभीर है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के एक धड़े के दबाव में सिंगा पंडित पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस लीपापोती करने का षड्यंत्र रच रही है। लेकिन, जिस तरह से कुछ भाजपा नेता सच्चाई खोलने को लेकर मुखर हुए हैं, उससे पुलिस पूरी तरह से उलझ गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस सिंगा पंडित के मामले को सही खोलती है या फिर अपने पुराने ढर्रे पर चलते हुए मामले की लीपापोती कर अपनी पीठ थपथपाती है।

Baba Ramdev: बाबा रामदेव की 5 दवाओं के उत्पादन पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

अगली खबर पढ़ें

Noida News : पापी से पापी आत्मा को भी मुक्त करती है श्रीमद्भागवत कथा : चिन्मयानंद बापू

IMG 20221111 WA0003
Shrimad Bhagwat Katha going on in Ramlila Maidan of Maharishi Ashram Maharishi Nagar Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:34 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। महर्षि आश्रम महर्षी नगर नोएडा  के रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के  प्रथम दिवस में संत श्री चिन्मयानंद बापू जी ने कहा श्रीमद् भागवत कथा ही एकमात्र ऐसी कथा है इसके अंदर जीवित व्यक्ति के साथ साथ मरे हुए व्यक्ति को भी मुक्त करने का सामर्थ है। कोई भी व्यक्ति कितना भी पाप किया हो, जीवन भर कितनी भी गलत कार्यों में लिप्त रहा हो, ऐसे व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात यदि उसके नाम से श्रीमद भागवत कथा कर दी जाए तो वह भी मुक्त हो जाता है।

Noida News :

श्री बापू जी ने कहा की भागवत कथा के अंदर गोकर्ण धुंधकारी संवाद में हमें यही बताया गया कि जीवन भर धुंधकारी ने पाप किया और बाद में गोकर्ण ऋषि ने उनके नाम से श्रीमद् भागवत कथा का गान किया और वह मुक्त हुए। बापूजी ने कहा कि जहां पर भागवत कथा होती है वहां पर उस समय में सारे तीर्थ सारी नदियां सारे देवता विचरण करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा कल्पतरू की तरह है जिसकी शरण में बैठने पर हमारी सारी मनोकामनाएं भागवत कथा पूर्ण करती है। बापूजी ने कहा कि भागवत कथा में जो व्यक्ति जिस मनसा के साथ बैठता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। लेकिन व्यक्ति की भावना पवित्र हो और संसार के मंगल की कामना उसके मन में हो ऐसे व्यक्ति की मनोकामना भागवत कथा से पूर्ण होती है। इस कायर्क्रम मे विनीत श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, रामेन्द्र सचान, गिरीश  अग्निहोत्री, दया शंकर गुप्ता, राघवेन्द्र यादव, प्रमोद रागना, नरेन्दर सिंह, श्रीकांत ओझा अदि लोग मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida हिंडन पर जल्द बनेगा नया पुल, सीईओ ने की पहल

Gda1
Greater Noida  News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Nov 2022 04:33 PM
bookmark

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से नोएडा के सेक्टर 146 के बीच वाहनों की आवाजाही के लिए नए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण जल्द होने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने हिंडन मुहाने तक जाकर निर्माणाधीन पुल और एप्रोच रोड का जायजा लिया और किसानों से जमीन लेकर इसके निर्माण शीघ्र करने के लिए दोनों प्राधिकरणों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Greater Noida  News

दरअसल, परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए नोएडा के सेक्टर-146 से लेकर ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक के बीच नया वैकल्पिक मार्ग बन रहा है। सेतु निगम से हिंडन नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। किसानों से जमीन न मिल पाने के कारण एप्रोच रोड का निर्माण अटका हुआ है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन और प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव सहित प्राधिकरण के अन्य स्टाफ के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया। सीईओ ने हिंडन नदी पर बन रहे पुल को भी देखा। अब तक हुए निर्माण कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए इसकी गति बढ़ाने के निर्देश दिए। सीईओ ने इसी मसले पर बृहस्पतिवार शाम को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में दोनों प्राधिकरणों के अपने अधीनस्थ अधिकारियों व निर्माणकर्ता एजेंसी सेतु निगम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

सीईओ ने दोनों प्राधिकरण के अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर किसानों से बातचीत कर पुल और दोनों तरफ एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। इस वैकल्पिक मार्ग के बन जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से परी चौक होकर आने-जाने वाले वाहन का दबाव कम हो जाएगा। इससे परी चौक पर ट्रैफिक की समस्या कम हो जाएगी। वाहन चालक इस नए वैकल्पिक मार्ग के जरिए एलजी चौक होते हुए नोएडा के सेक्टर 146 आसानी तक आवाजाही कर सकेंगे। दोनों शहरों के बीच की दूरी और भी कम हो जाएगी।

वहीं, सीईओ ने हिंडन पुल का जायजा लेने के बाद औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक- 11 व स्मार्ट विलेज मायचा का भी जायजा लिया। औद्योगिक सेक्टर में अब तक हुए विकास कार्यों व जमीन आवंटन पर जानकारी प्राप्त की। मायचा में सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने और विकास कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जताई। गांव में चल रहे विकास कार्यों को इस माह के अंत तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ रितु माहेश्वरी ने 130 मीटर रोड पर डीएफसीसी की तरफ से बनाए जा रहे अंडरपास व अन्य कार्यों को भी देखा। धीमी गति से कार्य होने पर नाराजगी जाहिर की। 130 मीटर रोड पर वाहनों की आवाजाही की परेशानी को देखते हुए सीईओ ने डीएफसीसी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी निर्माण कार्य को पूरा कराने में ढिलाई बरतने पर डीएफसीसी पर 10 लाख रुपये की पेनल्टी लगा जा चुकी है।

यह भी पढ़े -

Greater Noida बकाया भुगतान न देने वाले बकाएदारों पर GDA अब कसेगा शिकंजा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।