Greater Noida: अब एफओबी खुद से बनाएगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Greater Noida: अब एफओबी खुद से बनाएगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Dec 2021 11:53 AM
bookmark

ग्रेटर नोएडा। ।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण(Greater Noida Authority) ने तय किया है कि अब शहर में जहां भी जरूरत होगी वहां एफओबी (Foot Over Bridge)) खुद से बनाएगा। बीओटी के आधार पर एफओबी बनाने में कंपनियों के रुचि न लेने पर प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने यह फैसला किया है। सीईओ ने नए एफओबी बनाने के लिए जगह चिंहित करने के निर्देश दे दिए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक कंसलटेंट एजेंसी राइट्स (traffic consultant agency rights)के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तीन जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया। ये तीनों जगह हैं कलेक्ट्रेट के सामने सूरजपुर-कासना रोड पर, जगत फॉर्म और ईशान इंस्टीट्यूट के पास और कैलाश अस्पताल के सामने। प्राधिकरण इन तीनों फुटओवर ब्रिज को बीओटी (बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर) के आधार पर बनवाना चाह रहा था। इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी निकाले गए, लेकिन बीओटी के आधार पर एफओबी बनाने के लिए कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद प्राधिकरण ने इन तीनों एफओबी को खुद से बनाने का फैसला किया। इनके टेंडर निकाल दिए हैं। इन तीनों एफओबी को बनवाने में करीब 4.70 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। इसे बनाने वाली कंपनी के चयन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर निर्माण शुरू कराने की तैयारी है। सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि जहां भी जरूरत हो वहां पर फुटओवर ब्रिज खुद से बनाएं। उन्होंने नए फुटओवर ब्रिजों के लिए जगह चिंहित करने को कहा है, ताकि लोगों को तेज रफ्तार वाहनों के बीच सडक़ को पैदल पार न करना पड़े। सीईओ के निर्देश पर महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने सभी वर्क सर्किल को कार्यालय आदेश जारी कर शीघ्र सर्वे कर जगह चिंहत करने को कहा है। एफओबी की जगह तय कर प्राधिकरण उन्हें खुद से बनाएगा। एके अरोड़ा ने बताया कि सभी एफओबी में दिव्यांगों, गर्भवती महिलांओं व बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट/स्केलेटर की भी सुविधा रहेगी।

अगली खबर पढ़ें

Noida News: प्राधिकरण के ड्राफ्ट का इंतजार उसके बाद किसान करेंगे फैसला

locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:37 PM
bookmark

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को अब प्राधिकरण के ड्राफ्ट का इंतजार है। उसके बाद ही किसान आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला लेंगे। आज भी किसानों का धरना पूरे जोश के साथ जारी रहा। किसानों ने बताया कि प्राधिकरण के साथ भारतीय किसान परिषद के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद जिन मुददों पर सहमति बनी है उसका ड्राफ्ट आज प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के सामने रखेंगे। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। उधर 12 किसान अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

गौरतलब है कि 81 गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर 4 माह से धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन कर रहे हैं। किसानों ने तमाम गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन का मार्ग अपनाया है। इसके बावजूद नोएडा प्राधिकरण किसानों की मांग को पूरा नहीं कर पा रहा है।

भारतीय किसान परिषद के संरक्षक सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसानों के मुद्दों को लेकर कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन वार्ता में कुछ और तथा कागजों में कुछ और प्राधिकरण के अधिकारी दिखाते हैं। कल भी प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत हुई है, अब देखना यह है कि आज किसानों के बीच प्राधिकरण के अधिकारी क्या ड्राफ्ट रखते हैं। उसी के बाद आंदोलन के मुददे पर फैसला होगा। अगर किसानों की मांगें मान ली गयी तो धरना समाप्त किया जाएगा। नहीं तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

वही खबर लिखे जाने तक अस्पताल में सुखबीर खलीफा, अशोक चौहान, विनोद चौहान, भारत भाटी, संजय चौहान, रमेश शर्मा, कृष्ण चौहान, विक्रम सिंह, नकुल नागर जिला अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि आज डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं।

उधर धरनास्थल पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच चुके थे। किसानों के बीच में समाजवादी पार्टी के नेता सुनील चौधरी, सुरेन्द्र प्रधान, गौतम अवाना, योगेश भाटी, कुंवरपाल प्रधान, रणवीर लोहिया, मुंदर यादव, पुष्पेन्द्र यादव, अशोक प्रधान, उदल यादव आदि मौजूद थे।

अगली खबर पढ़ें

Noida:युवा सम्मेलन की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता: रामनिवास

IMG 20211229 WA0043
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2021 05:44 PM
bookmark

नोएडा । भाजपा कार्यालय सेक्टर-116 नोएडा पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देशन पर भाजयुमो नोएडा महानगर अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में नोएडा महानगर की बैठक आगामी कार्यक्रम युवा सम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित की गयी। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री चंदगीराम यादव ने कार्यकर्ताओं से घर घर सम्पर्क करके अधिक से अधिक युवाओं को युवा सम्मेलन में आमंत्रित करने का आग्रह किया। भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अचिन गौतम ने कार्यकर्ताओं से युवाओं तक मोदी जी एवं योगी जी की योजनाओं को पहुचाने का वृत दिलाया।

जिला कार्यकारिणी को अपने सम्बोधन में रामनिवास यादव ने युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं से सम्पर्क करके युवा सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज प्रधान मोहित शर्मा अर्पित मिश्रा विपुल शर्मा नरेंद्र जोशी नवीन मिश्रा सत्यम सिंह रितेश वर्मा प्रशांत शर्मा श्रवण गौतम साधना शर्मा प्रवीण चौहान संजय चौधरी कपिल धारीवाल मोनू जोगी राहुल शर्मा आकाश शर्मा अंकिता अवाना साहिल राठी प्रदीप मुखिया कपिल यादव  वरुण यादव कपिल शर्मा नवीन कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|