UP Elections 2022: दादरी। दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा है कि वह क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। कोई भी सिरफिरा दादरी (Dadri Seat) की जनता के स्वाभिमान को ललकारने की गलती ना करे। इस बार दादरी में चुनाव (Dadri Election) शराब व पैसे के बल पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर हो रहा है।
आज सुबह अपने फ़ेसबुक लाइव प्रसारण में सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Rajkumar Bhati) ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ माह पूर्व घोषणा की थी कि कुछ औद्योगिक इकाईयों ने कंपनी के बाहर बोर्ड लगा रखे हैं कि उनके यहां 200 किलोमीटर दूर रहने वाले व्यक्ति को ही नौकरी दी जाएगी। ऐसे उद्यमियों के खिलाफ वह विधायक बनते ही कदम उठायेंगे और बोर्ड उखाड़कर फेंक देंगे तथा स्थानीय नौजवानों को रोजगार दिलायेंगे।
UP Elections 2022 और जब टिकट कटने पर फूट फूटकर रोने लगे ये भाजपा नेता
भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा कि उनके इस बयान को लेकर कुछ तथाकथित भाजपा समर्थित उद्यमियों ने घोषणा की है कि वह सपा प्रत्याशी को हराने का काम करेंगे। भाटी ने कहा कि इन भाजपा समर्थित उद्यमियों ने नोएडा (Noida News) में बैठकर दादरी (Dadri) की जनता का अपमान किया है और खुले तौर पर धमकी दी है। भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी व्यापारी व उद्यमी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। देश का 80 फीसदी उद्यमी ईमानदार व देशप्रेमी है। जबकि 10 फीसदी ऐसे उद्यमी हैं जो भाजपा के हिमायती तथा बेईमान हैं जो किसी भी आपदा के समय सिर्फ लाभ उठाने की नियत से काम करते हैं।
भाटी ने कहा कि उन्होंने कई वर्षों से दादरी क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान के लिए संघर्ष किया है। कोई भी सिरफिरा दादरी की जनता के स्वाभिमान को को ललकारने की गलती ना करें। भाजपा समर्थित चंद उद्यमियों व भाजपा नेताओं ने पांच सालों तक केवल अवैध पैसा कमाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित ऐसे उद्यमियों की धौंस का दादरी की जनता चुनाव (UP Election) में जरूर जवाब देगी।