Political News : लेखपाल के लिए कराई जा रही पीटी परीक्षा समाप्त की जाए : संजय सिंह

Sanjay singh
PT examination being conducted for accountants should be abolished: Sanjay Singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:11 PM
bookmark
Noida : नोएडा। लेखपाल बनने से पूर्व उनकी योग्यता का निर्धारण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही पीटी परीक्षा को समाप्त किया जाए। यह मांग की राज्यसभा सांसद तथा आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने। वे सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

Political News :

संजय सिंह ने कहा कि 37 लाख बच्चे इस वर्ष टीटी की परीक्षा दे रहे हैं। बच्चों के सेंटर 400-500 किलोमीटर दूर रखे गए हैं, जिसके कारण ट्रेनों, बसों तथा अन्य साधनों में बच्चे किसी तरह भूसे की तरह भरकर परीक्षा देने जा रहे थे। यही कारण है कि 12 लाख बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रदेश की योगी सरकार इन बच्चों की जिम्मेदारी लेगी। उन्होंने कहा कि यदि इनमें से कई लाख बच्चे परीक्षा पास कर लें तो क्या सरकार उनको नौकरी देने की गारंटी लेगी।

Political News :

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष लाखों बच्चों ने टीईटी की परीक्षा दी थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ 9000 ही पद निकाले। उन्होंने कहा कि परीक्षा के नाम पर सरकार बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि जब सांसद, विधायक और मंत्री के लिए योग्यता की कोई परीक्षा नहीं है तो लेखपाल जैसी नौकरी के लिए पढ़े लिखे नौजवानों को इतनी मुसीबत में डालकर परीक्षा ली जाती है। उन्होंने कहा कि वे नोएडा में हो रहे इस परीक्षा को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकारी स्कूल में 5 बच्चे घायल हो गए। सरकारी स्कूलों की हालत बहुत ही चिंताजनक है। योगी सरकार को इस व्यवस्था से शर्म आनी चाहिए। पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, यूथ विंग के पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : दनकौर पहुंची लखनऊ से चली तिरंगा यात्रा

Dankaur e1665921651531
The tricolor journey from Lucknow reached Dankaur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:58 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। अखंड भारत की अखंडता के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा के आज दनकौर कस्बे में पहुंचने पर स्वागत किया गया। यात्रा को दनकौर कस्बे के मुख्य बाजार में घुमाया गया। अखंड भारत की अखंडता तिरंगा यात्रा का शुभारंभ लखनऊ के हजरतगंज से शुरू हुई, जो 21 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर संपन्न होगी। यात्रा के संयोजक पूर्णेन्दु मित्र के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज दनकौर कस्बे में पहुंची। संगठन के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Greater Noida News :

सतेंद्र नागर ने बताया आजादी के 75वें वर्ष में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने के लिए सहयोगियों के साथ दो अक्टूबर को लखनऊ के हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू की गई थी। इस यात्रा को कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी, मंडल महामंत्री राजेंद्र योगी, मंडल महामंत्री अमित नागर, मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, सभासद चौहान, सभासद नरेंद्र नागर, चिकित्सक मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, संदीप भट्ट, सुरेश रावत, गजेंद्र वाल्मीकि, सेक्टर संयोजक अतुल मित्तल और गौरव नागर एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : ‘हर घर सीवर कनेक्शन’ के लिए गांव में शिविर लगा रहा ग्रेनो प्राधिकरण

Greno e1665920025158
Greno authority is setting up camp in the village for 'every house sewer connection'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:54 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गांव को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए प्राधिकरण ने ‘हर घर सीवर कनेक्शन’ अभियान शुरू किया है। अब ग्रामीणों को सीवर कनेक्शन के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। प्राधिकरण की टीम सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक गांवों में शिविर लगा रही है।

Greater Noida News :

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सीवर विभाग ने ग्रेटर नोएडा के गांवों के सभी घरों को सीवर लाइन से जोड़ने के लिए ‘हर घर सीवर कनेक्शन’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक एच्छर, जैतपुर, बिरौंडा और साकीपुर में सीवर कनेक्शन शिविर लगाये जा चुके हैं। प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट व जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने बताया कि सोमवार को बिरौंडी चक्रसेनपुर और तुगलपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को बिरौंडी ताजपुर व हल्दौना, 19 को डाबरा और गुर्जरपुर, 20 को डाढ़ा और रामपुर जागीर, 21 को ब्रह्मपुर गजरौला व सूरजपुर, 22 को जुनपत व मलकपुर, 25 को घोड़ी बछेड़ा व मुबारकपुर, 27 को कयामपुर व लखनावली, 28 को बेगमपुर व खानपुर, 29 अक्टूबर को मथुरापुर व सुथियाना, 31 अक्टूबर को हबीबपुर व रायपुर बांगर, 01 नवंबर को हल्दौनी व सिरसा, 02 नवंबर को जलपुरा व नवादा, 03 को फतेहपुर रामपुर व कुलेसरा, 04 को चुहड़पुर खादर व सादोपुर और 05 नवंबर को नामोली में शिविर लगाए जाएंगे। ज्यादातर शिविर इन गांव के सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे।

Greater Noida News :

उन्होंने बताया कि गांवों में शिविर के आयोजन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग से जुड़ी संस्थाएं एआईआईएलएसजी और फीडबैक फाउंडेशन की टीम ग्रामीणों को मौके पर जागरूक करती है। टीम ग्रामीणों को सीवर कनेक्शन के आवेदन पत्र उपलब्ध कराती है। उस आवेदन पत्र को भरकर साक्ष्यों के साथ शिविर में आकर जमा करना होता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी ग्रामीणों से सीवर कनेक्शन प्राप्त कर ग्रेटर नोएडा को और अधिक स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।