Thursday, 25 April 2024

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में टेबल मैनर्स के बारे में बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (GD Goenka Public school) में टेबल मैनर्स…

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में टेबल मैनर्स के बारे में बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (GD Goenka Public school) में टेबल मैनर्स के बारे में बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला एक निजी होटल के द्वारा आयोजित की गयी। कार्यशाला के लिए विकास गुप्ता ने छात्रों को टेबल पर खाने के तरीकों के बारे में बताया। साथ ही उनका उपयोग कैसे करना है वह भी बताया। बच्चों को टेबल पर बैठने के तरीके बताये और ये भी समझाया कि उन्हें टेबल पर हमेशा पीठ सीधा करके बैठना चाहिए। इसके अलावा पैरों को हिलाने या हाथों को दूसरे की जगह पर न रखने का कायदा सिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेनू सहगल छात्रों को अच्छी आदतें सीखने के लिए प्रेरित किया।

Related Post