Noida News : सेक्टर की समस्याओं को लेकर फोनरवा ने की प्राधिकरण के अफसरों संग बैठक

Noida News :
इस बैठक में 30 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ज्यादातर पदाधिकारियों ने सेक्टरों में एंक्रोचमेंट, पेड़ों में कीड़े लगना तथा पेड़ो की प्रूनिंग, पार्कों में नए झूले लगाने, बारातघर के निर्माण तथा सेक्टरों में विकास के कार्य धीमी गति से होने की शिकायत की।Noida News : नवरत्न फाउंडेशन का वार्षिक सम्मान समारोह 14 मई को
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के जैन, पवन यादव, रामेश्वर यादव, राजीव शर्मा, पवन गोयल, प्रदीप मिश्रा, सुशील यादव, प्रदीप वोहरा, एम.पी बर्थवाल, एल.ओ.पी करन, श्याम सुंदर, सुमित कुमार, प्रताप विश्नोई, आनंद चौहान, एल.पी शर्मा, अजय देशवाल, टी.एस अरोरा, अशोक खन्ना, वी. एस नेगी, संजय कुमार गुप्ता, जी पी शर्मा, आर.के.जोशी, उमेश कुमार, अशोक शर्मा, अमित चौहान,जंतर सिंह, यू.डी पांडे, एम.पी.शर्मा, संदीप अरोरा, सी.पी श्रीवास्तव, जगपाल, संजीव कुमार सिंह, के.पी सिंह अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।Bengaluru : समोसे बेचकर कमा रहा 12 लाख प्रतिदिन यह कपल
अगली खबर पढ़ें
Noida News :
इस बैठक में 30 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ज्यादातर पदाधिकारियों ने सेक्टरों में एंक्रोचमेंट, पेड़ों में कीड़े लगना तथा पेड़ो की प्रूनिंग, पार्कों में नए झूले लगाने, बारातघर के निर्माण तथा सेक्टरों में विकास के कार्य धीमी गति से होने की शिकायत की।Noida News : नवरत्न फाउंडेशन का वार्षिक सम्मान समारोह 14 मई को
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के जैन, पवन यादव, रामेश्वर यादव, राजीव शर्मा, पवन गोयल, प्रदीप मिश्रा, सुशील यादव, प्रदीप वोहरा, एम.पी बर्थवाल, एल.ओ.पी करन, श्याम सुंदर, सुमित कुमार, प्रताप विश्नोई, आनंद चौहान, एल.पी शर्मा, अजय देशवाल, टी.एस अरोरा, अशोक खन्ना, वी. एस नेगी, संजय कुमार गुप्ता, जी पी शर्मा, आर.के.जोशी, उमेश कुमार, अशोक शर्मा, अमित चौहान,जंतर सिंह, यू.डी पांडे, एम.पी.शर्मा, संदीप अरोरा, सी.पी श्रीवास्तव, जगपाल, संजीव कुमार सिंह, के.पी सिंह अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।Bengaluru : समोसे बेचकर कमा रहा 12 लाख प्रतिदिन यह कपल
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







