Site icon चेतना मंच

Yamuna Expressway : आज से लागू होंगी बढ़ी टोल दरें : महंगा हो जाएगा यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर बुधवार रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो गईं। यमुना प्राधिकरण ने 24 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक (Board Meeting) में टोल बढ़ोतरी (Toll Hike) के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए प्रति किमी 10 पैसे से लेकर एक रुपये 55 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यमुना एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन लगभग 30 हजार वाहन गुजरते हैं।

नई टोल दरों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाले कार चालकों से पहले 415 रुपये टोल वसूला जाता था, अब इसमें 15 रुपये बढ़ोतरी हो गई है। ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए कार से अब 430 रुपये टोल शुल्क लिया जाएगा। वहीं मथुरा के लिए 285 रुपये व अलीगढ़ के लिए 125 रुपये टोल शुल्क लगेगा। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से जेवर इंटरचेंज की दूरी 36 किमी है। 10 पैसे प्रति किमी के हिसाब से यहां टोल दरों में 3.6 रुपये की बढ़ोतरी होनी थी, लेकिन 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

टोल दर रुपये प्रति किमी में: दो पहिया, ट्रैक्टर, तिपहिया की टोल दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जबकि कार, जीप, और हल्के वाहनों के लिए अब 2.50 की जगह अब 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लगेगा। इसके अलावा हल्के व्यावसायिक वाहनों को 3.90 की जगह 4.15 रुपये प्रतिकिलोमीटर की दर से टोल देना होगा। जबकि बस, ट्रक के लिए 7.90 की जगह 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लगेगा। तीन से 6 पहिया वाहनों के लिए 12.05 की जगह अब 12.90 रुपये की दर से टोल की वसूली होगी।

जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि यमुना प्राधिकरण से टोल दरों में बढ़ोतरी का पत्र मिलने के बाद इसे सिस्टम में अपडेट कराया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग से टोल वसूली की व्यवस्था है। सिस्टम अपडेट होते ही नई टोल दर से शुल्क कटने लगेगा।

Exit mobile version