Thursday, 25 April 2024

Ghaziabad News : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तुत किए देशभक्ति के तराने

Ghaziabad News : सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस उत्साह व उमंग से मनाया गया। इस अवसर पर…

Ghaziabad News : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तुत किए देशभक्ति के तराने

Ghaziabad News : सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस उत्साह व उमंग से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने संविधान रक्षा की शपथ ली। चौथी और पांचवी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा दिल को छू लेने वाले देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ऑर्केस्ट्रा पर आधारित भजन की धुन आकर्षण का केंद्र रही। समूह गान में बच्चों ने देश की विविधता, सौहार्द व वीरों की शौर्य गाथा “हम भारत के रहने वाले भेदभाव ना जाने, जाति धर्म को छोड़ कर सारे आगे बढ़ना जाने” का खूबसूरती से बखान किया।

Ghaziabad News :

नेहरू नगर स्थित शाखा में देशभक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल की निदेशक प्राचार्य, डॉ. माला कपूर ने कहा कि हम सभी देशवासियों को भारत का नागरिक होने पर गर्व है। हमारा संविधान हमें समान नागरिकता अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए संघर्ष और दी गई प्राणों की आहुति की बदौलत ही हमें पूर्ण स्वराज हासिल हुआ। डॉ. कपूर ने बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनने व संविधान की रक्षा की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर नेहरू नगर एवं कवि नगर शाखा की प्रधानाध्यापिका उमा नवानी के अलावा मंजु कौशिक, मीनाक्षी शर्मा, शिखा शर्मा, एकता कोहली, अनुज शर्मा आदि उपस्थित थे।

कवि नगर शाखा में भी बच्चों ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र, देश व संविधान को समर्पित आकर्षक प्रस्तुतियां पेश कीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तन, मन और धन से बढ़कर जन, गन, मन का मंत्र दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सोनिया सेहरा व आलोक यात्री भी उपस्थित थे।

Abdu Rozic: 3 फ़ीट के अब्दु रोज़िक का बढ़ा स्टारडम, अब बिग ब्रदर UK में दिखेंगे !

Related Post