जय श्रीराम सुनकर भड़कीं ABES इंजीनियरिंग कॉलेज की टीचर, छात्र को मंच पर किया अपमानित

Out e1697869180575
Gaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Oct 2023 05:34 PM
bookmark
Gaziabad News : गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका ने जय श्री राम का अभिवादन स्वीकार करने पर छात्र को अपमानित करके मंच से आउट कहकर नीचे उतार दिया। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और हिंदू रक्षा दल के पिंकी तोमर ने इस मामले में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासन को चेतावनी देते हुए प्रदर्शन की धमकी दी है और शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।

क्या था पूरा मामला

https://twitter.com/i/status/1715622299322454087     वीडियो में दिख रहा है कि छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर है और हाल में जय श्री राम की आवाज आती है और छात्र जय श्री राम का अभिवादन लेता है और जय श्री राम बोलता है... तभी टीचर तिलमिला कर उस पर भड़क जाती है और उसे आउट करते हुए मंच से उतार देती है। जानकारी के मुताबिक इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है लेकिन मामला सोशल मीडिया में आने पर तूल पकड़ रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ संजय सिंह ने इस बाबत जांच करके शिक्षिका के आरोपी पाए जाने पर कार्यवाही करने की बात कही है और छात्र के खिलाफ किसी भी कार्यवाही से इनकार किया है। Gaziabad News

इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम का उत्सव था

उल्लेखनीय है गाजियाबाद के अबेस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था तभी दर्शक दीर्घा में से किसी ने जय श्री राम बोला, छात्र ने भी मंच से अभिवादन स्वीकार करते हुए जय श्री राम बोल... मंच पर जय श्री राम सुनता देख शिक्षिका ममता गौतम भड़क गई और बच्चे को बुरी तरह से आउट करते हुए मंच से उतार दिया। उन्होंने छात्र को 'आउट' बोलकर मंच पर ही अपमानित करना शुरू कर दिया।

हिंदू रक्षा की दल के पिंकी तोमर ने इंजीनियरिंग कॉलेज की शिक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी 

अध्यापिका ममता गौतम का साथ उनकी साथी अध्यापिका स्वाति शर्मा ने दिया और उन्होंने छात्र द्वारा 'जय श्रीराम' बोलने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे मंच से नीचे उतार दिया। कार्यक्रम के दौरान दूसरी शिक्षिका ने भी ममता गौतम का ही साथ दिया। मामला तूल पकड़ने पर हिंदू रक्षा की दल के पिंकी तोमर ने इंजीनियरिंग कॉलेज की शिक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है और सनातन धर्म के खिलाफ जय श्री राम जैसे मर्यादित शब्द बोलने पर शिक्षिका द्वारा छात्र के अपमान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रस्तुति मीना कौशिक

ग्रेटर नोएडा लाइव : इंटरनेट के ‘अंडरवर्ल्ड’ पर दिखाई जा रही निठारी कांड जैसी हैवानियत

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

प्रधानमंत्री से मिलकर दिल बाग बाग हो गया: अजय शर्मा

16 8 e1697808793102
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:53 AM
bookmark
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर दिल बाग बाग हो गया। बहुत खुशी और उत्साह के साथ यह उद्गार गाजियाबाद के पूर्व महानगर अध्यक्ष और भाजपा के लोकप्रिय युवा नेता अजय शर्मा ने व्यक्त किए हैं, जो शामली के भाजपा के प्रभारी भी हैं।

 प्रधानमंत्री के साथ अपनी फोटो की एफबी पर की शेयर

अजय शर्मा ने अपने एफबी मित्रों को प्रधानमंत्री के साथ फोटो डालकर अपने विचार व्यक्त किए हैं और प्रधानमंत्री के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है इसपर उन्होंने चेतना मंच की प्रतिनिधि से विशेष बातचीत भी की। Ghaziabad News

प्रधानमंत्री महान शख्सियत हैं

प्रधानमंत्री महान शख्सियत हैं और प्रधानमंत्री जी के कार्यों और व्यक्तित्व के कारण भारत विश्व भर में एक खास मुकाम हासिल कर रहा है। प्रधानमंत्री जी का गाजियाबाद साहिबाबाद में आगमन हम लोगों के लिए बहुत ही सौभाग्य का विषय है और उन्होंने हमें विश्व की सबसे हाई स्पीड वाली रैपिडेक्स ट्रेन का तोहफा दिया है। आज हमारे लिए यह स्वर्णिम ऐतिहासिक दिन है। और इससे उत्तर प्रदेश और भारत का विकास तेज गति से दौड़ेगा।

मैं प्रधानमंत्री से आज पांचवीं बार मिला

अजय शर्मा ने बताया कि मैं आज प्रधानमंत्री जी से पांचवीं बार मिला हूं। एक-एक शब्द एक-एक लम्हा मेरे मस्तिष्क में वैसे ही कैद है। उनकी कर्म शक्ति मुझे भाजपा में काम करने का उत्साह देती है और व्यक्तिगत रूप से भी प्रधानमंत्री जी का व्यक्तित्व और कर्म शक्ति हम सबके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

कौन है अजय शर्मा?

अजय शर्मा भाजपा के युवा नेता हैं और गाजियाबाद महानगर भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आजकल शामली की प्रभारी भी है। अजय शर्मा अपने मेहनत और अपने व्यवहार के कारण भाजपा में लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने अपने मेहनत और संघर्ष के बल पर अपना खास मुकाम बनाया है। और भारतीय जनता पार्टी में गाजियाबाद में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। अजय शर्मा विधायक के उम्मीदवार भी रह चुके हैं। प्रस्तुति मीना कौशिक

एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों का हमला, मारपीट के बाद तोड़ दी वैन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बृज विहार में किया गया महिला संघ द्वारा माता की चौकी का भावपूर्ण आयोजन

12 7 e1697801191616
Shardiya Navratri Day 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:49 AM
bookmark
Shardiya Navratri Day 6 : नवरात्रि के अवसर पर बृज विहार में महिला संघ द्वारा माता की चौकी का भव्य और सुंदर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माता के भजन कीर्तन और नृत्य के साथ देवी माता के नौ रूपों की आराधना की गई। और महिलाओं ने स्वयं देवी मां की पूजा आराधना के साथ देवी मां का आशीर्वाद पाने के लिए भक्ति से शराबोर होकर माता की चौकी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महिला संघ ने किया सामूहिक रूप से माता की चौकी का आयोजन

बृज विहार में महिला समाज की हेमलता पंथरी, दीप्ति, ऊषा, पूनम, अनुपम नेहा रावत की भागीदारी में क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने माता की चौकी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

फल-फूल, प्रसाद, श्रृंगार का सामान भेंट कर लिया मां का आशीर्वाद

सभी महिलाओं ने देवी माता को प्रसन्न करने के लिए माता के श्रृंगार का सामान फल फूल मेवा चुनरी भेंट की। और सभी के जनकल्याण के लिए भजन कीर्तन से मन को प्रसन्न कर माता का आशीर्वाद लिया।Shardiya Navratri Day 6

भक्ति से किया माता की चौकी का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन भक्ति के रस में सराबोर मां के भजन कीर्तन के साथ किया गया। हेमलता पंथरी ने कहा कि महिला समाज द्वारा सामूहिक रूप से मिलकर हम माता की चौकी रखते हैं, और माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है माता का वंदन अभिनंदन और पूजन किया जाता है। धूप दीप प्रसाद मेवा के साथ हम उनका पूजन करके मां का आशीर्वाद लेते हैं। Shardiya Navratri Day 6

माता की प्रेरणा से महिलाओं को भी अपना दायित्व निभाने की जरूरत

हेमलता ने कहा कि भारत में महिला को देवी की तरह से पूजा जाता है इसलिए महिला समाज को व देवी माता की प्रेरणा से युवा पीढ़ी को मां के नौ रूपों की तरह अपने बच्चों को मर्यादा,आत्मनिर्भरता और कर्मठता का आदर्श सिखाएं। देवी मां के भाव रूपों से प्रेरणा लेकर महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में अपना दायित्व निभाना चाहिए।

प्रस्तुति मीना कौशिक

एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों का हमला, मारपीट के बाद तोड़ दी वैन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।