Ghaziabad News : गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट थाना नंदग्राम अंतर्गत पुलिस को शादियों के मौसम में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है । 18 नवंबर को रोहित चौधरी के घर 22 लाख की बड़ी चोरी हो गई थी जिसमे लाइसेंसी रिवाल्वर और 56 इंच की एलईडी सहित लाखों के गहने चुरा लिया गए थे । घटना के 11 दिन बाद पुलिस ने घटना का अनावरण कर चोरों के सरगना उमेश छोटू सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 15 लाख 27 हजार रूपए नकद, दो लाइसेंस रिवाल्वर और 140 ग्राम सोने के जेवरात और 56 इंच का एलईडी बरामद किया है।
चोरों का सरगना उमेश और छोटू समेत 6 चोर गिरफ्तार
पुलिस ने सरगना उमेश और छोटू सहित अभियुक्तों को गाजियाबाद के हनुमान मंदिर के पास चोरी का माल बंटवारे के दौरान गिरफ्तार किया ।
घूमते घूमते अकेले बंद पड़े घरों की करते थे रेकी…
नंद ग्राम पुलिस ने की चोरों के कब्जे से 15 लाख नकद 18 तोला सोना,दो लाइसेंसी रिवाल्वर,56 इंच एलइडी बरामद की
Ghaziabad News In Hindi
चोरों का सरगना उमेश और छोटू अपने 6 साथियों के साथ शराब पीकर देर रात तक आसपास के क्षेत्र में घूमता था और अकेले बंद पड़े घरों की रेकी कर ये चोरी की घटना को अंजाम देते थे और उन्होंने ही रोहित चौधरी के घर भी, बंद घर देख कर रेकी करके चोरी को अंजाम दिया था। पकड़े गए उमेश छोटू और उसके अन्य साथी लोकल है वह थाना लिंक रोड नंदग्राम के रहने वाले हैं और दो अन्य साथी बरेली और अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
नशे के आदि होकर इधर-उधर घूम कर रेकी करके अपनी मौज मस्ती के लिए यह है चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में माहिर थे । थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 18 नवंबर को हमें थाना आनंद ग्राम क्षेत्र में वादी रोहित चौधरी द्वारा बंद घर में चोरी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें 22 लाख रुपए नगद, लाखों के सोने के जेवरात, दो लाइसेंसी रिवाल्वर, 56 इंच का एलइडी सामान की चोरी की वारदात दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चोरी की छानबीन के लिए टीमे गठित कर दी थी और उन टीमो ने सीसीटीवी फुटेज मैन्युअल पूछताछ और तमाम प्रयासो से 11 दिन बाद घटना का अनावरण कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद हनुमान मंदिर के पास जब यह समान बंटवारे को लेकर इकट्ठा हुए तो पुलिस ने इन सभी को दबोच लिया ।
शराब पीकर मौज मस्ती के लिए करते थे चोरी..
निपुण अग्रवाल ने बताया इस चोरों का सरगना उमेश है जो आठवीं क्लास तक पढ़ा है और बाकी पकड़े गए इसके साथी भी कक्षा 2 या 3 क्लास तक पढ़े हैं और यह अपने शराब, मौज मस्ती,घूमने फिरने के शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया इन पर पहले से भी विभिन्न धाराओं में छह-सात मुकदमे दर्ज हैं।