Saturday, 20 April 2024

Astrology: विवाह के लिए 15 अप्रैल का करना होगा इंतजार

Ghaziabad: गाजियाबादः 24 फरवरी को गुरु अस्त हो रहे हैं। गुरू 18 मार्च तक अस्त रहेंगे। 14 अप्रैल तक सूर्य…

Astrology: विवाह के लिए 15 अप्रैल का करना होगा इंतजार

Ghaziabad: गाजियाबादः 24 फरवरी को गुरु अस्त हो रहे हैं। गुरू 18 मार्च तक अस्त रहेंगे। 14 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेंगे। इसके चलते अब विवाह पर ब्रेक लग जाएगा। विवाह समारोह के लिए 15 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि 23 फरवरी से 18 मार्च तक सूर्य अस्त रहेंगे। इस कारण वैवाहिक कार्य नहीं हो सकते। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेंगे। जब सूर्य धनु या मीन राशि में गोचर करते हैं तो इस अवधि को खरमास कहा जाता है। खरमास में भी विवाी करना शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार वैवाहिक जीवन में गुरु एवं शुक्र का विशेष महत्व है। जन्मपत्री में गुरु या शुक्र निर्बल होने से गृहस्थ जीवन में दिक्कते पैदा होती हैं। इसी कारण गुरू या शुक्र के अस्त होने पर विवाह कार्य नहीं होते हैं। साधारण भाषा में गुरू या शुक्र के अस्त होने को तारा डूबना भी कहा जाता है।

आचार्य दीपक तेजस्वी के अनुसार अब वैवाहिक कार्य 15 अप्रैल से शुरू होंगे। अप्रैल से जुलाई तक कुल 36 विवाह मुहूर्त हैं। अप्रैल माह में 15, 16, 19, 20, 21 22, 23, 24 27 अप्रैल विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। वहीं मई में 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 16, 18, 20, 21, 26, 27 व 31 मई, जून माह में 1, 6, 8, 10, 11, 13, 20, 21, 22, 23, 24 जून तथा जुलाई माह में 3, 4, 5, 6, 7, 8 व 9 जुलाई विवाह के लिए शुभ रहेंगे। इसके पश्चात देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा जिससे 4 माह के लिए वैवाहिक कार्य वर्जित हो जाएंगे। देव उठानी एकादशी पर भगवान विष्णु के योग निंद्रा से जागने पर ही वैवाहिक व अन्य मांगलिक कार्य शुरू होंगे।

Related Post