उत्तर प्रदेश सरकार का महिलाओं को तोहफा,गाजियाबाद के हर जोन में फाइव स्टार की तर्ज पर बनेंगे पिंक शौचालय

कहां-कहां बनेंगे पिंक एवं आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय..Ghaziabad Pink Tiolets
वसुंधरा में वैशाली सेक्टर 1 में बनाया जाएगा पिंक शौचालय... वसुंधरा जोन में वैशाली सेक्टर 1 में पिंक शौचालय और इसी जोन में दो दो सार्वजनिक शौचालय खोले जाने के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं । विभाग द्वारा वैशाली सेक्टर एक में सन वैली स्कूल के आसपास पिंक शौचालय खोलने की रिपोर्ट दी गई है। कवि नगर जोन में लाल कुआं के पास बनेगा पिंक शौचालय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कवि नगर जोन में लाल कुआं छपरौला के पास पिंक शौचालय और इसी जोन में दो आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय खोले जाने की रिपोर्ट दी गई है। मोहन नगर जोन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय बनाने की योजना.. रिपोर्ट के मुताबिक मोहन नगर जीवन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय बनने से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। रिपोर्ट में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन का स्थान चिन्हित किया गया है। विजयनगर जोन में डीपीएस स्कूल के आसपास चौराहे पर पिंक शौचालय खोलना की योजना है। विजयनगर जॉन में विभाग की तरफ से डीपीएस के चौराहे पर पिंक शौचालय बनेगा। डीपीएस स्कूल के चौराहे पर पिंक शौचालय बनने से आबादी को अधिक से अधिक शौचालय का लाभ मिल सकेगा। इस चौराहे पर पिंक शौचालय बनाने की रिपोर्ट विभाग ने भेजी है। चौधरी चरण सिंह मेरठ तिराहे पर बनेगा पिंक शौचालय. गाजियाबाद के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान परचौधरी चरण सिंह मेरठ तिराहे पर विभाग द्वारा पिक शौचालय खोलने की रिपोर्ट भेजी गई है । गाजियाबाद की तस्वीर बदलने की तैयारी... गाजियाबाद में सड़कों के विकास से लेकर महिलाओं के शौचालय तक शहर को आधुनिक तेवर में बदलने की पूरी तैयारी कर ली है। हर जोन में सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर गुणवत्ता वाले आधुनिक शौचालय और आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय से जनजीवन सुलभ होगा। प्रस्तुति मीना कौशिककिसान नेता चौ. बिहारी सिंह बागी की प्रतिमा का अनावरण 29 नवंबर को
जब किशोर कुमार ने कहा था “नहीं करूंगा आशा के साथ रिकॉर्डिंग” पढ़िये मज़ेदार किस्सा
अगली खबर पढ़ें
कहां-कहां बनेंगे पिंक एवं आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय..Ghaziabad Pink Tiolets
वसुंधरा में वैशाली सेक्टर 1 में बनाया जाएगा पिंक शौचालय... वसुंधरा जोन में वैशाली सेक्टर 1 में पिंक शौचालय और इसी जोन में दो दो सार्वजनिक शौचालय खोले जाने के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं । विभाग द्वारा वैशाली सेक्टर एक में सन वैली स्कूल के आसपास पिंक शौचालय खोलने की रिपोर्ट दी गई है। कवि नगर जोन में लाल कुआं के पास बनेगा पिंक शौचालय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कवि नगर जोन में लाल कुआं छपरौला के पास पिंक शौचालय और इसी जोन में दो आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय खोले जाने की रिपोर्ट दी गई है। मोहन नगर जोन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय बनाने की योजना.. रिपोर्ट के मुताबिक मोहन नगर जीवन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय बनने से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। रिपोर्ट में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन का स्थान चिन्हित किया गया है। विजयनगर जोन में डीपीएस स्कूल के आसपास चौराहे पर पिंक शौचालय खोलना की योजना है। विजयनगर जॉन में विभाग की तरफ से डीपीएस के चौराहे पर पिंक शौचालय बनेगा। डीपीएस स्कूल के चौराहे पर पिंक शौचालय बनने से आबादी को अधिक से अधिक शौचालय का लाभ मिल सकेगा। इस चौराहे पर पिंक शौचालय बनाने की रिपोर्ट विभाग ने भेजी है। चौधरी चरण सिंह मेरठ तिराहे पर बनेगा पिंक शौचालय. गाजियाबाद के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान परचौधरी चरण सिंह मेरठ तिराहे पर विभाग द्वारा पिक शौचालय खोलने की रिपोर्ट भेजी गई है । गाजियाबाद की तस्वीर बदलने की तैयारी... गाजियाबाद में सड़कों के विकास से लेकर महिलाओं के शौचालय तक शहर को आधुनिक तेवर में बदलने की पूरी तैयारी कर ली है। हर जोन में सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर गुणवत्ता वाले आधुनिक शौचालय और आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय से जनजीवन सुलभ होगा। प्रस्तुति मीना कौशिककिसान नेता चौ. बिहारी सिंह बागी की प्रतिमा का अनावरण 29 नवंबर को
जब किशोर कुमार ने कहा था “नहीं करूंगा आशा के साथ रिकॉर्डिंग” पढ़िये मज़ेदार किस्सा
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







