उत्तर प्रदेश सरकार का महिलाओं को तोहफा,गाजियाबाद के हर जोन में फाइव स्टार की तर्ज पर बनेंगे पिंक शौचालय

PINK e1696670047837
Ghaziabad Pink Tiolets
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:12 AM
bookmark
Ghaziabad Pink Tiolets  :  गाजियाबाद में पहली बार महिलाओं के लिए प्रत्येक जोन में फाइव स्टार की तर्ज पर पिंक शौचालय जल्द बनाए जाएंगे। यह शौचालय सेनेटरी पैड व शौचालय की जरूरत के सभी सामान से युक्त होंगे। पिंक शौचालय में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो किसी 5 सितारा होटल में उपलब्ध होती हैं। इसके साथ ही गाजियाबाद के हर जोन में "आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय "भी बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इन शौचालयों को वातानुकूलित बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य के निर्देशन में योजना पर तेजी से चल रहा है काम... महापौर पर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य के निर्देशन में पिंक शौचालय और आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।और इस बाबत शौचालय कहां-कहां बनेंगे इस पर भी तैयारी चल रही है। योजना तेजी से लागू करने के लिए नगर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश एवं निर्माण मुख्य अभियंता एन के चौधरी को निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र शौचालय बनने की तैयारी पर काम शुरू कर दिया गया है।

कहां-कहां बनेंगे पिंक एवं आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय..Ghaziabad Pink Tiolets

वसुंधरा में वैशाली सेक्टर 1 में बनाया जाएगा पिंक शौचालय... वसुंधरा जोन में वैशाली सेक्टर 1 में पिंक शौचालय और इसी जोन में दो दो सार्वजनिक शौचालय खोले जाने के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं । विभाग द्वारा वैशाली सेक्टर एक में सन वैली स्कूल के आसपास पिंक शौचालय खोलने की रिपोर्ट दी गई है। कवि नगर जोन में लाल कुआं के पास बनेगा पिंक शौचालय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कवि नगर जोन में लाल कुआं छपरौला के पास पिंक शौचालय और इसी जोन में दो आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय खोले जाने की रिपोर्ट दी गई है। मोहन नगर जोन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय बनाने की योजना.. रिपोर्ट के मुताबिक मोहन नगर जीवन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय बनने से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। रिपोर्ट में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन का स्थान चिन्हित किया गया है। विजयनगर जोन में डीपीएस स्कूल के आसपास चौराहे पर पिंक शौचालय खोलना की योजना है। विजयनगर जॉन में विभाग की तरफ से डीपीएस के चौराहे पर पिंक शौचालय बनेगा। डीपीएस स्कूल के चौराहे पर पिंक शौचालय बनने से आबादी को अधिक से अधिक शौचालय का लाभ मिल सकेगा। इस चौराहे पर पिंक शौचालय बनाने की रिपोर्ट विभाग ने भेजी है। चौधरी चरण सिंह मेरठ तिराहे पर बनेगा पिंक शौचालय. गाजियाबाद के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान परचौधरी चरण सिंह मेरठ तिराहे पर विभाग द्वारा पिक शौचालय खोलने की रिपोर्ट भेजी गई है । गाजियाबाद की तस्वीर बदलने की तैयारी... गाजियाबाद में सड़कों के विकास से लेकर महिलाओं के शौचालय तक शहर को आधुनिक तेवर में बदलने की पूरी तैयारी कर ली है।  हर जोन में सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर गुणवत्ता वाले आधुनिक शौचालय और आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय से जनजीवन सुलभ होगा। प्रस्तुति मीना कौशिक

किसान नेता चौ. बिहारी सिंह बागी की प्रतिमा का अनावरण 29 नवंबर को

जब किशोर कुमार ने कहा था “नहीं करूंगा आशा के साथ रिकॉर्डिंग” पढ़िये मज़ेदार किस्सा

अगली खबर पढ़ें

गाज़ियाबाद में एकजुट हुआ ब्राह्मण समाज

SAMAJA e1696593024632
GHAZIABAD NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Oct 2023 10:55 PM
bookmark
GHAZIABAD NEWS गाजियाबाद लोहिया विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के मौके पर सागर शर्मा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लोहिया नगर निकट हिंदी भवन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।  इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर शर्मा ने संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान सहित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।  बीके शर्मा हनुमान ने ब्राह्मण समाज के लोगों का आह्वान किया कि हमें अपने पूर्वजों से सीख लेनी होगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण कोई जाति नहीं है, ब्राह्मण विचारधारा है जो विश्व बंधुत्व की भावना रखती है। सागर शर्मा ने ब्राह्मण समाज के संगठित होने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा की देश एवं समाज के लिए ब्राह्मण समाज ने हमेशा एकता की मिसाल कायम की है, उसी को कायम रखने की जरूरत है।

ब्राह्मण समाज पर बड़ी जिम्मेदारी का दायित्व: बीके शर्मा हनुमान

बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि वर्ण व्यवस्था की सुरुचिपूर्ण व्यवस्था में ब्राह्मण को समाज में सर्वोपरि स्थान दिया गया है । साथ ही साथ समाज की बड़ी जिम्मेदारियाँ भी ब्राह्मणों को दी गयीं हैं । राष्ट्र एवं समाज के नैतिक स्तर को कायम रखना , उन्हें प्रगतिशीलता एवं विकास की ओर अग्रसर करना , जनजागरण एवं अपने त्यागी तपस्वी जीवन में महान आदर्श उपस्थित कर लोगों का पथ प्रदर्शन करना, ब्राह्मण जीवन का आधार बनाया गया। इसमें कोई संदेह नहीं कि राष्ट्र की जागृति, प्रगतिशीलता एवं महनता उसके ब्राह्मणों पर आधारित होती हैं । ब्राह्मण राष्ट्र निर्माता होते हैं , मानव हृदयों में जनजागरण का गीत सुनाता है , समाज का कर्णधार होता है । देश, काल, पात्र के अनुसार सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन करता है और नवीन प्रकाश चेतना प्रदान करता है । त्याग और बलिदान ही ब्राह्मणत्व की कसौटी होती है । राष्ट्र संरक्षण का दायित्व सच्चे ब्राह्मणों पर ही हैं । राष्ट्र को जागृत और जीवंत बनाने का भार इन पर ही है । ब्राह्मणत्व एक उपलब्धि है जिसे प्रखर प्रज्ञा, भाव-सम्वेदना, और प्रचण्ड साधना से और समाज की निःस्वार्थ अराधना से प्राप्त किया जा सकता है । ”ब्राह्मण” शब्द उन्हीं के लिये प्रयुक्त होना चाहिये, जिनमें ब्रह्मचेतना और धर्मधारणा जीवित और जाग्रत हो , भले ही वो किसी भी वंश में क्युं ना उत्पन्न हुये हों । ब्राह्मण वह है जो शांत, तपस्वी और यजनशील हो जो स्वयम् ज्ञानवान हो और संसार को भी ज्ञान देकर भूले भटको को सन्मार्ग पर ले जाता हो, ऐसों को ही ब्राह्मण कहते हैं । उन्हें संसार के समक्ष आकर लोगों का उपकार करना चाहिये । GHAZIABAD NEWS इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय कौशिक राष्ट्रीय महासचिव सुभाष शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलोकचंद शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा नानक चंद्र तोमर अमित कुमार प्रदेश मंत्री संजय टीटोरिया महानगर प्रभारी शरद टीटोरिया महानगर महामंत्री अमित सोनी मेरठ मंडल अध्यक्ष रविंद्र भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी शर्मा तरुण शर्मा ललित शर्मा अरुण शर्मा अंकुर शर्मा नीरज शर्मा मोहित अग्रवाल करण चौधरी आदि मौजूद थे प्रस्तुति मीना कौशिक

यीडा को भविष्य का सबसे शानदार शहर बनाने में जुटे हैं “विकास पुरूष” डा. अरूण वीर सिंह

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें

जानें क्‍यों बन गए मामा भांजे एक दूसरे के दुश्मन

1 2 e1696577104389
Uncle nephew episode
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Oct 2023 06:27 PM
bookmark
Uncle nephew episode गाजियाबाद के व्यापारियों में आपसी सर फुटव्वल का मामला सामने आया है। जहां गाजियाबाद के व्यापारियों के दो गुट आपस में ही भिड़ रहे हैं। एक दूसरे को फंसाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करने और एक दूसरे पर गोली चलाने तक की शिकायतें अपर पुलिस आयुक्त तक जा पहुंची है। विडंबना यह है कि महानगर उद्योग व्यापार मंडल और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बीच जंग छिड़ी हुई है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने आज अपने तमाम व्यापारियों और सगे भाइयों सहित अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल के यहां न्याय के लिए दस्तक दी। और संदीप बंसल ने अपने सगे मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जबकि उद्योग व्यापार मंडल महानगर के गोपीचंद भी अपने भांजे के खिलाफ गोली चलाने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। संदीप बंसल का आरोप है कि गोपीचंद 2022 से लगातार छोटे मामलों में झूठे नामों से शिकायत कर के तंग करते आ      रहे हैं।

दोनों तरफ से मामला पहुंचा पुलिस में

मामा भांजे दोनों ही व्यापारी हैं और एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। भांजा गाजियाबाद के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप बंसल हैं जिन्‍हें अपने ही मामा गोपीचंद के खिलाफ अपर पुलिस आयुक्त से गुहार लगानी पड़ी। अखिल भारतीय आप उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने तमाम व्यापारियों सहित आज गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल से न्याय की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप बंसल ने अपर पुलिस आयुक्त अग्रवाल को लिखित शिकायत दर्ज करके अपने सगे मामा गोपीचंद महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। और आरोप लगाया है कि मामा गोपीचंद चारों भाइयों को झूठा मुकदमा बनाकर गोली चलाने के आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। संदीप बंसल ने यह भी आरोप लगाया की गोपीचंद उन्हें जीएसटी के मामलों में फ़ूड डिपार्टमेंट में भी 2022 से झूठे नाम से शिकायत दर्ज करके तंग करते रहे हैं।

प्रतिष्ठित जाने-माने व्‍यापारी संदीप बंसल को क्यों कर रहे हैं गोपीचंद परेशान

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा है कि महानगर उद्योग व्यापार मंडल के उसके सगे मामा लंबे अरसे से चारों भाइयों को तंग करते चले आ रहे हैं। हम चार भाई मिलकर एक ही घर में एक साथ रहते हैं और एक साथ व्यापार करते हैं और हमारे मामा हमारी संपत्ति में से अनाधिकृत रूप से संपत्ति लेना चाहते हैं और जब हम भी हम उसका विरोध करते हैं तो वह झूठे झूठे नाम से हमारे व्यापार की शिकायतें जीएसटी विभाग, फूड डिपार्मेंट और जहां हमारा माल जाता है उन उपभोक्ताओं को नकली नाम से शिकायत करके हमें फसाने में कोई कोर का असर नहीं छोड़ते। और यह लड़ाई लगभग 2022 से चल रही है, हमने 2022 को 2 अप्रैल को बाबा जिलाधिकारी और उसके बाद पुलिस विभाग को भी इसकी शिकायत की थी। Uncle nephew episode

आपसी रंजिश और संपत्ति के मामले में भिड़े हैं व्यापारी

संदीप बंसल ने शिकायत की है कि हम चारों भाइयों से हमारे मामा इर्ष्‍या रखते हैं क्योंकि हमारा व्‍यापार मंडल भी राष्ट्रीय स्तर पर फैल रहा है और उनका व्यापार मंडल हमसे कम है। घर और व्यापार मंडल दोनों में आपसी रंजिश के चलते वह हमें तंग कर रहे हैं। और गोपीचंद की मां ने थाने में हम चारों भाइयों को गोली चलाने का झूठा मामला दर्ज कर फ़साने की कोशिश भी की है।

गोपीचंद भी कर चुके हैं गोली चलाने में चारों भाइयों के खिलाफ शिकायत

गोपीचंद अपने भांजे के खिलाफ बंसल को अज्ञात नाम से और तीनों भाइयों का नाम लेकर गोली चलाने के मामले में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। इस मामले में संदीप बंसल का कहना है कि अगर उन पर गोली चलाई गई तो यह मामला पुलिस में दर्ज क्यों नहीं किया गया और गोली चलने की वारदात पर जबकि थाना मात्र 200 मीटर की दूरी पर है पीसीआर वैन को फोन करके क्यों नहीं बुलाया गया। यह तमाम बातें जाहिर करती हैं कि बिना वारदात और बिना वजह से हमें लगातार तंग किया जा रहा है।

अपर पुलिस आयुक्‍त निपुण अग्रवाल से की न्याय की मांग

संदीप बंसल, और उनके भाई मनोज, राजन, नीरज बंसल ने लिखित शिकायत करके न्याय की मांग की है। प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप बंसल ने अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल को अपने खिलाफ 534 नंबर की बाबत चारों भाइयों को झूठे मुकदमे करके फ़साने में न्याय की मांग की है। श्री बंसल ने कहा है की पुलिस उपायुक्त इस मामले में सही गलत की जांच करके दोषी को सजा दें।

मामा कर रहे हैं लंबे अरसे से तंग संदीप बंसल का आरोप

संदीप बंसल ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा है कि यह मामला आपसी रंजिश के चलते छोटे मुकदमें बनने और लंबे समय से तंग करने का है इसलिए पुलिस प्रशासन को जनता से मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। और संदीप बंसल ने यह भी कहा कि क्योंकि हमारा अखिल भारतीय व्यापार मंडल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है और व्यापारियों के लिए बढ़-चढ़कर काम करता है इसलिए हमारी गरिमा को समय-समय पर गिराने की कोशिश भी की गई है। संदीप बंसल के साथ तमाम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी मौजूद रहे। और उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल को अपना शिकायत ज्ञापन सौंपा है।

प्रस्तुति: मीना कौशिक

 

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर कुलदीप का हुआ भव्य स्वागत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।