Ghaziabad News : अब यूटयूब व गुगल को अपना टयूटर बना रहे हैं स्टूडेंटस
भारत
चेतना मंच
28 Nov 2025 01:44 AM
Ghaziabad: गाजियाबादः बोर्ड परीक्षाओं में अंक प्राप्त करने के लिए स्टूडेंटस अब नएण्नए तरीके अपना रहे हैं। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं ने इसे साबित भी कर दिखाया है। अधिकतर टापर्स ने बिना टयूशन व कोचिंग के ही अच्छे अंक प्राप्त किए। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन एप्स की मदद ली। ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल ने उनकी जहां हर शंका का समाधान किया, वहीं कंटेट व टॉपिक को ठीक प्रकार से समझने में मदद भी की। का कहना है कि उनके लिए टयूशन से भी अधिक कारगर यूटयूब व गूगल साबित हुए है। ऑनलाइन एप्स में हमारी हर समस्या का समाधान उपलब्घ है।
98.50 प्रतिशत अंक के साथ आईएससी की परीक्षा में जनपद में दूसरे स्थान पर रहने वाली होली चाइल्ड स्कूल की महक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पर कई ऐसे एप्स है, जहां हमारी हर शंका का समाधान मौजूद है। सबसे बडी बात यह है कि किसी टॉपिक या कंटेट को समझने में कोई दिक्कत होने पर एप्स को कितनी भी बार रिपीट किया जा सकता है। 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र उत्कर्ष ने बताया कि कक्षा व कोचिंग में किसी भी विषय व टॉपिक को पढ़ने व समझने के लिए सीमित समय मिलता है, मगर एप्स के साथ ऐसा नहीं है। एप्स पर असीमित कंटेट और टॉपिक उपलब्ध हैं। 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले गुरूकुल द स्कूल के छात्र अक्षर अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन एप्स पर जितनी जानकारी मिल जाती हैए उतनी टयूशन व कोचिंग से नहीं मिल पाती। टयूशन और कोचिंग का एक बंधा-बंधाया समय होता हैए जबकि एप्स पर जब मन हो तभी स्टडी की जा सकती है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
28 Nov 2025 01:44 AM
Ghaziabad: गाजियाबादः बोर्ड परीक्षाओं में अंक प्राप्त करने के लिए स्टूडेंटस अब नएण्नए तरीके अपना रहे हैं। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं ने इसे साबित भी कर दिखाया है। अधिकतर टापर्स ने बिना टयूशन व कोचिंग के ही अच्छे अंक प्राप्त किए। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन एप्स की मदद ली। ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल ने उनकी जहां हर शंका का समाधान किया, वहीं कंटेट व टॉपिक को ठीक प्रकार से समझने में मदद भी की। का कहना है कि उनके लिए टयूशन से भी अधिक कारगर यूटयूब व गूगल साबित हुए है। ऑनलाइन एप्स में हमारी हर समस्या का समाधान उपलब्घ है।
98.50 प्रतिशत अंक के साथ आईएससी की परीक्षा में जनपद में दूसरे स्थान पर रहने वाली होली चाइल्ड स्कूल की महक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पर कई ऐसे एप्स है, जहां हमारी हर शंका का समाधान मौजूद है। सबसे बडी बात यह है कि किसी टॉपिक या कंटेट को समझने में कोई दिक्कत होने पर एप्स को कितनी भी बार रिपीट किया जा सकता है। 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र उत्कर्ष ने बताया कि कक्षा व कोचिंग में किसी भी विषय व टॉपिक को पढ़ने व समझने के लिए सीमित समय मिलता है, मगर एप्स के साथ ऐसा नहीं है। एप्स पर असीमित कंटेट और टॉपिक उपलब्ध हैं। 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले गुरूकुल द स्कूल के छात्र अक्षर अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन एप्स पर जितनी जानकारी मिल जाती हैए उतनी टयूशन व कोचिंग से नहीं मिल पाती। टयूशन और कोचिंग का एक बंधा-बंधाया समय होता हैए जबकि एप्स पर जब मन हो तभी स्टडी की जा सकती है।
Ghaziabad News : इन्विन्सिबल ने जीती महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग
भारत
चेतना मंच
26 Nov 2025 01:27 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः शिप्रा सृष्टि महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग इन्विन्सिबल ने जीत ली है। टीम ने फाइनल में शार्क्स को 29 रन से मात दी। टीम की जीत में कप्तान राखी ने अहम भूमिका निभाई और बल्ले व गेंद के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में टॉस इन्विन्सिबल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 89 रन का स्कोर बनाया। पायल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। नीतू चौधरी ने 10 रन, साँची ने 13 रन व कप्तान राखी ने 12 का यागदान दिया। 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शार्क्स की टीम 10 ओवर में छह विकेट पर 60 रन ही बना पाई। निकिता जैन ने 10 रन, अनुश्री मिश्रा ने 12 रन व पूर्णिमा भोंसले ने 10 रन बनाए। सांवी ने दो विकेट, राखी, पायल, सांची व जया ने एक-एक विकेट लिया।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
26 Nov 2025 01:27 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः शिप्रा सृष्टि महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग इन्विन्सिबल ने जीत ली है। टीम ने फाइनल में शार्क्स को 29 रन से मात दी। टीम की जीत में कप्तान राखी ने अहम भूमिका निभाई और बल्ले व गेंद के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में टॉस इन्विन्सिबल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 89 रन का स्कोर बनाया। पायल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। नीतू चौधरी ने 10 रन, साँची ने 13 रन व कप्तान राखी ने 12 का यागदान दिया। 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शार्क्स की टीम 10 ओवर में छह विकेट पर 60 रन ही बना पाई। निकिता जैन ने 10 रन, अनुश्री मिश्रा ने 12 रन व पूर्णिमा भोंसले ने 10 रन बनाए। सांवी ने दो विकेट, राखी, पायल, सांची व जया ने एक-एक विकेट लिया।
Ghaziabad News : किकेट कोच दीपक पुनिया ऑस्ट्रेलिया से कोर्स कर बने फिटनेस ट्रेनर
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 03:27 AM
Ghaziabad : गाजियाबादः क्रिकेट कोच दीपक पुनिया अब एनआईएस के मान्यता प्राप्त कोच बन गए हैं। पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ स्पोटर्सए एनआईएस से 45 दिन के प्रशिक्षण के बाद उन्हें एनआईएस से मान्यता मिल गई। दीपक पुनिया ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वे खिलाडियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के साथ उनके भोजन आदि पर नजर रखकर उन्हें डोपिंग से भी बचा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से कोर्स किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन स्पोटर्स एंटी डोपिंग अथॉरिटी का सर्टिफिकेट छह माह के कोर्स के बाद प्राप्त किया जिसके बाद वे फिटनेस ट्रेनर भी बन गए। साथ ही अब वे खिलाडियों का डोपिंग टेस्ट भी ले सकेंगे। दीपक पुनिया वीवीआईपी इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी मनोज प्रभाकर के साथ क्रिकेट की कोचिंग देते हैं।
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 03:27 AM
Ghaziabad : गाजियाबादः क्रिकेट कोच दीपक पुनिया अब एनआईएस के मान्यता प्राप्त कोच बन गए हैं। पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ स्पोटर्सए एनआईएस से 45 दिन के प्रशिक्षण के बाद उन्हें एनआईएस से मान्यता मिल गई। दीपक पुनिया ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वे खिलाडियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के साथ उनके भोजन आदि पर नजर रखकर उन्हें डोपिंग से भी बचा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से कोर्स किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन स्पोटर्स एंटी डोपिंग अथॉरिटी का सर्टिफिकेट छह माह के कोर्स के बाद प्राप्त किया जिसके बाद वे फिटनेस ट्रेनर भी बन गए। साथ ही अब वे खिलाडियों का डोपिंग टेस्ट भी ले सकेंगे। दीपक पुनिया वीवीआईपी इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी मनोज प्रभाकर के साथ क्रिकेट की कोचिंग देते हैं।