Thursday, 5 December 2024

इंदिरापुरम में मार्निंगवॉक के दौरान मचा हड़कंप,पार्क में इस हाल में मिला युवक का शव

इंदिरापुरम के पार्क में 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था।

इंदिरापुरम में मार्निंगवॉक के दौरान मचा हड़कंप,पार्क में इस हाल में मिला युवक का शव

Ghaziabad News : गाजियाबाद। आज सुबह  6:30 बजे इंदिरापुरम थाना अंदर अंतर्गत ग्रीन पार्क में जब लोग मार्निंगवॉक के लिए पहुंचे तो सामने का दृश्य देख कर लोगों मे हड़कंप मच गया। इंदिरापुरम के पार्क में 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था।  आशंका है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी । पुलिस ने प्रथम द्रष्ट्या इसे हत्या का  मामला बताया है। पुलिस ने पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।

इंदिरापुरम के पार्क में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप.

पुलिस एसीपी ने बताया की सुबह 6:30 बजे थाना इन्दिरापुरम को ग्रीन पार्क में एक शव के पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है । और युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस टीम जुट गई है।

Ghaziabad News In Hindi 
अभय खंड चौकी अंतर्गत ग्रीन पार्क में मिला 25 वर्षीय युवक का शव 

गला रेतकर की गई हत्या

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की अभयखंड चौकी क्षेत्र क मैं आज सुबह 6:30 बजे तब हड़कंप मच गया जब लोगों ने ग्रीन पार्क में सुबह एक युवक का शव  पड़े पाया। युवक का गला रेतकर हत्या की गई । युवक की उम्र करीब 25-26 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।। पुलिस शव की पहचान करने और हत्याकांड के कारण को जानने में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल आधार पर घटना की जानकारी करने मे जुट गई है।

पार्क में असामाजिक तत्व और नशाखोरों के होने की चर्चा

पार्षद हरीश कडकोटी ने बताया कि खोड़ाकी ओर पैदल जाने के लिए बने रास्ते के पास ग्रीन बेल्ट में जीडीए पार्क में आसामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। क्षेत्र के आसपास रहने  वालों के मुताबिक पार्क में नशा करने वाले  भी बैठे रहते हैं जो नशे के लिए लूट खसोट ,हत्या जैसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं ।
मीना कौशिक

गौतम सिंघानिया के नवाज़ मोदी से अलग होने के बाद गिरा रेमंड ग्रुप का मार्केट कैप,निवेशकों से कहनी पड़ी ये बात

Related Post