Delhi Meerut Rapid Rail : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौडऩे वाली देश की पहली रैपिड़ रेल में सफर के लिए तैयार हो जाइए ! महज दो दिन बाद यात्री इस शानदार ट्रेन में सफर कर मेरठ एक घंटे में पहुंच जाएंगे। रैपिड रेल में बुधवार को मीडियाकर्मियों को सफर करवाया गया। रैपिड रेल में सफर कर मीडियाकर्मी भी हैरान दिखे।
प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को देंगे सौगात
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को पहली रैपिड रेल की सौगात देने वाले हैं। 20 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार समय 11.15 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहिबाबाद स्टेशन से रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान उप्र के सीएम…. योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
2025 में दिल्ली-मेरठ के बीच दौड़ेगी
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरएस कॉरिडोर के पहले फेज में दिल्ली-गाजिय़ाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। पहले खंड में रैपिड रेल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो के बीच चलाई जाएगी। पहले चरण के बाद इस प्रोजेक्ट को दुहाई से मेरठ तक बढ़ाया जाएगा। मेरठ साउथ तक दूसरे चरण में कार्य होगा, तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली के बीच कार्य पूरा होगा। वर्ष 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी। यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा।
रैपिड रेल में लग्जरी भरपूर
इस रेल के दरवाजे मेट्रो के दरवाजों की तरह खुलते और बंद होते हैं। रैपिड रेल की सीट राजधानी या किसी लग्जरी ट्रेन की सीटों जैसी हैं। आरआरटीएस ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, ये ट्रेनें पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। 6 कोच वाली इस ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है. वहीं, इसके गेट मेट्रो की याद दिलाते हैं। वहीं, प्लेटफॉर्म पर भी स्क्रीन डोर लगे हैं जैसे मेट्रो स्टेशनों पर होते हैं। आरआरटीएस को उन यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया है जो तेज गति और शांत तरीके से लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं।
डिजिटल और पेपर टिकटिंग सुविधाएं
मेट्रो स्टेशनों में स्मार्ट कार्ड, क्यूआर कोड वाले टिकट या टोकन का उपयोग कर यात्रा की जाती है। वहीं इसके उलट आरआरटीएस में क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल और पेपर टिकटिंग सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशनों में ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी होंगे।
रैपिडएक्स, यात्रियों के लिए तेज़, सुरक्षित और आरामदायक रीजनल आवागमन सेवा सुनिश्चित करेगा। सार्वजनिक परिवहन के इस सस्टेनेबल साधन से भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। इसके अलावा इन ट्रेनों में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने की जगह, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी।
सुबह 6.00 बजे से रात 11.00 बजे तक चलेगी
रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे के बीच होगा। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालनसुबह 06:00 बजे आरंभ होगा और दोनों दिशाओं के स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। आरंभ में, हर 15 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी, हालांकि सिस्टम आवश्यकता के आधार पर आवृत्ति को और बढ़ाया जा सकता है।
6 डिब्बो में 1700 यात्री
प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। इसमें दोनों, बैठकर एवं खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या शामिल है। हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं। प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है, यह प्रीमियम कोच के बाद दूसरा कोच होगा। ट्रेन के अन्य कोचों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं। साथ ही, प्रत्येक कोच में विकलांग यात्रियों/वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं। प्रत्येक रैपिडएक्सट्रेन में एक प्रीमियम कोच भी है जिसमें रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी। दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला अंतिम कोच प्रीमियम कोच होगा। प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म स्तर पर एक प्रीमियम लाउंज प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से ही प्रीमियम कोच में प्रवेश मिलेगा। आरामदायक गद्देदार सीटों से सुसज्जित, इस लाउंज में एक वेंडिंग मशीन की सुविधा होगी जहां से स्नैक्स या पेय खरीदे जा सकते हैं।
खराब क्वालिटी की लिफ्ट लगाने वालों की अब खैर नहीं, पास होने वाले वाला है लिफ्ट एक्ट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।