Kapil Sharma show : मुंबई/गाजियाबाद। कोरोना काल में आक्सीजन मैन आफ इंडिया के नाम से मशहूर हुए डा. गुरमीत सिंह रम्मी आज अपनी पूरी टीम के साथ टीवी इंस्ट्री के सबसे मशहूर शो द कपिल शर्मा शो में दर्शकों को दिखाई देंगे। शो के दौरान डा. गुरमीत सिंह कोरोना काल में किए गए कार्यों के बारे में दर्शकों को बताएंगे।
Kapil Sharma show
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देशभर में आक्सीजन की बेहद कमी हो गई थी। हाल यह था कि आक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौतें हो रही थी, इसी दौरान गाजियाबाद के खालसा हैल्प इंटरनेशनल ने आक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद का बीड़ा उठाया। खालसा हैल्प इंटरनेशनल के अध्यक्ष डा. गुरमीत सिंह रम्मी ने इंदिरापुरम स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में आक्सीजन लंगर लगाया। जिसके जरिए हजारों लोगों को आक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराए गए। इस सेवाकार्य के बाद डा. गुरमीत सिंह को आक्सीजन मैन आफ इंडिया कहा जाने लगा।
आज शाम प्रसारित होगा शो
आज सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो में डा. गुरमीत सिंह के इन्हीं सेवाकार्यों को सराहते हुए स्पेशल इनवाइट दिया गया है। दरअसल, कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन पर बनी मूवी “भीड़” के सितारे आज कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे। इस दरम्यान सभी कलाकारों द्वारा लॉकडाउन में लोगों ने जिन परेशानियों और परिस्थितियों को सहन किया, उनके बारे में बताएंगे। इसी शो में खालसा हैल्प इंटरनेशनल के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। डा. गुरमीत सिंह रम्मी के साथ गौरव कुमार, शमशेर बल और गुनीत सिंह भी इस शो में दिखाई देंगे। डा. गुरमीत ने बताया कि कपिल शर्मा के शो में शामिल होने का अनुभव बेहद ही सुखद रहा। शो के जरिए उन्होंने सेवाभाव की भावना को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। कपिल शर्मा शो में शामिल सभी कलाकार बेहद प्रोफेशन और मंजे हुए थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने उनकी टीम को सम्मानित भी किया है।
क्या है खालसा हेल्प इंटरनेशनल ?
खालसा हेल्प इंटरनेशनल के अध्यक्ष डा. गुरमीत सिंह ने बताया कि समाज की सेवा करने के उद्देश्य से खालसा हैल्प इंटरनेशनल की स्थापना की गई थी। गुरुनानक देव जी ने लंगर प्रथा आरंभ की थी और कोरोना काल के दौरान आक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए हमारे एनजीओ ने आक्सीजन का लंगर लगाया था और बिना भेदभाव के पूरी टीम ने लोगों की सेवा की। डा. गुरमीत ने बताया कि एनजीओ इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा के पास फ्री ओपीडी सेवा भी उपलब्ध करा रहा है, जहां मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाता है। इसके अलावा जिन बच्चों के माता पिता कोरोना काल में अकाल मृत्यु का शिकार हुए हैं, उन बच्चों की शिक्षा के लिए फीस आदि की व्यवस्था भी एनजीओ द्वारा की जाती है। इसके साथ ही जरुरतमंदों को राशन पहुंचाना तथा एनजीओ ने ‘प्रेग्नो केयर अभियान’ के जरिए गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच, पोषण और सुरक्षित प्रसव की सुविधा प्रदान करने की भी पहल की है।
Noida News : अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बिना चल रहा है उ.प्र. राज्य महिला आयोग !
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।