Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर: नगर निगम में नौकरी और PM आवास के नाम पर 1 करोड़ 30 लाख ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News :  मीना कौशिक। गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट थाना नंदग्राम के अंतर्गत पुलिस ने रविवार को एक महिला सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह गाज़ियाबाद में तीन दर्जन से अधिक लोगों को नगर निगम में नौकरी दिलाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर एक करोड़ 30 लाख रुपए ठग चुका हैं । गाज़ियाबाद पुलिस ने सरकारी योजना के नाम पर  ठगने वाले इसकी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, तीन दर्जन से अधिक लोगों को फंसा कर कर चुके हैं ठगी

30 अक्टूबर को गाज़ियाबाद के पीड़ित व्यक्ति अकबर ने पुलिस को सूचना दी थी एक गिरोह लोगों को नगर निगम में नौकरी दिलाने और प्रधानमंत्री योजना के आवास फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी कर रहा है और उसने अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसा कर एक करोड़ 30 लाख रुपए ठग लिए हैं। गाज़ियाबाद थाना नंदग्राम के अंतर्गत सूचना के आधार पर गिरोह को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई थी

Ghaziabad News In Hindi 

कैसे फांसते थे अपने जाल में ?

गाज़ियाबाद पुलिस पूछताछ में अभियुक्त आरोपियों ने बताया, नोएडा सेक्टर 64 में मदरसन कंपनी के जरिए वह लोगों को फंसा रहे थे और उसी कंपनी के जरिए 35 से अधिक लोग उनके संपर्क में आए और उन्होंने सभी को झूठे वादे देकर और बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर नौकरी फ्लैट और आवास दिलाने के नाम पर एक करोड़ 30 लाख रुपए ठग लिए थे । गाज़ियाबाद  पुलिस ने बताया ये लोग बाकायदा नेटवर्किंग करके कंपनी चला कर सरकारी योजना और नगर निगम के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर रहे थे ,पुलिस को इन तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी। पकड़े गए आरोपियों में चंदन सरकार पुत्र स्वर्गीय तर्निकांत निवासी नंदग्राम गाजियाबाद उम्र 56 वर्ष वर्ष , पवन उपाध्याय पुत्र सुनील कुमार 833 मुंबई कॉलोनी नंदग्राम गाज़ियाबाद और इनकी साथी महिला को गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया है।गाज़ियाबाद पुलिस पता लगा रही है अब तक कितने लोग इनके शिकार हुये हैं।

गैंगस्टर पर चला नोएडा पुलिस कमिश्नर का डंडा, 87 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version