पति का शक पत्नी पर पड़ा भारी, उठाया खौफनाक कदम

Capture 5 10
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 11:59 PM
bookmark
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारकर अपनी दो साल की मासूम बच्ची को भी बुरी तरह से घायल कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Ghaziabad News

घटना गाजियाबाद जिले के लोनी की है। जहां शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पत्नी पर उस्तरे से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और साथ ही अपनी दो साल की मासूम बच्ची पर उस्तरे से हमला करके उसे भी गंभीर रुप से घायल कर दिया। उसके बाद युवक ने आत्महत्या की नीयत से खुद पर भी वार कर लिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को बचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल बच्ची सहित आरोपी घायल पिता को भी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

पति करता था पत्नी पर शक

दरअसल शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद था। कातिल पति अपनी पत्नी के चरित्र पर लम्बे समय से शक करता था। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी और शुक्रवार को दोनों पति पत्नी की काउंसलिंग डेट थी। आए दिन दोनों के बीच लगातार झगड़ा होने के कारण मृतका अपनी दो साल की बच्ची के साथ एक अलग कमरा लेकर रहती थी।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर एसीपी लोनी बॉर्डर रितेश त्रिपाठी का कहना है, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल मंदिर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  घायल बच्ची सहित आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

सादगी और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं गाजियाबाद के नए डीएम इंद्र विक्रम सिंह

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने की आत्महत्या,अधेड़ का शव पार्क के झूले से लटका मिला

गाजियाबाद से दो अलग-अलग आत्महत्या के मामले सामने आए  है। पहला मामला वैशाली का  है जबकि दूसरी घटना अम्बेडकर पार्क की है

78
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Feb 2024 06:18 PM
bookmark
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दो अलग-अलग आत्महत्या के मामले सामने आए  है। पहला मामला वैशाली का  है जबकि दूसरी घटना अम्बेडकर पार्क की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बीते शानिवार को दो अलग-अलग आत्महत्या की वारदात सामने आई है। पहला मामला गाजियाबाद थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 के कामना अपार्टमेंट का है जहां शनिवार रात फ्लैट  में 24 वर्षीय युवती का शव दुपट्टे से लटका मिला। वहीं रविवार की सुबह 8 बजे के करीब वैशाली के अम्बेडकर पार्क से एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पार्क के झूले से लटका मिला है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

पंखे से लटका था युवती का शव

Ghaziabad News

मृतक युवती की पहचान 24 वर्षीय किरन रावत के रूप में हुई है जो अपने परिवार के साथ रहकर गाजियाबाद के वसुंधरा के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। घटना के दौरान परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं था। शनिवार की रात आठ बजे किरन की बड़ी बहन घर पहुंची तो किरन के कमरे का दरवाजा बंद था। लम्बे समय तक कमरे के अन्दर किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई और कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बड़ी बहन को शक हुआ, बहनने  इस बात की सूचना घर के अन्य सदस्य को दी। जल्दबाजी में घर पहुंचे प्रदीप (मृतका का भाई) ने दरवाजा खोलकर देखा तो बहन किरन का शव पंखे से लटका हुआ था।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

झूले से लटका मिला था व्यक्ति का शव

गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास अम्बेडकर पार्क में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पार्क के झूले से लटका मिला जिसके गले में केबल बंधा हुआ था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।  

क्रिकेट को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मैराथन में उमड़ा जन सैलाब, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी,बुजुर्गों में भी दिखा जोश

मैराथन का आयोजन किया गया। शिव चौक से शुरू हुई दोड़ को केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जरनल वीके सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Mathon
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:53 PM
bookmark
Ghaziabad News : गाज़ियाबाद के साहिबाबाद, शालीमार गार्डन में रविवार को जन कल्याण समिति द्वारा नेताजी सुभाष चंद बोस की स्मृति में तीसरी मैराथन का आयोजन किया गया। शिव चौक से शुरू हुई दोड़ को केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जरनल वीके सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़  में 10 साल से लेकर 70 वर्ष के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

10 साल से लेकर 70 साल तक के व्यक्तियों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम के आयोजक पवन रेड्डी ने बताया कि दौड़ के लिए 500 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्टेशन कराया था, जबकि 300 से अधिक रजिस्टेशन ऑफ लाइन भी लिये गए। उन्होंने बताया कि दौड़ शालीमार गार्डन के शिव चौक से शुरू होकर मंगल पांडे चौक, राम मनोहर लोहिया पार्क, राजेंद्र नगर, कान्हा कॉम्प्लेक्स से करण गेट चौकी होते हुए 150 फुट रोड से शिव चौक पर आकर समाप्त हुई। जिसमे हापुड़ के रहने वाले अवनीश चौधरी प्रथम स्थान पर रहे, जिन्हें 11 हजार रुपए का पुरस्कार और ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया गया।

हापुड़ के युवक को मिला 11 हजार का प्रथम पुरस्कार

Ghaziabad News

गाज़ियाबाद में आयोजित इस मैराथन  में ऋतिक बालियान दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 5100 रुपए का इनाम दिया गया। वही तीसरे स्थान पर मलखान सिंह रहे जिन्हें 2500 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पवन रेड्डी ने बताया कि मैराथन में शामिल होने वाले सभी धावक को संस्था की ओर से फ्री टीशर्ट दी गई। वहीं, नारायणा हेल्थ की ओर से कार्यक्रम में आने वाले सभी धावकों और पुलिस प्रशासन को हॉट बोतल उपहार में दी गई। इस मोके पर संस्था के अध्यक्ष अशोक पटवाल, पूर्व पार्षद सुनीता रेड्डी, सरदार सिंह भाटी, मनोज अधिकारी, अनिल कुमार, केशव अरोड़ा, संजय कोटनाला, मृत्तुंजय प्रताप सिंह, अरविंद बालियान, दरबान सिंह नेगी, कालीचरण पहलवान, राजिंदर सिंह रावत कुलदीप कसाना, भूपिंदर रावत, राजकुमार चंदेला आदि सदस्य मौजूद रहे।

BJP सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा, और भी समृद्ध बनेगा भारत, ग्रेनो में मेट्रो सेवा को लेकर कही ये बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।