Site icon चेतना मंच

Ghaziabad Accident News: मौत बनकर दौड़ी स्कूल बस, 6 लोगों की मौत

Greater Noida News

Greater Noida News

Ghaziabad Accident News:  राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा परिवार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। रॉग साइड से आ रही स्कूल बस से टकराने की वजह से 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव उसमें बुरी तरह फंस गए। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में बचे एक बच्चे व एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लम्बा जाम लग गया। हादसा अकबरपुर बहरामपुर के पास थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में आज सुबह छह बजे हुआ।

Ghaziabad Accident News:

डीसीपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि मेरठ जिले के मवाना के धनपुर गांव के नरेन्द्र व धर्मेन्द्र अपने बच्चों व अपनी पत्नियों के साथ टीयूवी-300 कार में सवार होकर राजस्थान में स्थान खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर गाजीपुर से सीएनजी भरवाने के बाद गलत दिशा में (रॉग साइड) पर चौधरी टूर एंड ट्रैवल्स की स्कूल बस नंबर यूपी-16 सीटी-7835 का चालक धर्मेन्द्र क्रासिंग रिपब्लिक की ओर लौट रहा था। बस खाली थी और चालक धर्मेंद्र के नशे में था। तभी टीयूपी कार सीधे बस से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। इस भीषण हादसे में नरेन्द्र (45 वर्ष) पुत्र जयपाल सिंह, अनीता (40 वर्ष), दीपांशु (17 वर्ष), हिमांशु (14 वर्ष), बबीता (35 वर्ष) व वंशिका (8 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में धर्मेन्द्र व आर्यन (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

आठ किलोमीटर गलत दिशा में मौत बनकर दौड़ती रही बस
डीएमई पर गलत दिशा में चलने वालों और प्रतिबंधित वाहन के खिलाफ कार्रवाई के तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा के बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस के चालक ने दिल्ली से डीएमई पर प्रवेश किया और आठ किलोमीटर तक गलत दिशा में मौत बनकर दौड़ती रही। सुबह के समय पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आठ किलोमीटर के दायरे में कहीं भी बस को नहीं रोका गया। एलिवेटेड रोड के पास से डीएमई पर प्रवेश करते समय पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। हालांकि यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुबह आठ बजे से शुरू होती है।

खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा परिवार
मेरठ जिले के मवाना के धनपुर गांव के नरेन्द्र व धर्मेन्द्र अपने बच्चों व अपनी पत्नियों के साथ टीयूवी-300 कार में सवार होकर राजस्थान में स्थान खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे।

सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। Ghaziabad Accident News

Flood in Yamuna : यमुना का पानी 206 मीटर के पार, लोगों को निकालने का काम शुरू

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version