Site icon चेतना मंच

Ghaziabad : जानलेवा बना कुट्टू का आटा, 10 गांव के लोग बीमार

Ghaziabad

Buckwheat flour became fatal, people of 10 villages fell ill

गाजियाबाद। गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब करीब 10 गांव के बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई। बताया जा रहा है कि व्रत के दौरान खाए गए कुट्टू के आटे के बाद से ही इन लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। आनन-फानन में बीमार लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से जिन लोगों को खून की उल्टियां शुरू हो गई उन्हें रेफर कर दिया गया है। बाकी का उपचार जारी है। जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने इसकी गहन जांच शुरू कर दी है।

BJP State President : 4 राज्यों में बदले गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Ghaziabad

मोदीनगर के थाना निवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 10 गांव में रह रहे लोगों में अचानक उल्टी,दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई। जिन लोगों ने व्रत के दौरान कूटू के आटे का पकवान खाया था। जैसे ही लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई तो आनन-फानन में उन सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं, जब अस्पताल में बेड नहीं मिला तो उन्हें दूसरे अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों को एक जैसी शिकायत मिली और जिन लोगों को उल्टी में खून आया, उन्हें हायर सेंटर में रेफर किया गया। बाकी सभी लोगों का उपचार जारी है।

Advertising
Ads by Digiday

Rajya Sabha : जेपीसी बनाम माफी मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा

Ghaziabad

बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो मोदीनगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि करीब 10 गांव के कुछ लोगों को उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत मिली है। लोगों की तबीयत बिगड़ी है। उन्होंने बताया कि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे के पकवान खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई। फिलहाल फूड सेफ्टी विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारी कुट्टू के आटे का सैंपल ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version