Ghaziabad: गिरिराज लखनऊ ओरियंट को मिली पहली हार

WhatsApp Image 2022 03 14 at 12.57.57 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:35 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में गिरिराज लखनऊ ओरियंट को पहली हार का सामना करना पडा। टीम को गिरिराज चैन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से हरा दिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर गिरिराज चैन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबजी की व 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन बनाए। सिद्धार्थ ने 18 गेंद पर दो चौकों व चार छक्कों की मदद से 43 रन व विजय ने 23 गेंद पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 39 रन ठौंके। सोनू प्रधान ने 14 गेंद पर सात चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। आदि गोस्वमी व शेरपाल ने 25-25 रन का योगदान दिया। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज लखनऊ ओरियंट के बबलू त्यागी ने 38 गेंद पर 64 रन की शानदार पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने आठ चौके व तीन छक्के लगाए। हरीश रावत ने 21 रन व अरविंद शर्मा ने नाबाद 17 रन बनाए। पूरन तोमर ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिद्धार्थ को दिया गया।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad:11 साल की शुभि गुप्ता राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में उप विजेता बनी

WhatsApp Image 2022 03 10 at 12.16.15 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
  Ghaziabad : गाजियाबादः इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग्स रिपब्लिक की कक्षा 6 की होनहार छात्रा शुभि गुप्ता ने नई दिल्ली में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। शुभि चैंपियनशिप में उप विजेता रही। शुभि को ट्रॉफी के साथ 58 हजार रूपये का नकद पुरस्कार भी मिला। चार से 8 मार्च तक तक आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में देश भर के 113 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। शुभि 11 वर्ष की ह, लेकिन उसने अंडर 16 नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया व यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए उप विजेता रही। इसी के साथ उनका चयन वर्ल्ड सब जूनियर व एशियन सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के लिए भी हो गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा नेगी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि शुभि ने स्कूल व जनपद का ही नहीं पूरे प्रदेश का गौरव बढाया है। शुभि इससे पहले राष्ट्रीय ऑनलाइन अंडर 11 चैम्पियनशिप में प्रथम रैंक, राष्ट्रीय ऑनलाइन अंडर 14 चैम्पियनशिप में तीसरी रैंक प्राप्त कर चुकी है। पश्चिमी एशियाई अंडर 12 श्रेणी में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी है।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad: धूमधाम से मना गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का स्थापना दिवस समारोह

WhatsApp Image 2022 03 10 at 12.15.03 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:34 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का स्थापना दिवस व होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। राधा-कृष्ण का नृत्य व फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। संस्था का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया और उसके बाद होली के रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि महापौर आशा शर्मा व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल ने संस्था की टेलिफोन डायरेक्टरी का विमोचन किया और होली पर्व व संस्था के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी एकता व भाईचारा बढता है। सभी का चंदन का टीका लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दी गईं। राधा कृष्ण के नृत्य, होली के गीत तथा भक्ति गीतों पर कलाकारों की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। संस्था के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन ने सभी का स्वागत किया। भूपेंद्र बंसल, ब्रजनंदन गुप्ता, बृज मोहन सिंघल, जय कुमार गुप्ता, सुबोध गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, इंद्र मोहन कुमार, अमरीश जैन, आनंद प्रकाश, मोहनलाल अग्रवाल, प्रदीप, संजय मित्तल समेत बडी संख्या में व्यापारियों ने समारोह में भाग लिया।