गाजियाबाद में सुबह हुई मुठभेड़, लुटेरों को पुलिस ने किया लंगड़ा

गाजियाबाद में सुबह हुई मुठभेड़, लुटेरों को पुलिस ने किया लंगड़ा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2025 01:33 PM
bookmark
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम ने क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।  पुलिस मुठभेड में 2 लुटेरे घायल हो गए। इनके कब्जे से लूट का सामान 2 तमंचा 315 बोर 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 1 इलेक्ट्रिक ऑटो बरामद हुआ है। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी श्रीमती प्रियाश्री पाल ने बताया कि थाना  क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें -ऑटो रिक्शा में हथियार दिखाकर एक महिला से सोने के कंगन, चूड़ी सोने की चेन मोबाइल फोन छीन लिया गया था।    Ghaziabad News इस मामले में पुलिस ने आज सुबह जल प्लांट रोड पर मुखबिर की सूचना पर कुछ बदमाशों को घेरा। बदमाश रिछपाल  गढ़ी की पुलिस के पास नीले रंग के -ऑटो में खड़े हुए थे। पुलिस को देखकर बदमाश -ऑटो से भागने लगे। पुलिस ने जब बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलसि पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में इरफान गाजी पुत्र इस्लामुददीन, सादाब पुत्र अयूब निवासी डासना गोली लगने से घायल हो गए। जबकि पुलिस ने गिरोह में अमन गर्ग पुत्र शिवकुमार तथा नाजिम खान पुत्र इस्लाम को घेरकर पकड़ लिया।  गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि ऑटो में वह सवारी बनकर बैठते थे और उम्र दराज महिलाओं को तमंचे का डर दिखाकर उनसे लूटपाट करते थे।  Ghaziabad News
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने किया घायल

गाजियाबाद में ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने किया घायल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:52 PM
bookmark
गाजियाबाद स्वाट टीम, अपराध शाखा कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना टीला मोड पुलिस टीम ने रंगदारी के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। वहीं थाना मोदीनगर पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है।    Ghaziabad News सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी पर पचायरा खनन प्वाइंट पर चल रहे खनन पट्टे पर मण्डोली जेल दिल्ली में निरूद्ध कुख्यात अपराधी दीपक निवासी अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद उसके साथियों द्वारा खनन पट्टे के ठेकेदार से मोबाइल फोन पर दीपक उसके अन्य साथी कैलाश आदि के द्वारा लगातार अपनी रेत की गाडियों को भरवाने के लिए 1 लाख रूपये प्रतिमाह रंगदारी माँगने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था तथा रंगदारी देने पर दीपक उसके अन्य साथियों द्वारा ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। थाना वेव सिटी पर दीपक उसके साथी कैलाश अन्य 2 साथियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। स्वाट टीम गाजियाबाद थाना टीला मोड पुलिस टीम ने मुठभेड के दौरान रंगदारी मामले में वांछित कैलाश पुत्र स्व0 चन्द्रपाल निवासी ग्राम अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी को गिरफ्तार किया। कैलाश के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में कैलाश ने बताया कि उसके गाँव का दीपक मण्डोली जेल दिल्ली में बन्द है जो उसका रिश्ते मे चाचा लगता है, दीपक ने जेल से उसके पास फोन करके बताया था कि पचायरा खनन पट्टे पर ठेकेदार को धमकाकर दीपक के हिसाब से रेत की गाडी भरवाने और 1 लाख रूपये प्रतिमाह रंगदारी देने के लिये बोला था।   गिरफ्तार कैलाश ने ठेकेदार को फोन करके व्यक्तिगत रूप से अपने साथियों के साथ पचायरा खनन पट्टे पर जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में श्रम मंत्रालय के कर्मी के निर्माणाधीन मकान में चोरी

लूटपाट में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

वहीं थाना मोदीनगर पुलिस ने भी चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है। सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि थाना पुलिस बुदाना की ओर  की तरफ आने वाले रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोडक़र दाहिने पड़े खाली मैदान की तरफ भागने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा किया खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आमिर पुत्र रईस निवासी गुर्जरचोक लिसाडी थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ तथा साजिद पुत्र वाजिद निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी लिसाडी मेरठ है। इनके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धी मोबाइल फोन 1 मोटर साईकिल बरामद हुई।    Ghaziabad News
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में चेन स्नैचर गिरफ्तार, शौक के लिए करता था लूट

गाजियाबाद में चेन स्नैचर गिरफ्तार, शौक के लिए करता था लूट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:38 AM
bookmark

गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में लगातार बढ़ रही स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की सक्रियता जारी है। इसी कड़ी में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ में सामने आया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए राह चलते लोगों से चेन लूटता था। घटना देर रात की है जब थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम 5/6 की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। तभी कनावनी पुलिया की ओर से मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आते देखा गया।  Ghaziabad News

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश मोटर साइकिल को तेज़ी से मोड़ते हुए भागने लगा। पीछा करने पर मोटर साइकिल फिसल गई और बदमाश सड़क पर गिर गया। पुलिस से घिरा देख उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और बदमाश घायल हो गया। घायल की पहचान पारस उर्फ़ सोनू (28 वर्ष) पुत्र राम अवतार, निवासी मौजपुर, दिल्ली के रूप में हुई।

उसके कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई। पूछताछ में पारस ने खुलासा किया कि वह गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चेन लूटकर उन्हें दिल्ली में सस्ते दामों में बेचता और अर्जित पैसे अपने शौक और मौज-मस्ती पर खर्च करता था। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर नियंत्रण मिलने की उम्मीद है।    Ghaziabad News