विवेकानंद पार्क में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना विजयनगर,  चौकी नंबर 9 के अंतर्गत विवेकानंद पार्क में 25 वर्ष के अज्ञात युवक का सब मिलने से हड़कंप मच गया

फोटो 5 4
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:31 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना विजयनगर,  चौकी नंबर 9 के अंतर्गत विवेकानंद पार्क में 25 वर्ष के अज्ञात युवक का सब मिलने से हड़कंप मच गया। गाजियाबाद में एक बार फिर से पार्क में अज्ञात 25 वर्षीय युवक का संदिग्‍ध परिस्थितियों में शव मिलने की खबर सामने आई है। और अपराधियों ने सार्वजनिक स्थानों को अपराध और हत्याओं का स्थल बनाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले ही दिनों इंदिरापुरम और वैशाली में भी दो अज्ञात शवों के पार्क में मिलने से हड़कंप मचा था। और इंदिरापुरम के एक पार्क में हत्यारे ने शराब का नशा करा कर चाकू से युवक की हत्या कर दी थी और आसपास में सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बन गया था।

अब विवेकानंद पार्क में भी अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

विवेकानंद पार्क में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की। पुलिस एसीपी के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। एसीपी कोतवाली पुलिस कमिश्ररेट ने बताया कि बुधवार को विजयनगर के विवेकानंद पार्क में एक अज्ञात शव के मिलने की सूचना सुबह प्राप्त हुई। मौके पर पुलिस तत्काल पहुंची और छानबीन शुरू की। छानबीन के बाद मृतक की पहचान 25 वर्षीय राहुल पुत्र हीरालाल के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरने के के साथ ही उनके घर वालों को सूचित कर दिया है।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

एसीपी ने बताया प्राथमिक जांच के दौरान युवक की किन कारणों से मौत हुई अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन युवक पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के साथ पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है और तथ्य निकालने के बाद सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल आधार पर पूरी जांच करके कार्रवाई की जाएगी। पार्क में मॉर्निंग वॉक के समय दिखा युवक का शव, पार्क में हड़कंप मच गया। ऐसी घटना वैशाली के पार्क में भी सामने आई थी जिसमें ई रिक्शा चालक की हत्या पार्क में कर दी गई थी। Ghaziabad News in hindi

अब विवेकानंद पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला

बुधवार को प्रातः आसपास के लोगों को मॉर्निंग वॉक के समय विवेकानंद पार्क विजयनगर में अज्ञात युवक का शव दिखाई पड़ा। उसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कार्यवाही शुरू कर दिया लेकिन मौत का कारण नहीं पता चला। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की बात कही जा रही है।

पार्कों में असुरक्षा का माहौल जनता के लिए चिंता का विषय

गाजियाबाद पुलिस के सामने अब सार्वजनिक स्थलों और पार्कों की सुरक्षा की चुनौती सामने है। खाली पड़े पार्कों में शराबी नशेड़ी और आपराधिक तत्व पार्कों को नशा स्थल बना रहे हैं जो जनता के लिए सुरक्षा के मद्देनजर चुनौती बन गई है। अब वे पार्कों में भी अपने बच्चों को घूमने नहीं भेज सकते, ना स्वयं जा सकते हैं। इस बारे में प्रशासन को सोचना होगा जनता की तरफ से यह सवाल सामने आने लगे हैं। प्रस्तुति मीना कौशिक

पेड़ से लटका मिला गुरुकुल के छात्र का शव, परिवार ने आत्महत्या को नकारा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद दूधेश्वर मंदिर के इन आचार्यों को मिली अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा की ये खास ज़िम्मेदारी

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला की की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गाजियाबाद दूधेश्वर मंदिर के दो आचार्य वेद पाठ करेंगे

Ram mandir
 Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:09 PM
bookmark
 Ghaziabad News : अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला की की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गाजियाबाद दूधेश्वर मंदिर के दो आचार्य वेद पाठ करेंगे। यह गाजियाबाद के लिए गौरव का मौका होगा जब दूधेश्वर मंदिर वेद विद्यापीठ के दो आचार्य 8 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के उद्घाटन पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए वेद पाठ करके भगवान श्री राम का पूजन अर्चन करेंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के दो आचार्य आठ जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे। गाजियाबाद दूधेश्वर के दो आचार्य करेंगे अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर वेद पाठ दूधेश्वर पीठाधीश्वर और पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि दूधेश्वर मंदिर के दो प्रमुख आचार्य भी वहां वेद पाठ करेंगे और यह हमारे गाजियाबाद के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि हम उस स्वर्णिम अवसर पर वेद पाठ करके प्रभु चरणों में अपनी भक्ति अर्पित करेंगे...

दूधेश्वर मंदिर के वेद विद्या पीठ के तोयराज उपाध्याय और आचार्य नित्यानंद करेंगे अयोध्या में वेद पाठ.

 Ghaziabad News In Hindi 

श्रीमद् गिरी महाराज ने बताया की अयोध्या श्री राम मंदिर के उद्घाटन पर श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के दो आचार्य भी  शामिल होंगे और वह 24 जनवरी तक वेद पाठ करेंगे..महंत नारायण गिरि ने बताया कि यह दोनों आचार्य आठ जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे। दूधेश्वर पीठाधीश्वर और पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि ने बताया कि प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेंगे उनके साथ देशभर के आचार्य भी शामिल होंगे।

गाजियाबाद का बढ़ेगा गौरव...

श्री महेंद्र गिरी महाराज ने कहा यह गाजियाबाद के लिए बहुत ही खुशी की बात है और इससे गाजियाबाद का गौरव भी बढ़ेगा । विद्यालय के छात्र देश की कई वेद पाठशालाओं में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और कई छात्र प्रतिष्ठित मंदिरों में पुजारी के रूप में कार्यरत हैं। इसमें से ऋषभ शर्मा कार सेवक अयोध्या में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं और यहां से अध्ययनरत कई छात्र विदेशों में भारतीय संस्कृति का परचम लहरा रहे हैं। गाजियाबाद की यह भागीदारी धार्मिक आध्यात्मिक और राजनीतिक हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रस्तुति मीना कौशिक

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए सौगात, मिला रैपिड रेल का तोहफा

अगली खबर पढ़ें

योगी सरकार ने गाजियाबाद में 40 हिस्ट्रीशीटरों की बनाई सूची

योगी की उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्री सीटर बदमाशों की कुंडली जानने के निर्देश दे दिए हैं

9 3 e1701786358448
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Dec 2023 01:26 AM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। योगी की उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्री सीटर बदमाशों की कुंडली जानने के निर्देश दे दिए हैं और उनकी सूची बनवाई गई है। फिलहाल 40 हिस्ट्री सीटर पुलिस के निशाने पर होंगे। और ऐसे सभी हिस्ट्री सीटर की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जो जेल से आने के बाद फिर से आकर अन्य अपराधों में लिप्त हो जाते हैं। और खुले आम कानून को चुनौती देते रहते हैं। और ऐसे हिस्ट्री सीटर बदमाशों में पहले नंबर पर महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले और भू माफिया और शराब माफिया निशाने पर होंगे। और इसके साथी शराब माफिया लुटेरे कर डकैती डालने वाले हिस्ट्री सीटर बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा और चुन-चुन कर उन पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा।

पहली सूची में 40 हिस्ट्री सीटर निशाने पर

गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जोन में अपराधियों पर निगरानी रखें और उनकी हिस्ट्री निकालकर कार्यवाही करें जो जेल में रहने के बाद फिर से आकर तमाम अपराधों में संलीप्‍त हो जाते हैं और एक के बाद एक अपराध को जन्म देकर कानून की आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं। इस प्रकार के सभी अपराधियों की निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। इस दौरान 40 अपराधियों के नाम सामने आए हैं।

जान लें सरकार के निगाह में कौन-कौन है हिस्ट्रीशीटर

पुलिस की तरफ से अलग-अलग श्रेणी में कई तरह के हिस्ट्री सीटर की लिस्ट बनाई गई है इसमें जान ले पुलिस ने किन-किन की सूची बनाई है। ताकि अपराध पर कोई कोर का असर नहीं रखी जाएगी और पूरा इतिहास खंगाल कर उनपर निगरानी रखी जाएगी।

 सिटी जोन में शाहबुल उर्फ पिंटू से लेकर कल्लन उर्फ हसमत तक

सिटी जोन से केला भट्टा निवासी आरिफ, रघुनाथपुर विजयनगर निवासी गौरव राणा, राजापुर कविनगर निवासी मनीष उर्फ मंगल, ट्रांस हिंडन जोन में डीएलएफ कॉलोनी साहिबाबाद निवासी शाहनवाज, विवेक विहार शाहदरा निवासी किशनलाल भूटानी और ग्रामीण जोन में भोजपुर के कलछीना निवासी शाहबुल उर्फ पिंटू, निठौरा लोनी निवासी अनिल उर्फ जितेंद्र उर्फ पैंदा, सीकरी कलां मोदीनगर निवासी सप्पू गुर्जर, कुन्हेड़ा निवासी कृष्ण पाल यादव, जमालपुर लोनी निवासी नदीम, आदर्श नगर मोदी नगर निवासी जाहिद उर्फ मोटा, बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर निवासी संजय धामा, गांव तोड़ी भोजपुरी निवासी कल्लन उर्फ हसमत शामिल हैं। Ghaziabad News in hindi

भूमाफिया में सिहानी गेट से लेकर मधुबन तक

कुछ भूमाफिया पर रहेगी सख्त निगरानी। इनमें सिटी जोन से गौतमबुद्ध नगर के गांव पतवाड़ी निवासी जितेंद्र, कृष्णा नगर सिहानी गेट निवासी अजीत चौधरी, बुलंदशहर के तिल की मंढैय्या निवासी वीर कपूर, कविनगर निवासी लोन माफिया लक्ष्य तंवर, रघुनाथपुरी विजयनगर निवासी प्रदीप राणा, सफदरजंग एंक्लेव नई दिल्ली निवासी अरुण कुमार और उनका बेटा गोल्डी, राजनगर एक्सटेंशन निवासी नीरज गोस्वामी, गौतमबुद्ध नगर की पंचशील कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार, नंद ग्राम निवासी ओम सिंह त्यागी और रईसपुर मधुबन बापूधाम निवासी जितेंद्र चौधरी को शामिल किया गया है।

ट्रांस हिंडन में पुलिस के निशाने पर आए तमाम हिस्ट्री सीटर

ट्रांस हिंडन जोन में रामप्रस्थ कॉलोनी लिंक रोड निवासी रेड एप्पल बिल्डर प्रतीक जैन, अक्षय जैन, विजयंत जैन के अलावा दक्षिण पूर्व दिल्ली निवासी चंद्रपाल पार्चा और रामप्रस्थ कॉलोनी निवासी धनपाल सिंह, ग्रामीण जोन में कंचन पार्क लोनी निवासी शंकर, सादुल्लापुर लोन निवासी अमरपाल पावी, सादिकपुर निवासी महबूब, बेगमाबाद मोदीनगर निवासी ईसू, उर्फ अंकुर नेहरा, डासना निवासी आदिल और जूबी, रोरी मोदीनगर निवासी कालीचरण, डासना निवासी उस्मान चौधरी तथा रेल विहार कॉलोनी लोनी निवासी यशपाल तोमर को शामिल किया है।

शराब के तस्कर से लेकर पशुओं के तस्‍कर तक नहीं बच पाएंगे कानून की नजर से

शराब तस्कर और पशुवध के आरोप में सिटी जोन के न्यू कोट गांव निवासी जितेंद्र उर्फ पूरन सिंह और ग्रामीण जोन के भूपेंद्र पुरी मोदीनगर निवासी नरेश के नाम की सूची बनाई गई है। ग्रामीण जोन के गांव नाहल मसूरी निवासी गो-तस्कर फिरोज उर्फ मच्छड़ की के हिस्ट्री सीटर के भी अपराधिक पन्ने खोले जाएंगे। प्रस्तुति मीना कौशिक

तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के 12 दावेदार मैदान में, किसकी चमकेगी किस्मत

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।