GHAZIABAD तोड़-फोड़: जीडीए ने चलाया एनडीआरएफ रोड पर पीला पंजा

IMG 20230127 WA0054
GHAZIABAD तोड़-फोड़
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jan 2023 07:20 PM
bookmark
GHAZIABAD तोड़-फोड़: गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अपना पीला पंजा एनडीआरएफ रोड पर चलाया। जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए जीडीए ने यह कदम उठाया। लोगों की शिकायत पर जीडीए अब जागा है। यही आंखें यदि पहले से ही खोला रहा होता तो आज यह नौबत नहीं आती।

GHAZIABAD तोड़-फोड़

बता दें, कालोनाइजर जब सदरपुर एवं उसके आस-पास इलाकों में प्लाट काट रहे थे। तब उसमें जीडीए अफसरों की भी सहभागिता थी। अब एनडीआरएफ रोड से लगे नाले से ज्यादातर कालोनाइजरों के द्वारा कालोनियों के पानी की निकासी जोड़ दिए जाने के बाद पीएसी 41 वाहिनी एवं कर्पूरी पुरम योजना में उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। अब कुंभकर्णी नींद से लोगों द्वारा जगाए जाने के बाद जीडीए एक्टिव हुआ है। इसके बाद शुक्रवार को एनडीआरएफ रोड पर नाले की जमीन से कारोबारियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जीडीए के अफसर दावा करते हैं कि ये तमाम दुकानें भी पूरी तरह से अवैध बनी हुई है। बताते हैं, कालोनाइजरों के द्वारा जो कालोनियां विकसित की गई हैं, वह मुख्य नाले से उंचाई पर है। इसी कारण से जलभराव की समस्या पैदा हुई है। एनडीआरएफ रोड पर दो मंजिला मार्केट बनी हुई है,जीडीए का प्रवर्तन विभाग तमाम दावों के बावजूद इस मार्केट पर एक्शन नहीं ले पा रहा है। अनियोजित विकास के चल रहे खेल का खामियाजा कर्पूरीपुरम योजना में जिस व्यक्ति के द्वारा नीलामी के माध्यम से जीडीए से 70 से 80 लाख रूपए लागत का भवन खरीदा गया है इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है या फिर पीएसी वाहिनी के जवान उठा रहे है। पीएसी वाहिनी के स्टाफ परिसर में भी नाले का पानी भर जाता है।

बड़ी व खास खबर: लोकसभा सदस्यों की संख्या बढ़ेगी:संतोष गंगवार

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD HEALTH DOWN

31 07 2022 31vnc 49 31072022 516 22943126 35944
GHAZIABAD HEALTH DOWN
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jan 2023 07:14 PM
bookmark
GHAZIABAD HEALTH DOWN : गाजियाबाद । संयुक्त अस्पताल के ​डायलिसि​स सेंटर में कम मशीन होने के कारण मरीज वेटिंग में पहुंच गए हैं। वेटिंग मरीजों की संख्या करीब 160 तक पहुंच गयी है। लिहाजा, अपना इलाज कराने के लिए मरीजों को दिल्ली और गाजियाबाद के ही निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है। हालांकि, सीएमओ ने शासन से पांच मशीनें और बढ़ाने की मांग की है। साथ ही फिलहाल, एक्स्ट्रा शिफ्ट लगाकर मरीजों का इलाज करने के निर्देश सीएमओ ने सेंटर प्रभारी को दिये हैं ताकि वेटिंग खत्म हो और मरीजों को बाहर न जाना पड़े।

GHAZIABAD HEALTH DOWN

बता दें, संयुक्त अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू करने के लिए एक निजी कंपनी डीसीडीसी किडनी केयर को हॉयर किया गया था और शुरूआती तौर पर 6 मशीनों के साथ वर्ष 2018 में इसका श्रीगणेश भी कर दिया गया था। शनै:—शनै: मशीनों की संख्या बढ़ते हुए 15 तक पहुंच गयी है। इनमें से दो मशीने हैपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों के लिए रिजर्व हैं। इन्हीं मशीनों के जरिये मरीजों का इलाज हो रहा है। सेंटर में एक दिन में तीन शिफ्टों में 45 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। फिलहाल सेंटर में 130 मरीजों का डायलिसिस चल रहा है और 160 से ज्यादा मरीज वेटिंग में हैं। वेटिंग मरीजों का इलाज एक्स्ट्रा शिफ्ट लगाकर किया जाए:सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डायलिसिस सेंटर प्रभारी को पत्र लिखकर कहा है, एक्स्ट्रा शिफ्ट लगाकर वेटिंग खत्म किया जाए। साथ ही वेटिंग में चल रहे मरीजों को जल्द से जल्द डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए चार शिफ्ट भी लगानी पड़े तो लगाई जाएं। किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस जरूरी है और आर्थिक रूप से कमजोर मरीज ही सरकारी स्तर पर डायलिसिस के लिए आते हैं। यदि उन्हें सुविधा नहीं मिलेगी तो उनके जीवन को खतरा हो सकता है।

Republic Day Parade : भगवान कृष्ण का ‘विराट स्वरूप’ और कुरुक्षेत्र के दृश्य हरियाणा की झांकी के केंद्र बिंदु रहे

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तुत किए देशभक्ति के तराने

WhatsApp Image 2023 01 25 at 4.53.20 PM
Ghaziabad News : Patriotic songs presented on the eve of Republic Day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:01 PM
bookmark
Ghaziabad News : सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस उत्साह व उमंग से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने संविधान रक्षा की शपथ ली। चौथी और पांचवी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा दिल को छू लेने वाले देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ऑर्केस्ट्रा पर आधारित भजन की धुन आकर्षण का केंद्र रही। समूह गान में बच्चों ने देश की विविधता, सौहार्द व वीरों की शौर्य गाथा "हम भारत के रहने वाले भेदभाव ना जाने, जाति धर्म को छोड़ कर सारे आगे बढ़ना जाने" का खूबसूरती से बखान किया।

Ghaziabad News :

नेहरू नगर स्थित शाखा में देशभक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल की निदेशक प्राचार्य, डॉ. माला कपूर ने कहा कि हम सभी देशवासियों को भारत का नागरिक होने पर गर्व है। हमारा संविधान हमें समान नागरिकता अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए संघर्ष और दी गई प्राणों की आहुति की बदौलत ही हमें पूर्ण स्वराज हासिल हुआ। डॉ. कपूर ने बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनने व संविधान की रक्षा की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर नेहरू नगर एवं कवि नगर शाखा की प्रधानाध्यापिका उमा नवानी के अलावा मंजु कौशिक, मीनाक्षी शर्मा, शिखा शर्मा, एकता कोहली, अनुज शर्मा आदि उपस्थित थे। कवि नगर शाखा में भी बच्चों ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र, देश व संविधान को समर्पित आकर्षक प्रस्तुतियां पेश कीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तन, मन और धन से बढ़कर जन, गन, मन का मंत्र दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सोनिया सेहरा व आलोक यात्री भी उपस्थित थे।

Abdu Rozic: 3 फ़ीट के अब्दु रोज़िक का बढ़ा स्टारडम, अब बिग ब्रदर UK में दिखेंगे !