छठ पर गाजियाबाद से बिहार जा रही बुजुर्ग महिला की महानंदा ट्रेन से गिरकर मौत
गाजियाबाद से पटना जाने लिए निकली एक बुजुर्ग महिला की गाजियाबाद में महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गई

चैन पुल करके रूकवाई गई ट्रेन
महिला के नीचे गिरते ही चेन पुलिंग करके ट्रेन को रुकवाना पड़ा और पुलिस को सूचना दी गई... , जीआरपी पुलिस के सुदेश गुप्ता के मुताबिक महिला के शव का पोस्टमार्टम करके शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है। बिहार निवासी सुमित्रा अपनी बेटी के साथ बुलंदशहर में रह रही थी...मृतक सुमित्रा देवी बुलंदशहर निवासी कारपेंटर वकील साहनी उसकी पत्नी किरण देवी बेटा अजीत और बेटी पूजा के साथ बुलंदशहर में रह रही थी। वह छठ पर्व पर बिहार के वैशाली जिले में अपने बच्चों के साथ घर जा रही थी। उसके परिवार के मुताबिक सुमित्रा देवी का पटना जाने का मन नहीं था लेकिन अचानक उन्होंने पटना घर जाने का मन बना लिया... उनका टिकट भी नहीं कराया गया था लेकिन अचानक उनका मन बदल गया और उन्होंने चलने को कहा," तो जनरल में उनका टिकट करा कर गुरुवार सुबह सब लोग स्टेशन पर पहुंच गए थे, ट्रेन में चढ़ते वक्त सवारी के आने और जाने के धक्के में सुमित्रा देवी नीचे गिर पड़ी और यह हादसा हो गया। जिसमें सुमित्रा देवी की मौत हो गई।धक्का मुक्की में ट्रेन से गिरी बुजुर्ग महिला
पुत्र अजीत के अनुसार महानंदा एक्सप्रेस में सवार होकर गाजियाबाद से पटना जाने के लिए सभी लोग सुबह स्टेशन पहुंच गए थे। दिवाली पर बिहार घर जाना था लेकिन यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचकर जीआरपी ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को उनका शव सौंप दिया। परिजनों का कहना था उन्होंने अचानक घर जाने का मन ना बनाया होता....तो ये हादसा न होता । मीना कौशिकनोएडा में घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल, कई जगह वाहनों की एंट्री पर बैन
अगली खबर पढ़ें
चैन पुल करके रूकवाई गई ट्रेन
महिला के नीचे गिरते ही चेन पुलिंग करके ट्रेन को रुकवाना पड़ा और पुलिस को सूचना दी गई... , जीआरपी पुलिस के सुदेश गुप्ता के मुताबिक महिला के शव का पोस्टमार्टम करके शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है। बिहार निवासी सुमित्रा अपनी बेटी के साथ बुलंदशहर में रह रही थी...मृतक सुमित्रा देवी बुलंदशहर निवासी कारपेंटर वकील साहनी उसकी पत्नी किरण देवी बेटा अजीत और बेटी पूजा के साथ बुलंदशहर में रह रही थी। वह छठ पर्व पर बिहार के वैशाली जिले में अपने बच्चों के साथ घर जा रही थी। उसके परिवार के मुताबिक सुमित्रा देवी का पटना जाने का मन नहीं था लेकिन अचानक उन्होंने पटना घर जाने का मन बना लिया... उनका टिकट भी नहीं कराया गया था लेकिन अचानक उनका मन बदल गया और उन्होंने चलने को कहा," तो जनरल में उनका टिकट करा कर गुरुवार सुबह सब लोग स्टेशन पर पहुंच गए थे, ट्रेन में चढ़ते वक्त सवारी के आने और जाने के धक्के में सुमित्रा देवी नीचे गिर पड़ी और यह हादसा हो गया। जिसमें सुमित्रा देवी की मौत हो गई।धक्का मुक्की में ट्रेन से गिरी बुजुर्ग महिला
पुत्र अजीत के अनुसार महानंदा एक्सप्रेस में सवार होकर गाजियाबाद से पटना जाने के लिए सभी लोग सुबह स्टेशन पहुंच गए थे। दिवाली पर बिहार घर जाना था लेकिन यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचकर जीआरपी ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को उनका शव सौंप दिया। परिजनों का कहना था उन्होंने अचानक घर जाने का मन ना बनाया होता....तो ये हादसा न होता । मीना कौशिकनोएडा में घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल, कई जगह वाहनों की एंट्री पर बैन
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







