Friday, 10 January 2025

Ghaziabad News : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज का 28 वां वार्षिकोत्सव उड़ान धूमधाम से मना

Ghaziabad News : गाजियाबाद : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज का 28वां वार्षिकोत्सव उड़ान धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज…

Ghaziabad News : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज का 28 वां वार्षिकोत्सव उड़ान धूमधाम से मना

Ghaziabad News : गाजियाबाद : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज का 28वां वार्षिकोत्सव उड़ान धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल, विधायक सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता, सीसीएसयू मेरठ के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, नरेंद्र तेवतिया आदि अतिथियों ने छात्राओं के कार्यक्रमों की सराहना की।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने कॉलेज के छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में बताया।साथ ही इस वर्ष से तीन नए कोर्स एमएससी जूलॉजी, बीकॉम आनर्स एमएड शुरू करने की घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मां काली का रक्तबीज मर्दन नृत्य, गणेश उत्सवए महिला सशक्तिकरण, आजादी का अमृत महोत्सव, गरबा, फैशन शो में विभिन्न राज्यों की दुल्हनों की वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रहे। महाविद्यालय की ओर से संस्थापक की सौ वीं जयंती के उपलक्ष में 100 छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा योजना की घोषणा की गई। विभिन्न विभागों में पहले, दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहने वाली छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस की 23 छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कृष्ण वीर सिंह सिरोही, डीण् पीण् गर्ग, गीता मल्होत्रा, पवन आनंद, बीना बावा, वीण्पीण् बंसल, ;पुरुषोत्तम चावला, विनय कक्कड़, एमण्एलण् खन्ना, केण्केण् शर्माए ओण्पी डंगए राकेश कुमारए विनय गोयलए रजिस्ट्रार शशि खन्ना, कोऑर्डिनेटर गीतांजलि खुराना आदि भी मौजूद रहे। मंच का संचालनप्रीति वासवानी, नेहा माहेश्वरी, डॉण् नीलम चावला व अंजू सिंह ने किया।

Related Post