Site icon चेतना मंच

गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण पर यातायात पुलिस का बड़ा फैसला

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News  दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की गुणवत्ता खतरनाक स्‍तर पर पहुंच जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। यातायात पुलिस ने कल गाजियाबाद क्षेत्र में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस-4 के डीजल वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। यातायात पुलिस ने ट्रांसपोर्ट पदाधिकारी से प्रदूषण फैलाने के कारक उपरोक्त वाहनों को संचालन न करने की बाबत सहयोग की अपील की है। इस दिशा में यातायात के एडीसीपी बीते मंगलवार को गाजियाबाद के परमजीत हाल में ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं। दिशा निर्देश में बताया गया है कि प्रदूषण के बढ़ते खतरनाक स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस-4 नहीं चलेंगे।

दिल्ली एनसीआर में ग्रैप का चौथा चरण लागू

बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप का चौथा चरण लागू किया गया है। जिसके तहत गाजियाबाद में भी बीएस-3 के पेट्रोल और बीएस-4 के डीजल वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है।

Ghaziabad News in hindi

यातायात एडीसीपी रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई बैठक

एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने जानकारी दी कि गाजियाबाद क्षेत्र में ऐसे तमाम वाहनों का क्या होगा। जिनको रोके जाने की जरूरत है जिनकी वजह से प्रदूषण अधिक बढ़ रहा है। बैठक में वाहनों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल श्रेणी के प्रदूषण के कारक बताए गए और ट्रांसपोर्टरों को निर्देश हुए बताया गया कि ट्रांसपोर्टर ऐसे वाहनों का आवागमन का संचालन सड़कों पर ना करें और प्रदूषण के चिंताजनक स्थिति स्‍थिति‍ को देखते हुए वह इसमें सहयोग करें। रामानंद कुशवाहा ने ट्रांसपोर्ट पदाधिकारी से प्रदूषण की चिंता जनक स्थिति देखते हुए इस पर पाबंदी में सहयोग करने की अपील की है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

वेतन वृद्धि को लेकर यूपी-112 की महिला संविदा कर्मियों का धरना, सीएम ने ADG को हटाया

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version