Ghaziabad News गाजियाबाद। गांधी जी से प्रेरित होकर उनकी पदयात्रा में देश के करोड़ों लोग शामिल होने उतर आए थे और आज भी पदयात्रा का महत्व बना हुआ है। विपक्षी नेता कांग्रेस के राहुल गांधी ने पदयात्रा क्या शुरू किया देश का युवा अब महात्मा गांधी के बाद राहुल गांधी की पदयात्रा से प्रेरित होकर पैदल यात्रा के मकसद पर चल पड़ा है। महात्मा गांधी की लड़ाई आजादी की लड़ाई थी लेकिन आज के युवा की लड़ाई बेरोजगारी और महंगाई की लड़ाई है। बता दे बिहार के छपरा के अपूर्व ने राहुल गांधी की पैदल यात्रा से प्रेरित होकर स्वयं छपरा से पैदल यात्रा करके राहुल गांधी से मिलने के लिए गाजियाबाद में दस्तक दी है।
छपरा के बिहारी बाबू पैदल यात्रा करके पहुंचे, रविवार को मिलेंगे राहुल गांधी से
लगता है आजादी के दीवानों की तरह महंगाई और बेरोजगारों की बात उठाने वाले युवकों के बीच पैदल यात्रा की चिंगारी करवट लेने लगी है। यानी छपरा के बिहारी बाबू अब पैदल यात्रा करके रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे और राहुल गांधी से मिलने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने छपरा के बिहारी बाबू की पदयात्रा को प्रोत्साहित करते हुए गाजियाबाद में फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया है। लोकेश चौधरी ने अपूर्व का स्वागत करते हुए कहा कि बिन परिवार वाले सत्ताधारी क्या समझेंगे युवाओं के दर्द की बात।
छपरा के अपूर्व बिहारी बाबू क्यों चल पड़े पैदल यात्रा पर राहुल गांधी से मिलने
छपरा के निवासी अपूर्व ने बिहार से गाजियाबाद तक की पैदल यात्रा करके कहा है हमें ना थकान है ना किसी बात की टूटन है, हम तो बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ पदयात्रा पर निकल पड़े हैं। हम अपनी बात राहुल गांधी से रखेंगे। राहुल गांधी ने पैदल यात्रा करके भारत जोड़ने का काम किया है, हम राहुल गांधी की पदयात्रा से प्रेरित होकर छपरा से यहां तक पैदल ही पदयात्रा पर चले और रास्ते में हमने तमाम लोगों को बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ भारत को जोड़ने की जंग के बारे में बताया है। और इसी बारे में हम राहुल गांधी को बताएंगे। आजादी के समय में लोगों ने आजादी की लड़ाई महात्मा गांधी की प्रेरणा और पदयात्रा से भारत को जोड़कर की थी और हम अब राहुल गांधी से प्रेरित होकर उनकी पदयात्रा से प्रेरित होकर युवा वर्ग को बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा को लेकर उत्साहित होकर भारत को जोड़ने का काम करेंगे।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कही बड़ी बात
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद के लोकेश चौधरी ने छपरा बिहार से पैदल यात्रा पर राहुल गांधी से मिलने आए युवक का स्वागत करते हुए कहा यह आवाज युवाओं की आवाज है, युवाओं के अंदर महंगाई और बेरोजगारी का दर्द सत्ताधारियों को दिख नहीं रहा, कैसे समझेंगे जब केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार में भी ऐसे लोग बैठे हुए हैं जिन्हें परिवार के दर्द का कुछ पता ही नहीं। खुद का परिवार नहीं यह क्या समझेंगे युवाओं के दर्द और उनकी समस्या की बात।
लोकेश चौधरी ने पैदल यात्रा पर आए अपूर्व को पैदल यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया और स्वागत करते हुए अपूर्व की पैदल यात्रा और महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी के बताए रास्ते पर चलने के लिए युवाओं के इस कदम को महात्मा गांधी की पैदल यात्रा से तुलना की। और लोकेश चौधरी ने कहा कि जैसे महात्मा गांधी ने पैदल यात्रा करके भारत को जोड़कर आजादी पाई थी वैसे ही आज के युवा को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी जंग लड़नी है।
लोकेश चौधरी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि इन लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ क्या किया है। इन्होंने तो सिर्फ चीन और पाकिस्तान की बातें करके लोगों को तोड़ने की कोशिश की है।
प्रस्तुति मीना कौशिक
वैशाली मेट्रो स्टेशन की दूसरी मंजिल से कपड़ा व्यापारी ने लगाई छलांग, हुई मौत
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।