Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने 35 सब इंस्पेक्टर्स के तबादले कर उनकी चौकियों में फेरबदल की है। गाजियाबाद पुलिस में हो रहे इन भारी तबादलों को सुरक्षा इंतजाम में मुस्तैदी लाने की तरफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव के आदेश पर 35 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं।
विभिन्न जगहों में अलग-अलग अपराध की श्रेणी और पुलिस कर्मियों की कुशलता या फिर नीतिगत कारणों के चलते यह तबादले किए गए हैं, जो कि अपने आप में एक बड़ा बदलाव है। कमिश्नरेट में कुछ दिनों पहले 4 एसीपी के तबादले किए गए थे। इसके बाद अब बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है।
Ghaziabad News
सुरक्षा की दिशा में Ghaziabad ने पकड़ी रफ्तार:
लोकसभा चुनाव से पहले भारी संख्या में सब इंस्पेक्टरों के तबादले राजनीतिक रणनीति का फैसला भी हो सकते हैं, लेकिन दूसरी तरफ योगी सरकार किसी भी क्षेत्र में बढ़ते अपराध के मद्देनजर और वहां के स्थानीय अपराध नियंत्रण के मुद्दे के प्रति पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस विभाग में पिछले कुछ समय से यह भी निगरानी रखी जा रही है कि लंबे समय तक सब इंस्पेक्टर्स एक ही जगह ना रोके जाएं, क्योंकि स्थानीय स्तर पर अपराध नियंत्रण और सुरक्षा संबंधी फसलों को लेकर यह निर्णय लिए जाते हैं। किसी तरह का मैनिपुलेशन ना हो, इस पर भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
Ghaziabad में सब इंस्पेक्टर पूरनलाल बने फरीदनगर के प्रभारी:
बहरहाल कल ग्रामीण जोन में 35 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। सब-इंस्पेक्टर पूरन लाल को अंकुर विहार थाने से हटाकर फरीदनगर का प्रभारी बनाया गया है। 34 सब इंस्पेक्टरों को थाने से थाने में स्थानांतरित किया गया है। और इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान को डीसीपी ऑफिस से हटाकर थाना निवाड़ी स्थांतरित गया है।
कहां-कहां हुई सब इंस्पेक्टर की तैनाती…
आपको बता दें बदले गए सब इंस्पेक्टर की तैनाती इस प्रकार हुई है। सब-इंस्पेक्टर सतीश शर्मा को अंकुर विहार से थाना मोदीनगर, पूरन सिंह थाना अंकुर विहार से थाना भोजपुर, इच्छाराम थाना अंकुर विहार से थाना निवाड़ी, हरवीर सिंह थाना लोनी बॉर्डर से थाना ट्रोनिका सिटी, बृजपाल सिंह थाना लोनी बॉर्डर से थाना टोनिका सिटी, असद अली थाना लोनी बॉर्डर से थाना मोदीनगर, राकेश बालियान थाना लोनी बॉर्डर से अंकुर विहार, स्थानांतरित किए गए हैं।
Ghaziabad के थाना लोनी क्षेत्र में ट्रांसफर
मनोज कुमार थाना लोनी बॉर्डर से मोदीनगर, कमलजीत सिंह थाना लोनी बॉर्डर से मोदीनगर, आदित्य कुमार थाना लोनी बॉर्डर से थाना मोदीनगर, भंवर सिंह थाना लोनी से थाना मुरादनगर, नंदलाल थाना लोनी से थाना मोदीनगर, प्रवीण कुमार शर्मा थाना लोनी से थाना मोदीनगर, शहमत खान थाना लोनी से थाना मुरादनगर, अंकुल कुमार थाना लोनी से थाना मुरादनगर, विपिन कुमार थाना लोनी से थाना मोदीनगर, मोहित थाना लोनी से थाना मुरादनगर, अब्दुल्लाह थाना लोनी से थाना मोदीनगर, पुष्पेंद्र सिंह थाना लोनी से थाना मुरादनगर, भेजे गए हैं।
Ghaziabad के थाना ट्रॉनिका सिटी से क्रासिंग तक इस तरह रहे स्थानांतरण
Ghaziabad के थाना ट्रॉनिका सिटी से क्रासिंग के तबादलों की बात करें, तो रोहित कुमार पधानिया थाना ट्रोनिका सिटी से थाना मुरादनगर, सोनवीर सिंह थाना मसूरी से थाना भोजपुर, संजय शर्मा थाना मसूरी से थाना निवाड़ी, रामकुमार थाना मसूरी से थाना ट्रोनिका सिटी, गुलशन कुमार थाना मसूरी से थाना ट्रोनिका सिटी, ब्रह्मपाल सिंह थाना वेब सिटी से थाना निवाड़ी, नेपाल सिंह थाना वेब सिटी से थाना मुरादनगर, विशन सिंह थाना वेब सिटी से थाना मुरादनगर, इजहार अली थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से थाना भोजपुर, मुकेश कुमार सिंह थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से थाना मुरादनगर, गजेंद्र सिंह भाटी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से थाना भोजपुर, शीलचंद थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से थाना भोजपुर, जितेंद्र कुमार थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से थाना निवाड़ी, कृष्ण पाल सिंह थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से थाना भोजपुर, सुरेंद्र सिंह चौहान डीपी ग्रामीण कार्यालय से थाना निवाड़ी, पूरनलाल थाना अंकुर विहार से चौकी प्रभारी फरीदनगर में नियुक्त किया गया है। हालांकि यह भारी फेर बदल गाजियाबाद में अपराध नियंत्रण में क्या रंग लाता है, यह इन सब इंस्पेक्टर्स के जज्बे और कार्यशैली के आईने में पता लगेगा।
प्रस्तुति मीना कौशिक