Site icon चेतना मंच

Ghaziabad News : चाइनीज मांझे के साथ बाप-बेटा पुलिस के हत्थे चढ़े

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : (चेतना मंच)। गाजियाबाद जिले में चोरी छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री व स्टॉक करने वालों के लिए पीपुल फॉर एनीमल (पीएफए) की टीम आफत बनकर टूट रही है। चंद रोज पहले ट्रांस हिंडन की राजीव कालोनी में चाइनीज मांझे के गोदाम का भंडाफोड़ कराने वाली पीएफए की टीम ने अब साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सनी लाजपतनगर से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा को बरामद कराया है। पीएफए की सूचना पर रविवार को एसीपी प्रभाकर वर्मा अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके से चाइनीज मांझा बरामद करने के साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पिता पुत्र बताए जा रहे हैं।

Ghaziabad News

आपको बता दें कि एनसीआर में पीपल फॉर एनिमल्स की सूचना पर पुलिस लगातार चाइनीज मांझा बरामद कर रही है, साथ ही इसकी बिक्री करने वाले भी दबोचे जा रहे हैं। सब जानते हैं कि चाइनीज मांझा से कितने लोगों की जान जा चुकी है कितने लोग घायल हुए हैं। वहीं पक्षियों की जान चली जाती है जिनकी कोई गिनती नहीं होती। इस मांझे से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। पीपल फॉर एनिमल्स ऐसे मांझे को बेचने वालों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने में लगी हुई है।

Baba Bageshwar : “मैनेजमेंट” का मास्टर निकला बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का चेला, कर दिया बड़ा खेल

पीएफए की रेडिंग टीम में सौरव गुप्ता, गौरव गुप्ता, अभिषेक शर्मा आदि शामिल है जिन्हें पुलिस टीम का काफी सहयोग मिल रहा है। चंद रोज पहले ही शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की राजीव कॉलोनी से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया था, साथ ही एक महिला समेत दो लोगों को भी पकड़ा गया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों पर शिकंजा कस रही है। गौरव सौरभ का कहना है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर रासुका और गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे ऐसा काम करने वाले लोगों को सबक मिल सके। Ghaziabad News

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version