गाजियाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद में शालीमार गार्डन क्षेत्र के थाना अंतर्गत आज तड़के 3:30 बजे हत्या का प्रयास और चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। इलाके में बेखौफ बदमाश तमाम तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में सामने आया है। बेखौफ बदमाश ने घटना को तड़के 4:00 बजे घर में घुसकर अंजाम देने की कोशिश की। चोर ने शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 71 वर्षीय दंपति पर हमला बोला और बुजुर्ग की उंगली भी काटकर अलग कर दी। घटना की शिकायत पीड़ित व्यक्ति के बेटे गुरप्रीत सिंह ने शालीमार गार्डन थाना प्रभारी रविचंद्रन पांडे से मामले की शिकायत की है और पीड़ित गुरप्रीत सिंह के 71 वर्षीय पिता बुजुर्ग गुरदेव सिंह को जिला अस्पताल में एमएलसी के लिए भेजा गया है।
तड़के घर में घुसकर किया चोरी करने का प्रयास
गुरप्रीत के लिखित शिकायत में बताया गया है की शालीमार गार्डन थाना अंतर्गत मकान नंबर f1 के 329 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन साहिबाबाद में गुरप्रीत सिंह के 71 वर्षीय पिता गुरदेव सिंह और उसकी मां जो लगभग 71 वर्ष की हैं, दोनों को जान से मारने की कोशिश कर चोरी करने का प्रयास किया गया । लेकिन घर में अन्य परिवार के जाग जाने के कारण चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मोहल्ले के सारे लोग इकट्ठा हो गए थे उनकी मदद से भट्टी चौक के पास भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मिलकर उसे पुलिस के हवाले किया। यह जानकारी पीड़ित के बेटे गुरप्रीत सिंह ने बातचीत में दी। लेकिन पीड़ित 71 वर्षीय मां ने पुलिस और हॉस्पिटल जाने से इनकार किया क्योंकि वह इतनी डरी हुई है उसने पुलिस के चक्कर लगाने और अस्पताल जाने तक से इनकार कर दिया। यह बात गुरु प्रीति प्रीत सिंह ने बताई।
शहीद नगर में कर इसमैकियों का डेरा
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में शहीद नगर चौक के आसपास चेन झपटमार और स्मैकियों की भरमार है और आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। गुरप्रीत सिंह ने बताया इस बाबत हम मोहल्ले के लोग कई बार पुलिस में क्षेत्र की अपराधी प्रवृत्तियों वालों की शिकायत भी कर चुके हैं।
Ghaziabad News in hindi
बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक पर जाते थे इसलिए रेकी कर घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम
गुरप्रीत गुरप्रीत सिंह ने अंदेशा जताया के उसके पिता क्योंकि मॉर्निंग वॉक पर सुबह 4:00 बजे जाते हैं और वह 3:30 बजे बाथरूम गए थे फ्रेश होने के लिए, उस बीच मां कमरे में लेटी हुई थी। दूसरी मंजिल पर बराबर के घर के पाइप से चढ़कर वह चोर अंदर घर में घुसा होगा और उसने उनकी 71 वर्षीय मां की गला दबाकर मारने की कोशिश की। आवाज सुनकर हम उनके कमरे की तरफ तोड़े और इस बीच में चोर ने पिताजी की उंगली काट डाली। हमें ऐसा अंदेशा है कि उसके मुंह में ब्लड था या उसके हाथ में कोई हथियार था उसने जाते-जाते उंगली काटी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर
सीसीटीवी फुटेज में उनके घर की तरफ आता दिखाई दिया है और आधे घंटे में सड़क पर इंतजार करता रहा की कब वह घूमने जाएं और कब वह घर में एंट्री करें। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शायद उन लोगों ने रेकी की होगी कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने जाते हैं। इस बीच हम आसानी से घर में घुसकर चोरी कर सकते हैं। सीसीटीवी फुटेज में वह सड़क पर आधे घंटे लगभग बैठे दिखाई दिए हैं और इसके बाद वह सड़क पार करके हमारे घर की तरफ से आते दिखाई दिए हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
गुरप्रीत सिंह और उसके मोहल्ले वालों को पुलिस ने मौके पर आकर जांच करने और अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की है। लेकिन पुलिस में वह अपना नाम सही नहीं बता रहा है। वह अपना नाम कभी भी विष्णु बताता है कभी गुड्डू या गोलू बताता है। जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
प्रस्तुति मीना कौशिक
सुनीता बन सकती है दिल्ली की मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलावार
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।