Ghaziabad News : डीपीएसजी मेरठ रोड में हुआ विदाई समारोह

WhatsApp Image 2022 04 19 at 9.41.46 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 06:29 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 12 में आने वाले छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र -छात्राओं को रंगारंग विदाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। समारोह का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता मुखर्जी रॉय ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सभी बाधाओं को सफलतापूर्वक पार कर असीम आकाश में ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार रहना चाहिए। मेहनत, लगन व धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना करना चाहिए और सफलता प्राप्त कर अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया। हर छात्र-छात्रा को शुभकामनाओं के प्रतीक के रूप में स्कूल द्वारा उनकी व्यक्तिगत व कक्षा की फोटो के साथ एक फोटो कार्ड भी दिया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन हेड बॉय और हेड गर्ल के भाषण से हुआ।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News: सीसीटीवी की तरह समाज पर नजर रखती है कहानी: कमलेश भारतीय

IMG 20220416 WA0063
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:37 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबाद। विख्यात लेखक कमलेश भारतीय ने कहा कि कहानी सीसीटीवी की तरह समाज पर नजर रखने का काम करती है। कहानी के जरिए समाज की नब्ज की पड़ताल करने की यह साहित्यिक परंपरा आज तक बरकरार है। मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन के 'कथा संवाद' की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि वाचन परंपरा के बहाने कहानी की पड़ताल का यह अभिनव प्रयोग है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी कहानी 'बस थोड़ा सा झूठ' का पाठ किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चर्चित कथाकार वंदना यादव ने कहा कि मौजूदा दौर में अधिकांश गुणवत्ता विहीन कहानियां थोक रूप में हमारे सामने आ रही हैं, लेकिन विमर्श के जरिए उनकी गुणवत्ता को कैसे जांचा-परखा जाता है इसका अभिनव उदाहरण 'कथा संवाद' है। इस अवसर पर कमलेश भारतीय के कथा संग्रह 'नई प्रेम कहानी' का विमोचन भी किया गया। अंबेडकर रोड स्थित होटल रेडबरी में कथा संवाद की शुरुआत रश्मि वर्मा की कहानी 'फेयरवैल' से हुई। व्यंग्यकार सुभाष चंदर ने कहा कि 'कथा संवाद' यूं तो नवागंतुकों की कार्यशाला है लेकिन लेखक को रचनाधर्मिता के साथ स्वयं भी संपादकीय दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। रीता 'अदा' की कहानी 'एक बार फिर' पर टिप्पणी करते हुए आलोक यात्री ने कहा कि यह रचना कहानी और लघुकथा के मध्य खड़ी है। जिसमें विस्तार की पूरी संभावना मौजूद है। फाउंडेशन अध्यक्ष शिवराज सिंह की कहानी 'सारा ज़हान' के प्लॉट पर लंबा विमर्श हुआ। कथाकार रवि पाराशर ने कहा कि कथानक में उपन्यासिक तत्व मौजूद हैं, लिहाजा इसे विस्तार दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रिंकल शर्मा ने किया। इस अवसर पर कथाकार सिनीवाली शर्मा, अतुल सिन्हा, विपिन जैन, जया रावत, वागीश शर्मा, अक्षयवरनाथ श्रीवास्तव, तेजवीर सिंह, अंजलि पाल, नूतन यादव, अनिमेष शर्मा, राजेश कुमार, अरुण कुमार यादव, राष्ट्रवर्धन अरोड़ा, नीलम भारतीय, दिनेश दत्त पाठक, रश्मि भारतीय, सोनम यादव, सौरभ कुमार, तनु, टेकचंद, ओंकार सिंह, राममूर्ति शर्मा, पत्रकार सुशील शर्मा, शकील अहमद व अमरेंद्र राय, हंस प्रकाशन के स्वामी हरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News :गुरूकुल द स्कूल के शिक्षकों का हुआ कोरोना टेस्ट

WhatsApp Image 2022 04 14 at 11.04.30 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:37 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः गुरूकुल द स्कूल द्वारा बुधवार को कोविड टेस्ट कैम्प का आयोजन कराया गया। कैम्प में स्कूल के सभी शिक्षकों स्टॉफ का भी कोरोना टेस्ट हुआ और सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने बताया कि स्कूल के लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी के चलते स्कूल में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। सावधानी के तौर पर बुधवार को कोविड टेस्ट कैम्प भी लगाया गया। कैम्प में सभी शिक्षकों व स्टॉफ मेम्बर का कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला और सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई। बच्चों के अभिभावकों से भी सावधानी बरतने और बच्चों को बिना मास्क के बाहर ना भेजने व हाथों को बार-बार साफ कराने को कहा जा रहा है।