Ghaziabad: मतदान के दिन दुकानें खुली तो होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

09 8
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 May 2023 06:13 PM
bookmark

Ghaziabad (चेतना मंच)। 11 मई को निकाय चुनाव के मतदान के दिन यदि किसी भी व्यापारिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान ने अवकाश नहीं रखा तथा प्रतिष्ठान चालू रखे तो उनकी खैर नहीं। ऐसे लोगों के खिलाफ चुनाव आदर्श संहिता के उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी दी जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने।

Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि अक्सर फैक्ट्री, उद्योग तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान मतदान के दिन भी अपने संस्थान में अवकाश न करके संस्थान खोले रहते हैं। ऐसे लोग सचेत हो जाएं। जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पूरे जनपद में कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। किसी भी तरह की कोताही बरतने नहीं दी जाएगी।

Noida News: अवैध संबंध में बाधा बन रहा था मासूम, चाकू से गला काटा

Noida News: पत्नी ने मायके से नहीं लाकर दिए 5 लाख रूपये तो पति ने किया ये काम

UP Nikay Chunav : बुलंदशहर में सरकारी अध्यापक के चुनाव प्रचार करने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : गाजियाबाद में दो दिन तक नहीं खुलेंगे स्कूल, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

26 2
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:59 AM
bookmark

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूली बच्चे दो दिन स्कूल नहीं जा पाएंगे, सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी। आगामी चुनावों में बड़ी संख्या स्कूली बसों का इस्तेमाल होने की वजह से गाजियाबाद परिवहन विभाग स्कूली बसों का अधिग्रहण करेगा। आगामी 9 व 10 तारीख को गाजियाबाद के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी। आगामी 11 तारीख को गाजियाबाद में निकाय चुनाव को लेकर मतदान होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने 2 दिन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने का आदेश जारी किया है।

Ghaziabad News

आपको बता दें कि गाजियाबाद जनपद में नगर निगम समेत 8 निकाय में 11 मई को मतदान होना है। मतदान के लिए 9 मई को 1500 से ज्यादा बसों को पोलिंग सेंटर पर खड़ा किया जाएगा जिनमें प्राइवेट स्कूलों के 900 वाहन भी शामिल हैं। स्कूलों में बसों की कमी के चलते स्कूली बच्चों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए गाजियाबाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। 11 मई को अवकाश रहेगा और दो दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी।

जिला विद्यालय निरक्षक ने जारी नोटिस में लिखा कि 9 अप्रैल 2023 के अनुक्रम में जनपद गाजियाबाद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 दूसरे चरण में 11 मई 2023 को मतदान होना निर्धारित है। उक्त निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने व यातायात प्रबंधन के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के सभी स्कूलों में 09 और 10 मई को ऑनलाइन क्लासेस संचालित किए जाने हेतु अनुरोध किया है।

Big News: CBI ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और उनके बेटे को गिरफ्तार किया, मिली 38 करोड़ की नकदी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

NCRTC : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर मोर पंख के रंगों से सजे स्टेशन

2 1
NCRTC: Stations decorated with peacock feather colors on Delhi-Ghaziabad-Meerut corridor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2023 09:29 PM
bookmark
NCRTC : गाजियाबाद। एनसीआरटीसी द्वारा भारत के प्रथम रीजनल रेल कॉरिडोर के लिए निर्मित रैपिडएक्स स्टेशनों के रंगों को मोरपंख के रंगों से सजाया गया है। आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन के स्टेशन परिचालन के लिए तैयार हो चुके हैं और यह पूरा कॉरिडोर मोरपंख के रंगों की रंगावली में सजा हुआ नजऱ आने लगा है।

NCRTC :

एनसीआरटीसी के मेरठ-दिल्ली कॉरिडोर पर इस समय तेजी से कसम चल रहा है। स्टेशन के बाहरी फसाड के रंगों की प्रेरणा भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों की छटा में बिखरी रंगावली से ली गई है। फसाड की संरचना को नीले रंग के 2 शेड्स और बेज़ रंग में बनाया गया है। रैपिडएक्स कॉरिडोर के स्टेशनों की बाहरी छत के दोनो किनारों को उठा हुआ बनाया गया है जो गति को दर्शाता है। इस विशेष डिज़ाइन के पीछे एक वजह यह भी है कि रैपिडएक्स कॉरिडोर के स्टेशनों की चौड़ाई प्रत्येक स्टेशन के हिसाब से अलग-अलग हैं। एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और प्रकृति से सामंजस्य बनाते हुए स्टेशन को हवादार, खुला और प्राकृतिक रौशनी से प्रकाशित बनाया है। इसके लिए स्टेशनों की दीवार के लिए बेज़ रंग के छिद्रित पैनल लगाए गए हैं जो आसपास के वातावरण के साथ एकीकरण को भी दर्शाते हैं। साथ ही रेलिंग के साथ-साथ बेज़ रंग के लूव्र लगाए गए हैं। स्टेशन के विस्तार के पैमाने को दर्शाने और स्टेशन को ख़ास पहचान देने के लिए, फसाड की संकल्पना स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल से ही की गई है। इस डिज़ाइन की एक विशिष्टता यह भी है कि मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के अंतर्गत बनाए गए फुट-ओवर ब्रिज भी इन्ही रंगों में रंगे होंगे। स्टेशन के अंदर भी डिज़ाइन पर ख़ासा ध्यान दिया गया है। स्टेशन की फ्लोरिंग के लिए, जिन जगहों पर यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है, वहाँ हार्ड मटेरियल जैसे ग्रेनाइट या इपॉक्सी का प्रयोग किया गया है। बाकी स्टेशन की फ्लोरिंग के लिए वैक्यूमाइज़्ड डेंस कॉनक्रीट (वीडीसी) का उपयोग किया गया है। स्टेशन को अधिक हवादार, विशाल, खुला और प्रकाशित दिखाने के लिए स्टेशन के अंदर शीशे की लिफ्ट लगाई गई हैं। इनमें से कुछ लिफ्ट आकार में बड़ी हैं ताकि आवश्यकता पडऩे पर स्ट्रेचर को आसानी से लाया- ले जाया जा सके।  प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतज़ार करते यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने के लिए सीट का प्रावधान है। साथ ही, उनकी सुरक्षा के लिए हर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) लगाए गए हैं। यह पीएसडी ट्रेन के सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़े होंगे, यानी ट्रेन के दरवाज़े और पीएसडी, दोनों के बंद होने के बाद ही ट्रेन को चलाया जा सकेगा। इसके अलावा, सभी स्टेशनों में, कॉनकोर्स लेवल के पेड एरिया में पीने के पानी और वॉशरूम की सुविधा दी गई है। कॉरिडोर के बड़े स्टेशनों में, जहां मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के अंतर्गत कनेक्टिविटी दी जा रही है, वॉशरूम की सुविधा स्ट्रीट लेवल पर भी दी गई है। छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा का भी ख़ास ख्याल रखते हुए हर मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन प्रदान करने वाले स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर एक कक्ष का प्रावधान रखा गया है जिसमें डाइपर चेंजिंग स्टेशन भी बनाया गया है। दृष्टिबाधित व्यक्तियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रैपिडएक्स स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हें किसी भी तरह के भ्रम से बचाने और स्टेशन में मुख्य जगहों पर आने-जाने के लिए सीधा-सरल रास्ता दिखाने के लिए विशिष्ट टैकटाइल पाथ बनाया गया है। सभी रैपिडएक्स स्टेशन युनीवर्सली एक्सेसिबल हैं।
- एनसीआरटीसी पर यात्री सुविधाएं - स्टेशन के अंदर शीशे की बड़ी लिफ्ट - सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म स्क्रीन डोर्स - पेड एरिया में पीने का पानी व वॉशरूम की सुविधा - दृष्टिïबाधितों के लिए टेकटाइल पाथ