Thursday, 26 December 2024

‘मेरी जिंदगी उजाडक़र दूसरे का घर बसा रही थी, इसलिए मार डाला’

Ghaziabad News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की वेव सिटी क्षेत्र में एनएच-9 स्थित होटल के कमरे में युवती…

‘मेरी जिंदगी उजाडक़र दूसरे का घर बसा रही थी, इसलिए मार डाला’

Ghaziabad News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की वेव सिटी क्षेत्र में एनएच-9 स्थित होटल के कमरे में युवती की हत्या कर फरार हुए युवती के ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ने गुरुवार की तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों आरोपी ने होटल के कमरे में युवती की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी और होटल से फरार हो गया था। युवती की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी।

गाजियाबाद के एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि नायफल रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो ये फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पीछे बैठे शख्स के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद बाइक गिर गई। इस बीच बाइक चला रहा व्यक्ति फरार हो गया। एसीपी के मुताबिक घायल कल्लूगढ़ी का अजहरुद्दीन है और उसके दोस्त जलाल की तलाश की जा रही है।

Ghaziabad News

गौरतलब है कि धौलाना के पिपलेहड़ा की शहजादी का 14 नवंबर को दिल्ली के शाहरुख से निकाह होना था। शॉपिंग की बात कह 20 अक्टूबर की शाम वह घर से निकली और कुछ समय बाद ही अजहरुद्दीन के साथ होटल अनंत आ गई थी।

21 अक्टूबर की शाम को उसने खाने में शहजादी को नींद की गोलियां देने के बाद मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी और फिर कमरा बाहर से बंद कर रिसेप्शन पर खाना लाने की बात बोलकर चला गया। 22 अक्टूबर की सुबह उसने खुद ही शहजादी के भाई दानिश को फोन कर बताया था कि उसका शव होटल के कमरे में पड़ा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था। इसी कारण विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। अजहरुद्दीन 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश रहा है और उस पर लूट, चोरी, हत्या व जानलेवा हमले के कई मुकदमे गाजियाबाद व नोएडा में दर्ज हैं।

वह शहजादी से दो साल पहले संपर्क में आया था और दोनों में संबंध बन गए। पता चलने पर अजहरुद्दीन की पत्नी जीनत उसे छोडक़र पांच बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी। उसके जेल में रहने के दौरान शहजादी का रिश्ता कहीं और तय हो गया।

हत्यारोपी उसने जेल से आते ही विरोध कर शहजादी से निकाह करने को कहा, जिससे उसने इनकार कर दिया। इसीलिए उसने शॉपिंग के बहाने शहजादी को होटल बुलाया और हत्या कर दी। हत्या की साजिश उसने जलाल के साथ मिलकर रची। हत्या के बाद जलाल ही उसे अपने साथ ले गया था। वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी दिख रहा है।

नोएडा को बनाया जा रहा डॉटा सेंटर का बिग हब, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post