Ghaziabad News दिल्ली मेरठ मार्ग पर स्थित गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज प्रांगण से एक बड़ी खबर सामने आई है। कॉलेज प्रशासन ने भारतीय परिधान सलवार सूट पहनकर आने वाली 15 लड़कियों को कॉलेज में प्रवेश करने से रोक दिया। लड़कियों ने इकट्ठे होकर सलवार सूट पहनी हुई लड़कियों को अंदर जाने से रोकने पर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय परिधान में हमें अंदर जाने से कैसे कोई रोक सकता है हमने कोई उटपटांग ड्रेस नहीं पहनी है।
जाने क्या था पूरा मामला
दरअसल गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स कॉलेज की कुछ छात्राएं अपने सामान्य दिनों वाले सलवार सूट भारतीय परिवेश के कपड़े पहनकर कॉलेज पहुंची थी। लेकिन उन्हें कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं होने दिया और एंट्री पर ही रोक दिया। गुस्साईं लड़कियों ने हंगामा किया लेकिन प्रधानाचार्य ने भी उनकी बात नहीं मानी।
भारतीय परिधानों में कॉलेज पहुंचने पर प्रधानाचार्य ने क्या कहा
कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर वंदना शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि कॉलेज की जो छात्र यूनिफॉर्म में नहीं आएंगी उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। क्योंकि यह अनुशासन का मामला है और यहां पर यूनिफॉर्म निर्धारित है और कॉलेज में किसी तरह के अनुशासनहीनता नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कॉलेज की स्टूडेंट को चेतावनी दी कि वह किसी के बहकावे में आकर कोई भी अनुशासन हीनता ना करें। कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में स्कूल यूनिफॉर्म निर्धारित कर रखी है तो वह निर्धारित ड्रेस पहनकर ही आएं।
Ghaziabad News in hindi
छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया मनमानी का आरोप
कॉलेज की तरफ से यूनिफॉर्म में ही आने के निर्देश दिए गए थे, जो 15 छात्राएं सलवार सूट पहन कर अपने कॉलेज पहुंची उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया और इस बात पर कॉलेज की लड़कियों ने हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।
कॉलेज की छात्राएं ड्रेस कोड बदलने की कर चुकी हैं पहले भी मांग
बता दें पहले भी कॉलेज की छात्राएं ड्रेस कोड बदलने के लिए कॉलेज प्रबंधन से मांग कर चुकी हैं। लेकिन उनकी मांग को ध्यान में नहीं रखा गया। और यूनिफॉर्म कोड जो पहले था वही रहा। अब जब वर्तमान में छात्राएं अपने बिना कोड वाली ड्रेस पहन कर आई तो कॉलेज प्रबंधन ने बलपूर्वक उन्हें कॉलेज के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया।
प्रस्तुति मीना कौशिक
बड़ी खबर : अलीगढ़ का नाम अब होगा हरिगढ़, प्रस्ताव हुआ पास
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।