Tuesday, 26 November 2024

मसूरी में तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर कर रहा था दुष्कर्म.. पुलिस ने किया कुछ ऐसा

गाजियाबाद के थाना मसूरी में एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर दो-तीन वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था।

मसूरी में तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर कर रहा था दुष्कर्म.. पुलिस ने किया कुछ ऐसा

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना मसूरी में एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर दो-तीन वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी ने पीड़िता की मासूमियत का फायदा उठाया और उसे शादी करने का झांसा दिया और वह शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाए हुए था। पीड़िता ने 5 दिसंबर को थाना डासना में आरोपी अनस पुत्र शादाब डासना निवासी की शिकायत दर्ज कराई। और पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मामले की जांच कर उसके खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

दो-तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर कर रहा था गंदा काम

थाना मसूरी एसीपी ने बताया कि पीड़िता ने डासना थाना क्षेत्र में 5 दिसंबर को आरोपी अनस के बारे में शिकायत दर्ज कराई कि वह उसे दो-तीन वर्ष से शादी का झांसा देकर बराबर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। और अपने जाल में फंसाए हुए हैं।

Ghaziabad News

झूठे बहाने बनाकर मासूम को बना रहा था शिकार

तरह-तरह के झूठे बहाने बनाकर उसे लगातार फंसा कर रखा हुआ था। आखिरकार पीड़िता ने तंग आकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसीपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर और तथ्यों के आधार पर आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही अगले ही दिन भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि 5 दिसंबर को ही उसने डासना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर दिया गया है।

Ghaziabad News

हिम्मत कर रही हैं अन्याय के खिलाफ लड़कियां

पीड़िता ने पुलिस को यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराई कि अत्याचार की जब हद हो जाए तो हिम्मत करना जरूरी है। वह काफी दिनों तक अनस के झांसे में फंसी रही लेकिन अंतत: उसने लंबे इंतजार और झांसे से तंग आकर आखिरकार अपनी न्याय की आवाज उठाई। उसने थाने में आकर न्याय की गुहार लगाई और आखिरकार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। यह प्रकरण बताता है कि आजकल लड़कियां अनाचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत कर रही है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

बेटी को स्कूल छोड़ने 25वीं मंजिल से लिफ्ट से आ रहे थे.. तो हुआ कुछ ऐसा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post