चंद्रास्वामी का शागिर्द निकला गाजियाबाद का नटवरलाल, चला रहा था ठगी का साम्राज्य

Harshvardhan Jain Fake Embassy
Ghaziabad Samachar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:42 AM
bookmark
Ghaziabad Samachar: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो खुद को काल्पनिक देशों का राजदूत बताकर लोगों को विदेश में नौकरी, बिजनेस डील और प्रभावशाली संपर्कों का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर रहा था। आरोपी हर्षवर्धन जैन के तार न सिर्फ विवादित तांत्रिक चंद्रास्वामी से जुड़े हैं बल्कि उसका नाम कुख्यात अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खशोगी से भी जोड़ा जा रहा है।

काल्पनिक देशों का राजदूत बन बैठा था ठग

हर्षवर्धन जैन खुद को 'West Artica', 'Saborga', 'Poulvia' और 'Londonia' जैसे काल्पनिक देशों का राजदूत या कॉन्सुल बताता था। वह गाजियाबाद के कविनगर इलाके में किराए पर लिए गए मकान में इन देशों के फर्जी दूतावास चला रहा था। STF की टीम ने उसे गिरफ्तार कर जब मकान की तलाशी ली तो अंदर से 44.7 लाख रुपये नकद, 34 रबर स्टैंप, 12 फर्जी राजनयिक पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा, चार लग्जरी गाड़ियां और 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद की गईं।

2011 में भी हो चुका है गिरफ्तार

एसटीएफ के मुताबिक, हर्षवर्धन जैन पहले भी विवादों में रह चुका है। वर्ष 2011 में उसके खिलाफ कविनगर थाने में अवैध सैटेलाइट फोन रखने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह कभी तांत्रिक चंद्रास्वामी और हथियार डीलर अदनान खशोगी के संपर्क में रहा है। चंद्रास्वामी वही हैं जिनका नाम पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव सरकार के दौरान बड़े घोटालों में आया था और जिन्हें जेल तक जाना पड़ा था।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में मिला नटवरलाल का बाप, बना बैठा था देश का फर्जी राजदूत

फोटोशॉप के जरिए PM और राष्ट्रपति से जोड़ता था खुद को

हर्षवर्धन लोगों को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य बड़े नेताओं के साथ फोटोशॉप की गई तस्वीरों का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने उसके पास से विदेश मंत्रालय की फर्जी मुहर, प्रेस कार्ड और कई देशों की सीलें भी बरामद की हैं। यही नहीं उसके कथित दूतावास में उन काल्पनिक देशों के झंडे भी लगे थे जो असली दूतावास जैसा भ्रम पैदा करते थे।

ठगी और हवाला के नेटवर्क का खुलासा

एसटीएफ एसएसपी सुशील घुले ने बताया, "हर्षवर्धन फर्जी राजनयिक पहचान के जरिए लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने, व्यापारिक डील कराने और हवाला ट्रांजेक्शन कराने का वादा करता था। उसका ठगी का नेटवर्क पिछले सात वर्षों से सक्रिय था।" पुलिस का कहना है कि आरोपी ने न सिर्फ दूतावास के नाम पर फर्जी संस्थाएं खड़ी की थीं, बल्कि हवाला और दलाली जैसे अवैध कारोबार भी इन्हीं के जरिए चला रहा था। इस पूरे मामले में अब नई एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विस्तृत जांच जारी है।
अगली खबर पढ़ें

राजदूत बन ठग रहा था दुनिया, यूपी STF ने खोला फर्जीवाड़े का राज

Ghaziabad
Ghaziabad Samachar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:45 AM
bookmark
Ghaziabad Samachar: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक पॉश कॉलोनी में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है जिसे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने कविनगर स्थित एक आलीशान कोठी पर छापा मारकर एक फर्जी दूतावास का पर्दाफाश किया है। इस दौरान हर्षवर्धन जैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक देशों का राजदूत बताता था।

विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें

जांच में पता चला है कि आरोपी ने कोठी में 'West Arctica Embassy' के नाम से नकली दूतावास खोल रखा था। मौके से 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें, डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां और करीब 44.7 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा फॉरेन करेंसी, 34 अलग-अलग देशों की मोहरें, फर्जी प्रेस कार्ड, पैन कार्ड और 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट भी जब्त की गईं।

पीएम-राष्ट्रपति के साथ फर्जी फोटो

हर्षवर्धन सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य वीवीआईपी हस्तियों के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरें पोस्ट करता था। इन तस्वीरों के जरिए लोगों को विश्वास में लेकर खुद को रसूखदार 'राजदूत' साबित करता और विदेशों में काम दिलाने, वीसा सहायता या फर्जी कंपनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर दलाली करता था।

हवाला और इंटरनेशनल रैकेट से कनेक्शन

एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि हर्षवर्धन हवाला लेनदेन और शेल कंपनियों के जरिए पैसों की हेराफेरी करता था। उसका नाम कुख्यात चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खशोगी से भी जोड़ा जा चुका है। यही नहीं 2011 में अवैध सैटेलाइट फोन रखने के मामले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी एजेंसियां

फिलहाल, आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और एजेंसियां अब इस बात की तफ्तीश कर रही हैं कि उसका नेटवर्क कितना बड़ा है और उसने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।  
अगली खबर पढ़ें

बिल्डिंग का छज्जा गिरा, मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

Ghaziabad News 2
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jul 2025 12:31 PM
bookmark
Ghaziabad News :  गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन के बी ब्लॉक में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिल्डिंग का छज्जा गिरने से नीचे काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Acp अतुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बी-153 एक्सटेंशन-2 शालीमार गार्डन में छज्जा का निर्माण करने के लिए 2 मजदूर चढे थे। उन्होंने बताया कि बीते 12 जुलाई को इसी बी-153 में बराबर वाला छज्जा गिर गया था जिससे एक थार गाड़ी टूट गई थी। इसके बाद यहां रहने वाले मनीष सक्सेना छज्जे को ठीक करा रहे थे। छज्जा ठीक करने के लिए मजदूर सुमित कुमार (27 वर्ष) व एक अन्य मजदूर ऊपर चढ़े थे, लेकिन अचानक बिल्डिंग का छज्जा गिर गया। सुमित भी छज्जे के साथ नीचे आकर गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुमित का शव अस्पताल में रखा गया है। जबकि घायल मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पुलिस के अधिकारी व थाना प्रभारी बृजेश कुमार भी मौजूद हैं।  Ghaziabad News