Ghaziabad news : स्मार्ट सिटी में वार्ड नम्बर-11 के लोगों का जीवन नारकीय
Sonia Khanna
गाजियाबाद। नन्दग्राम के अन्तर्गत आने वाले वार्ड नम्बर 11 के लोग स्मार्ट सिटी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। 18 साल पहले जीडीए के द्वारा सन 2003 में बसाई गयी कॉलोनी में आज तक किसी पार्षद या किसी भी मेयर, विधायक, सांसद के द्वारा कालोनीवासियों की सुध नहीं ली गई।
लोगों ने बताया कि यहाँ पर आकर आजतक किसी सरकार के किसी भी व्यक्ति ने हमारी कोई सुध नही ली है। हम वर्तमान पार्षद के दरवाजे जाते है अपनी शिकायतें लेकर तो वो पीछे के दरवाजे से निकल जाते हैं।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बरसात के मौसम में कूलर में पानी नही भरा रहना चाहिए नही तो बीमारियां बढ़ेगी, लेकिन मुख्यमंत्री को एक बार नन्दग्राम का भ्रमण जरूर करना चाहिए जहां पर लोगो के घरों में गटर का पानी भरा हुआ है स्थानीय पार्षद और मेयर आशा शर्मा का इन सबसे कोई सरोकार नही। अगर यहाँ कोई बीमारी फैलती है तो एक दिन में ही पूरी कालोनी खाली हो जाएगी।