Friday, 3 January 2025

अब गाजियाबाद के जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश द्वारा…

अब गाजियाबाद के जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश द्वारा इस दिशा में जिला एमएमजी अस्पताल को बहु मंजिला बनाकर कायाकल्प किया जाएगा। जिला अस्पताल में अब 200 मरीजों को बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी और 100 बिस्तर का क्रिटिकल यूनिट भी बनेगा। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल के कायाकल्प की शुरुआत वहां के आवासीय कर्मियों की बिल्डिंग से शुरू कर दी गई है।

मरीज को मिल सकेंगी बेहतर सुविधाएं

जिला अस्पताल में कायाकल्प के साथ मरीजों और अस्पताल के कर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्था होगी। और आवासीय परिसर को दुरस्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके पीछे मकसद यह है की आवासीय परिसर में अगर कर्मचारी नजदीक होंगे और उन्हें रहने की व्यवस्था होगी तो इसका लाभ भी मरीज को ही मिलेगा। दूसरी तरफ बहु मंजिला जिला अस्पताल बनने से बिस्तरों की संख्या बढ़ेगी और मरीजों की देखभाल के तमाम आधुनिक उपकरणों सहित अस्पताल को नए सिरे से निर्माण किया जाएगा।

Ghaziabad News

अस्पताल के कायाकल्प के लिए जर्जर आवासीय इमारत को तोड़ने का कार्य शुरू

बता दें अस्पताल में बहुउद्देशीय निर्माण के साथ कर्मचारियों के लिए बनी जर्जर और पुरानी आवास या बिल्डिंग को तोड़ने का काम शुरू किया जा चुका है। इसके स्थान पर परिसर में कर्मचारियों के लिए नई आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा। जानकार सूत्रों का कहना है की भवन तोड़ने के लिए लगभग 55 लाख का ठेका दिया गया है और भवन तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सांसद जनरल वीके सिंह ने किया जिले में अस्पतालों के कायाकल्प की घोषणा की थी

उल्लेखनीय है सांसद जनरल वीके सिंह ने जिले के तमाम क्षेत्र के अस्पतालों के कायाकल्प और नए जिला चिकित्सालय अप चिकित्सालय और क्रिटिकल यूनिट बनाने की घोषणा की थी और उनका शिलान्यास भी किया था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले को विकसित शहर बनाने की बाबत तमाम कार्य योजनाएं चल रही हैं, जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रेलवे और सड़क कनेक्टिविटी को प्रमुखता दी गई है। उसी के तहत जिले में पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज गति वाली ट्रेन रैपिडेक्स रेल गाजियाबाद को समर्पित की है। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ तेज गति से कार्य करने की तरफ प्रमुखता दी जा रही है। इस दिशा में जल्दी ही जिला अस्पताल का कायाकल्प होगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post