Ghaziabad News गाजियाबाद में संत समाज ने सनातन धर्म की रक्षा के मंथन और सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले विधर्मियों को मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बाबत गाजियाबाद स्थित गोविंदपुरम क्षेत्र के प्रीतम फार्म हाउस पर संतों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन के तहत अमेरिका यूरोप तक से देश-विदेश के संत और महामंडलेश्वर जुटेंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि ने सम्मेलन के बारे में कहा,सनातन धर्म की रक्षा हमारा सर्वोपरि कर्तव्य है।
गाजियाबाद में 7 से 8 अक्टूबर को देश-विदेश के संत और महामंडलेश्वर जुटेंगे
कार्यक्रम का आयोजन अमर मेजर बलिदानी आशा त्यागी सेवा संस्थान द्वारा – श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, दिल्ली सन्त महामंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा । संतों के विशाल सम्मेलन के दो दिवसीय कार्यक्रम में सनातन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा । इस सम्मेलन में अमेरिका यूरोप के विभिन्न कोनो से और पूरे भारत भर के संत गाजियाबाद में एक छत के नीचे जमा होंगे। दो दिवसीय सनातन कॉन्क्लेव सम्मेलन का आयोजन गोविंदपुरम के प्रीतम फार्म हाउस में 7-8 अक्टूबर को होगा।
सम्मेलन की तैयारी के लिए महंत नारायण गिरी महाराज के अध्यक्षता में हुई बैठक
कॉन्क्लेव सम्मेलन की तैयारी को लेकर आरडीसी स्थित कृष्णा सागर में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरी महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।।
अब दुनिया को सनातन धर्म का महत्व बताने का समय आ चुका है: महंत नारायण गिरी महाराज
बैठक में श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा हमारा सर्वोपरि कर्तव्य है। अब दुनिया को सनातन का महत्व समझाने का समय आ चुका है। संत जन सदैव समाज के साथ मिलकर धर्म की रक्षा के लिये लड़ते रहे हैं। अब फिर वैचारिक संघर्ष के लिये हम बिल्कुल तैयार हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो मानवता के कल्याण का रास्ता दिखाता है। इसी करण आज पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रभाव बढ रहा है। इसी से घबराकर कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं, मगर वे यह भूल गए हैं कि सनातन धर्म को कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है। जिस धर्म की रक्षा खुद संत व भगवान करते हों, वह धर्म हमेशा रहेगा और ऐसा धर्म सनातन धर्म ही है।
Ghaziabad News
धर्म की रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे: यति नरसिंहानंद गिरी ..
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि आज सनातन की रक्षा के लिये सनातन के मूल सिद्धांतों को विश्व के समक्ष रखना अति आवश्यक हो गया है। सनातन कॉन्क्लेव इस कार्य की एक शुरुआत भर है। अपने धर्म की रक्षा के लिये जो भी कुछ करना पड़ेगा, वो हम अवश्य ही करेंगे
बलिदानों के लिए होगा तर्पण श्रद्धा का कार्यक्रम: मुकेश त्यागी
अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान विगत अनेक वर्षों के श्राद्ध पक्ष के अंतिम रविवार को सनातन धर्म और भारत राष्ट्र के लिये अपने प्राण देने वाले अमर बलिदानियों के सम्मान में श्रद्धासुमन समर्पित करने के लिये तर्पण.व महाश्राद्ध का आयोजन करता है जिसमें हवन और दीप यज्ञ के माध्यम से अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है ।
बलिदानों की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन Ghaziabad News
सेवा संस्थान द्वारा बलिदानों की अमर कहानी को लेकर युवा पीढ़ी में जन-जन तक सनातन धर्म के बलिदानों की वीरगाथा पहुंचने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भारत भर के प्रसिद्ध कवि हिस्सा लेंगे।और पूरे देश से वीर रस के कवि अपनी रचनाओं से श्रद्धासुमन समर्पित करेंगे। इस वर्ष यह कार्यक्रम श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा और दिल्ली सन्त महामंडल के मार्गदर्शन और संरक्षण में अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय सनातन कॉन्क्लेव के रूप में मनाया जा रहा है।
बैठक में मौजूद रहे तमाम संत जन और सेवा संस्थान के पदाधिकारी..
सुप्रसिद्ध हिंदूवादी विचारक व लेखक विनोद सर्वोदय, संस्थान के चेयरमैन नीरज त्यागी, संजय बहेड़ी, कोषाध्यक्ष प्रमोद त्यागी , नरेंद्र काकड़ा, मोहित बजरंगी,अवनीश त्यागी, विशाल त्यागी विकास त्यागी, अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के मास्टर ब्रह्म दत्त त्यागी, विजेंदर त्यागी सुरेश त्यागी, अजय दिनकरपुर, सेवाराम त्यागी, मुकेश त्यागी ,पुनीत त्यागी, अरुण त्यागी, वैरा प्रेम दत्त त्यागी ,दुहाई आसाराम त्यागी आदि भी मौजूद रहे।
प्रस्तुति मीना कौशिक
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने CM ऑफिस पर दी आत्महत्या की चेतावनी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।