Monday, 24 March 2025

थप्पड़ का जवाब तलवार से, दिव्यांग ने लहराई तलवार

Ghaziabad News  शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक थप्पड़ के बदले दिव्यांग द्वारा खुलेआम तलवार से जवाब देने की…

थप्पड़ का जवाब तलवार से, दिव्यांग ने लहराई तलवार

Ghaziabad News  शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक थप्पड़ के बदले दिव्यांग द्वारा खुलेआम तलवार से जवाब देने की कोशिश का मामला सामने आया है। दिव्यांग ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे तलवार लहराई है। शालीमार गार्डन एसीपी सूर्यबली मोरिया के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला सोसाइटी के ही लोगों से दिव्यांग का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और उसे किसी ने थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ के बदले अपने बचाव में दिव्यांग ने तलवार लहराई है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 क्यों लहराई तलवार

आरोपी शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक का अमित चौधरी नामक दिव्यांग बताया गया है। पुलिस को मिली जानकारी में बताया गया कि वह व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठा हुआ था और समिति के ही कुछ लोगों से उसकी कहा सुनी हो गई जिस पर किसी ने उसे थप्पड़ मार दिया और उसने नाराज होकर बदले में अपनी तलवार निकाली और तलवार हवा में लहराई।

 मामला पुलिस तक पहुंचा

थप्पड़ के बदले तलवार लहराने का मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Ghaziabad News in hindi 

छोटी-छोटी बातों पर तलवार निकालना और थप्पड़ बाजी चिंताजनक

सभ्‍य समाज के लिए छोटी-छोटी बातों पर विवाद एक दूसरे पर थप्पड़ मारना और तलवार निकालना चिंता का विषय है वह भी अपने ही समिति के रहने वाले आपस में इस तरह से आमादा हो जाएं कि यह भी ना सोचें कि हमें बाद में भी एक साथ रहना है यह चिंता का विषय बनता है। कानून अपना काम कर रहा है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज भी होते हैं लेकिन यह समाज के ही लोगों के लिए ही सोचनीय विषय है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post