Site icon चेतना मंच

रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वालों का हुआ ऐसा हश्र

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News गाजियाबाद। पुलिस .कमिश्नरेट थाना लोनी पुलिस टीम ने त्यागी मार्केट में 2 दिसंबर को अब्दुल सलाम से रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी दो बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बदमाश सैफ का पिता पहले से जेल में सजा काट रहा है। और सैफ ने अपने पिता के दोस्त पवन ऊर्फ कल्लू के कहने पर रंगदारी की घटना को अंजाम दिया और वादी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह था पूरा मामला

पुलिस एसीपी के मुताबिक 2 दिसंबर को अब्दुल सलाम पुत्र युसूफ लोन निवासी त्यागी मार्केट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी के फोन पर उनसे रंगदारी मांगी गई थी और दो लड़के उनके घर जाकर धमका कर जान से मारने की धमकी देकर गए थे और वह रंगदारी वसूलने आए थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उनकी तलाशी के लिए टीम गठित कर दी थी और टीम गठित करने के बाद मुखबिर की सूचना पर उक्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के नाम

पुलिस के मुताबिक आरोपी अभियुक्त मोहम्मद सैफ 23 वर्ष और उसके दोस्त उत्तम विहार निवासी केतन केतन 21 वर्ष पुत्र राजकुमार दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला की केतन और सैफ पुताई का काम करते हैं और दोनों में मित्रता हो गई। सैफ के पिता जो किसी मामले में डासना जेल में बंद हैं और वह मामले की सुनवाई में अक्सर कोर्ट में जाते रहते थे। और उसी दौरान पवन ऊर्फ कल्लू नाम का उनका दोस्त भी आता रहता था सैफ अपने पिता की पैरवी के लिए कोर्ट में जाता था। और वहां सैफ के पिता से पवन ऊर्फ कल्लू भी मिलने जाता था। कल्लू ने सैफ और केतन को लालच देकर उनसे छोटा फोन मांगा और उसमें नई सिम डालकर त्यागी मार्केट निवासी अब्दुल सलाम को रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दी। और उसे रंगदारी वसूलने के लिए फोन किया और इनसे कहा कि तुम्हें अच्छे पैसे मिलेंगे। पूछताछ में केतन और सैफ ने कहा कि हम लालच में आ गए और हम पैसे वसूलने पहुंच गए। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो हम उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग आए।

Ghaziabad News

दोनों आरोपी की पुताई के दौरान हो गई थी मित्रता

पुलिस ने बताया अभियुक्त केतन पुत्र राजकुमार उम्र 23 वर्ष हर्ष विहार उत्तम विहार का निवासी है जिसका मूल पता अंबेडकर चौपाल ग्राम पसोंडा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है। और दूसरा अभियुक्त मोहम्मद साहब और सैफ खान पुत्र मुस्ताक निवासी पासौंदा थाना टीला मोड गाजियाबाद के रहने वाले हैं। और दोनों में पुताई का काम साथ-साथ करने पर मित्रता हो गई ।और सैफ ने अपने पिता के दोस्त के कहने पर केतन का मोबाइल पैसे का लालच देकर ले लिया। उसी के फोन से रंगदारी मांगी गई और दोनों को रंगदारी लेने के लिए भेजा गया था।

प्रस्तुति मीना कौशिक

बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version