Ghaziabad News : जेईई मेन की परीक्षा में अर्श कौशिक को मिली 59 वीं रैंक

WhatsApp Image 2022 08 09 at 12.06.18 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:06 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी जेईई मेन की परीक्षा में गाजियाबाद के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। फिटजी के छात्र अर्श कौशिक ने अखिल भारतीय 59 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया। अर्श कौशिक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व टीचरों को दिया। अर्श को उम्मीद नहीं थी कि उनकी 59 वीं रैंक आएगी। जेईई मेन की परीक्षा में मिली शानदार उपलब्धि के बाद अब उन्होंने जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए भी ऑल इंडिया अंडर 100 रैंक प्राप्त करने का लक्ष्य बनाया है। दिव्यांश जैन को 181 वीं, आदित्य पांडा को 663 वींए आर्यन जिंदल को 823 वीं व सिद्धांत रोहिल्ला को 993 वीं प्राप्त हुई। उनके अलावा रीति पांडे को 1171 वींए निशांत पांडेय को 1277 वींए तन्मय गोयल को 1465 वींए पार्थ गोयल को 1900 वीं व नारायण त्यागी को 2096 वीं रैंक मिली। नौ छात्र-छात्राओं ने प्रथम दो हजार व 27 छात्र.छात्राओं ने प्रथम 10 हजार में स्थान बनाया। संस्थान के 86 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सेंटर हेड आशीष गुप्ता ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। जेईई मेन की परीक्षा पास करने वाले छात्र.छात्राएं अब जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी में लग गए हैं, जो 28 अगस्त को होगी। अर्श कौशिक            दिव्यांश जैन
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : युवाओं को प्रेरित करने के लिए लेना चाहिए आध्यात्म का सहारा

IMG 20220806 WA0003
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:32 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबाद। समाज में बढ़ रही कुरीतियों को लेकर युवा संस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ईश्वर पर विश्वास हमें आत्मबल प्रदान करता है। इसलिए हमें हमेशा प्रभु की आराधना करनी चाहिए। इसके साथ ही व्यसनों से दूर रहने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कई संदेश इस कार्यक्रम में दिए गए। वेद प्रचार परिषद एवं केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में ज्ञानखंड 1, इन्दिरापुरम में 'युवा संस्कार समारोह' का  आयोजन किया गया। यज्ञ करके बच्चों ने माँस, अंडा, नशा आदि दुर्व्यसन त्यागने की प्रतिज्ञा ली और यज्ञोपवीत धारण किया। आचार्य यश पाल शास्त्री के ब्रह्मत्व में यज्ञ सम्पन्न हुआ। उन्होंने युवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। यज्ञ करके इन दुर्व्यसनों को जीवन से त्यागने का संकल्प कराया और माता पिता का अभिवादन करके उनका सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा की ईश्वर पर विश्वास करने से लाभ ही लाभ है स्वामी दयानंद ने भी यही कहां है ईश्वर पर विश्वास करने से पहाड़ जैसी मुसीबत राई के बराबर हो जाती है। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्वदेशी आयुर्वेद हरिद्वार के निदेशक डा आर के आर्य ने कहा कि यज्ञोपवीत ज्ञान ग्रहण करने का बाह्य चिह्न है। इसीलिए इस समय जिन लोगों ने यज्ञोपवीत नहीं धारण किया हुआ है। उन्हें नया यज्ञोपवीत धारण करना चाहिए। अर्थात इस बात का संकल्प करना चाहिए कि वे अज्ञान,अंधकार से बाहर निकलेंगे और और ज्ञानवान होकर परिवार, समाज,राष्ट्र को प्रकाशित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता यज्ञ प्रेमी व सुप्रसिद्ध समाज सेवी विनोद त्यागी ने की। उन्होंने कहा कि हम नई पीढ़ी को संस्कारित करने का अभियान चलाते रहेंगे। प्रवीण आर्य, देशभूषण चावला एवं आतोश कुमार के मधुर भजन हुए। मन्च का कुशल संचालन संयोजक यज्ञवीर चौहान ने किया। इस अवसर पर देवेन्द्र गुप्ता, मुकेश चंद्र,शुभम त्यागी, शकुंतला आर्या,प्रीति चौहान, ममता चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad Crime News : चार साल बाद प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या

WhatsApp Image 2022 08 08 at 3.55.41 PM e1659954443580
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark

Ghaziabad : गाजियाबाद में प्रेमिका ने शनिवार को प्रेमी की हत्या कर दी, लेकिन लाश को ठिकाने लगाने से पहले ही पकड़ी गई। प्रेमिका ने पुलिस के सामने हत्या की बात भी कबूल ली। उसने बताया कि प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया था, इस कारण यह फैसला लेना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, प्रीति और फिरोज पिछले चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों के बीच हमेशा शादी की बात को लेकर झगड़ा होता था। शनिवार दोपहर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद प्रीति ने फिरोज की गर्दन उस्तरे से काट दी। हत्या के बाद लाश को 24 घंटे तक फ्लैट में ही छिपाकर रखा। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सूटकेस में रख दिया और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने की तैयारी में थी।

प्रीति रविवार रात करीब 3.30 बजे अपने फ्लैट के नीचे ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक पुलिस पहुंच गई। इस पर प्रीति घबरा गई। पुलिस को संदेह हुआ तो पूछताछ की। इस तरह से पूरा मामले का खुलासा हुआ। प्रेमी हेयर ड्रेसर था। वह घर पर हेयर कटिंग के सामान भी रखता था।

पुलिस के अनुसार, प्रीति की शादी दीपक यादव से हुई थी। मगर विवाद के बाद प्रीति ने अपने पति को छोड़ दिया। करीब 4 साल से प्रीति फिरोज के साथ लिव-इन में रह रही थी। फिरोज संभल का रहने वाला है। दोनों गाजियाबाद में टीला मोड़ इलाके के तुलसी निकेतन में फ्लैट में रहते थे। हत्या की प्लानिंग प्रीति ने की। इसके बाद शनिवार यानी 6 अगस्त की देर रात फिरोज को मार दिया।

रविवार दोपहर वो गाजियाबाद के सीलमपुर इलाके के मार्केट में गई। यहां एक बड़े साइज का सूटकेस खरीदा। वापस घर आने के बाद उसने लाश को सूटकेस में शिफ्ट किया, ताकि उसको डंप कर सके। फिर रात होने का इंतजार किया। प्रीति चाहती थी कि रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर किसी ट्रेन में ये सूटकेस रख दे।

वो रविवार रात करीब 3.30 बजे ट्राली सूटकेस को खींचती हुई अपने फ्लैट से नीचे आई और ऑटो का इंतजार करने लगी इसी दरम्यान चेकिंग पर निकली पुलिस वहां पहुंच गई। अचानक पुलिस को देखकर प्रीति चौंक गई। सूटकेस हाथ से छूट गया। उसकी हड़बड़ाई देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सूटकेस खुलवाया तो अंदर लाश मिली।

प्रीति ने पुलिस को बताया, 'मैं ज्यादा दिन तक लिव-इन में नहीं रहना चाहती थी। फिरोज से बार-बार शादी करने के लिए कह रही थी। शनिवार रात भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। फिरोज ने मुझसे कहा कि तू चालू औरत है। तू अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी। इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया। फिरोज का गला काट दिया।'