Ghaziabad News गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर में प्रमोद हत्या प्रकरण में पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत टीला मोड़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। और सोमवार को पुलिस ने धर्मपाल और उसके दो बेटों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मृतक के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी
गिरफ्तार किए हुए आरोपियों ने बताया कि मृतक प्रमोद और कपिल प्रधान से रंजिश चल रही थी और कपिल प्रधान की पत्नी के चुनाव में जीतने के बाद यह रंजिश और बढ़ गई थी। आरोपी धर्मपाल और उसके पुत्रों ने बताया कि कपिल प्रधान उसके संबंधी हैं और रंजिश के चलते ही प्रमोद की हत्या की साजिश रची गई थी जिसमें 12 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी और उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कपिल प्रधान की पत्नी के चुनाव जीतने पर बढ़ी रंजिश के चलते की गई हत्या
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार धर्मपाल और उसके पुत्र सोनू उर्फ श्रद्धानंद हरि ओम पुत्र धर्मपाल ने खुलासा किया है कि महमूदपुर गांव के कपिल प्रधान उनके संबंधी हैं और मृतक प्रमोद जिसकी हत्या 23 अक्टूबर को की गई थी प्रमोद और कपिल प्रधान की आपस में चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी और प्रमोद कपिल प्रदान की हर काम में अड़ंगा लगता था। इसके अलावा गांव का प्रवीण पुत्र जसराम से भी प्रमोद की रंजिश चल रही थी। गांव की इस रंजिश के चलते प्रवीण पुत्र जसराम, सचिन पुत्र टेकराम सोनू श्रद्धानंद धर्मपाल पुत्र राजाराम हरि ओम पुत्र धर्मपाल इसके अलावा शीतल वी कपिल के भाई जितेंद्र और सोनू इसके अलावा गांव के सचिन प्रवीण पुत्र जसराम, धर्मवीर पुत्र हरचंदी,आनंद पुत्र बलजीत सनी पुत्र भरत सिंह सौरव पुत्र धर्मपाल और पप्पू नीतू उर्फ निरंजन पुत्र विजयपाल किंग्स और अमूल सुमित जीतू कालू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची गई। और 12 आरोपियों ने मिलकर प्रमोद की हत्या को अंजाम दिया था और वह घटना के दिन मौजूद थे।
Ghaziabad News in hindi
प्रमोद की हरकतों से सभी थे परेशान
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कपिल प्रधान और प्रवीण पुत्र सभी प्रमोद की हरकतों से परेशान थे क्योंकि वह उनकी हर काम में अड़ंगा लगता था और यह रंजिश कपिल प्रधान की पत्नी की चुनाव जीतने पर कुछ और ज्यादा बढ़ गई थी। इसलिए आरोपियों ने मिलकर उसे सबक सिखाने का निर्णय लिया और कहा कि अगर हम उसे रास्ते से नहीं हटाएंगे तो अगले चुनाव में भी वह हमारे आड़े आएगा। और कपिल ने हमसे इस बारे में कई बार जिक्र किया था कि वह हमारे प्रधानी के काम नहीं करने दे रहा और अड़ंगा लगाता रहता है। और गांव के प्रवीण पुत्र जसराम सचिन पुत्र टेक राम भी उसकी हरकतों से परेशान थे उससे भी उनकी रंजिश चल रही थी। वह भी उसे रास्ते से हटाना चाहते थे तब हमने शीतल व कपिल ने अपने भाई जितेंद्र सोनू वी गांव के सचिन प्रवीण धर्मवीर पुत्र हर चंद आनंद पुत्र बलजीत सनी पुत्र भरत सिंह सौरव पुत्र धर्मपाल और पप्पू नीतू निरंजन पुत्र विजयपाल किंग उर्फ़ अमूल सुमित, जीतू कालू के साथ प्रमोद की हत्या की साजिश रची थी और प्रमोद की हत्या के समय हम सब वहां मौजूद थे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने नौ अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे बचे हुए तीन धर्मपाल और उसके पुत्रों को गिरफ्तार करके पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
प्रस्तुति मीना कौशिक
बायजू को अब एक और झटका, जानें क्या हुआ जो गिरवी रखना पड़ा घर
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।