कैलाश अस्पताल ने गाजियाबाद और नोएडा में खोले दो नए अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर्स

Kailash
Gaziayabad/Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2025 07:42 PM
bookmark
Gaziayabad/Noida News :  नोएडा के जाने माने कैलाश अस्पताल ने अब अपनी डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार करते हुए नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी सेंटर खोला है। कैलाश अस्पताल द्वारा खोले गए इस सेंटर से गाजियाबाद के निवासियों को भी आधुनिक डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कैलाश अस्पताल की निदेशक डॉ. पल्लवी शर्मा ने आज दो नए अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर्स का उद्घाटन किया। यह डायग्नोस्टिक सेंटर्स  यू.जी.एफ.-9, अजनारा आर्केड, क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद एवं शॉप नं.-19, गौर सिटी गैलेरिया मार्केट, गौर सिटी-2, नोएडा में खोले गए हैं। इस लॉन्च के साथ ही कैलाश अस्पताल पहली बार गाजियाबाद में अपनी डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराने जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण जाँच सुविधाएं सुलभ होंगी।

सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं

आपको बता दें कि कैलाश पैथ लैब्स, जो एन.ए.बी.एल. मान्यता प्राप्त भारत के सबसे बड़े लैब नेटवर्क में से एक है, इन सेंटरों का संचालन कर रहा है। ये सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। इससे मरीजों को समय पर और सटीक रिपोर्ट मिल रही है। डॉ. पल्लवी शर्मा ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि कैलाश पैथ लैब्स उच्च गुणवत्ता, सटीकता और आधुनिक तकनीक के साथ लोगों को बेहतर डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जाँच प्रक्रिया को न केवल सुलभ बनाना है, बल्कि उसे तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाना भी है।

प्रयोगशालाओं में नोएडा की पहली ड्राई बायोकेमिस्ट्री तकनीक

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. रितु वोहरा ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं में नोएडा की पहली ड्राई बायोकेमिस्ट्री तकनीक और 7600 डिजिटल रोबोटिक क्लिनिकल केमिस्ट्री एनालाइजऱ का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह प्रणाली कम समय में अत्यधिक सटीक परिणाम देती है और पर्यावरण को भी संरक्षित रखती है। कार्यक्रम में डॉ. सोनाली वर्मा, डॉ. सुनील, आर.बी. सिंह सहित अस्पताल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कैलाश अस्पताल समूह आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर से आगे देश के अन्य शहरों में भी डायग्नोस्टिक सेवाओं के विस्तार की योजना बना रहा है।

AIIMS : AIIMS की नई सुविधा: अब नहीं लगेंगे धक्के,सारी जानकारी ऑनलाइन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कैंसर पीडि़त वृद्घ ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी व खुद को मारी गोली

Firing Ok
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:51 PM
bookmark
Ghaziabad News :   गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक वृद्घ व्यक्ति कैंसर से पीडि़त थे और नहीं चाहते थे कि कैंसर के इलाज में घर वालों का पैसा खर्र्च हो। [video width="478" height="850" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-16-at-1.32.22-PM.mp4"][/video] सहायक पुलिस आयुक्त नंद ग्राम श्रीमती पूनम मिश्रा ने बताया कि थाना नंदग्राम क्षेत्र के राधाकुंज कालोनी में कुलदीप त्यागी 60 वर्ष ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी अंशु त्यागी की हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। Ghaziabad News :  उन्होंने बताया कि कुलदीप त्यागी की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें बताया गया है कि वह कैंसर से पीडि़त थे जिसका पता घर वालों को नहीं था। वह नहीं चाहते थे कि इलाज में पैसा खर्र्च हो। इसलिए उन्होंने अपनी व अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Ghaziabad News : 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, दो पुलिस कमिश्नर तथा कई कप्तान बदले

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ने पूजे कन्याओं के चरण, दिये उपहार

Gril poojan
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:16 AM
bookmark

Ghaziabad News : नवरात्रि के पर्व पर गाजियाबाद में कन्याओं के चरण पूजे गए। गाजियाबाद के संत रविदास कालोनी पुराना विजयनगर  (Old Vijayanagar) में स्थित ममता की छांव सेवा ट्रस्ट में कन्याओं की चरण पूजा की गई। कन्या पूजन ट्रस्ट की संचालिका इंदू द्वारा नवरात्रि पर्र्वके सातवें दिन की गई।

सामाजिक कार्यों में जुटी है मतता की छांव सेवा ट्रस्ट

गाजियाबाद व आसपास के क्षेत्रों में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेती है। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा शिशु विद्या सदन में नवरात्रि पर्व के सातवें दिन मां कालरात्रि की विधिवत पूजा करके हर्षोल्लास के साथ लंचबॉक्स और फलाहार का सामान (चिप्स,मूंगफली,पेठा,केला और फू्रटी) देकर 121 कन्याओं का पूजन किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन मेघराज अरोड़ा और द्रोपदी बरनवाल ने दक्षिणा में सभी को पचास-पचास रुपए दिए। श्वेता त्रिपाठी ने सभी कन्याओं के चरण भी पूजे।

कार्यक्रम में संरक्षक स्वरुप नारायण, मुन्नी लाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. एम. एल. त्रिपाठी , मंत्री आमोद कपूर, सहमंत्री संजीव बरनवाल, कॉर्डिनेटर एस.के. उपाध्याय, सदस्य बालकृष्ण कुकरेजा व प्रीति कुकरेजा, स्कूल की प्रधानाचार्य और ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्या मंजू मल्होत्रा,योग शिक्षका व स्कूल समिति की उप प्रबंधक अर्थना शर्मा, स्कूल समिति की मंत्री सुधा रानी,स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं राजेश सिंह,प्रिया सेठी, कुमारी मुस्कान व आयुष कुमार उपस्थित रहे।

Ghaziabad News :

विदित हो ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गत दिवस एक बुजुर्ग राधे श्याम को वृद्ध आश्रम में पहुंचाया गया है। इस वृद्ध को उनके ही परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था। राधे श्याम (उम्र 86 वर्ष) बहुत सालों से चाय का खोखा चलाकर अपने बेटे का परिवार चला रहे। घर बेटा-बहु के नाम कर दिया था। अब जब बाबा को सहारे की जरूरत थी तो घर से ही जवाब मिल गया। राधे श्याम ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ. एम एल त्रिपाठी के पास आए और उनसे सहायता मांगी। जिसके बाद ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा ,श्रीमति मंजू त्रिपाठी और संजू त्रिपाठी उन्हें दुहाई स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम छोड़ कर आए। Ghaziabad News :

नोएडा पुलिस कमिश्नरी ने कर दिया कमाल, हासिल किया नम्बर-1 का खिताब

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।