गाज़ियाबाद में प्रदूषित हवा बनी घातक,बच्चे और बुजुर्ग पहुँच रहे अस्पताल

गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण और मौसम में अचानक आए बदलाव से बच्चों में खांसी जुकाम, गले की बीमारियां और वायरल बुखार में अचानक से वृद्धि आई है

Pradushan
Ghaziabad Air Pollution
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:33 PM
bookmark
Ghaziabad Air Pollution :  गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण और मौसम में अचानक आए बदलाव से बच्चों में खांसी जुकाम, गले की बीमारियां और वायरल बुखार में अचानक से वृद्धि आई है। गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में ओपीडी में लगभग 100 बच्चे खांसी, जुकाम, वायरल से प्रभावित हो कर आए और लगभग 50 बच्चे अन्य बीमारियों से अस्पताल पहुंचे।,गाजियाबाद में मरीजो की संख्या मे अचानक हुई वृद्धि को निजी अस्पताल के डॉक्टर बी पी त्यागी ने मौसम में बदलाव के अलावा दीपावली के बाद आतिशबाजी से हुए टॉक्सिक प्रदूषण को बताया है। डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा, प्रदूषण का उतार-चढ़ाव बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक प्रभाव डालता है और खासतौर से दीपावली के त्योहार पर गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर में आतिशबाजी से जो प्रदूषण बढ़ा है उसमें कई ऐसे मेटल टॉक्सिन है जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक हो सकते हैं । यही नहीं वह मां के गर्भ  में पल रहे बच्चों को अपंगता भी दे सकते हैं। आतिशबाजी से उत्पन्न प्रदूषण में मोनोऑक्साइड हिमोग्लोबिन में मिल कर जानलेवा भी हो सकता है । प्रदूषण में मेटल टॉक्सिन बच्चे बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए घातक, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत डॉ बी पी त्यागी ने बताया के आतिशबाजी के प्रदूषण में कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रेट सल्फर और घातक टॉक्सिन होते हैं जो बच्चों और बुजुर्गों में साइनस ,फेफड़ों की बीमारी,गले की बीमारी ,और खांसी  का कारण बनते हैं । बच्चों और बुजुर्गों पर प्रदूषण और मौसम के बदलाव का बहुत असर पड़ता है और बच्चों के फेफड़े की विकास की क्षमता भी कम हो जाती है,गर्भ में पल रहे बच्चे का तो आतिशबाजी के धुएं और प्रदूषण से अपंगता तक आने का खतरा होता है । यह  जहर के समान है, जैसे हम गर्भवती को चंद्र ग्रहण से बचने का सुझाव देते हैं ठीक इसी समय प्रदूषित हवा में बच्चों,बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

प्रदूषण से प्रीमेच्योर जन्म की समस्या भी बढ़ रही है

डॉ बी पी त्यागी ने बताया कि प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के लिए भी काफी बड़ा खतरा बन रहा है और इससे प्रीमेच्योर बच्चे पैदा होने की समस्या बढ़ गई  है, क्योंकि माँ की गर्भनाल के जरिए जहरीले टॉक्सिंन बच्चों के अंदर चले जाते हैं और यह तमाम तरह की समस्या पैदा कर देते है, प्रदूषण से बच्चे 9 माह की बजाय सात या साढ़े सात महीने में प्रीमेच्योर भी पैदा हो रहे हैं।

प्रदूषण का जहर हार्ट अटैक का कारण

डॉ बी पी त्यागी ने कहा कि प्रदूषण का यह जहर हार्ट अटैक तक का कारण बन सकता है। दरअसल वह हार्ट अटैक नहीं होता बल्कि प्रदूषण के कारण कुछ मेटल टॉक्सिन हमारे फेफड़ों में चले जाते हैं जिससे दिल की गति रुक जाती है और लोग उसे हार्ट अटैक का नाम दे देते हैं। आतिशबाजी और प्रदूषण के समय जो लोग खुली सड़कों पर रेहडी पटरी वाले या अन्य सड़कों पर सोते हैं या अधिक समय बाहर बिताने वालों के लिए प्रदूषण जहर का काम करता है।

मौसम के इस बदलाव में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा कैसे करें सावधानियां

डॉ पी पी त्यागी ने बताया, प्रदूषण के जहर को फेफड़े में जाने से रोकने के लिए हमें मास्क पहनना चाहिए और अगर हो सके तो हमें सुबह और शाम बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि सुबह और शाम के समय प्रदूषण का लेवल और बढ़ जाता है। इसके अलावा हमें खुद को डिहाइड्रेट रखने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए। डॉक्टर त्यागी ने स्वच्छ हवा खुली सांस के लिए सरकार को भी जिम्मेदार बताया है और कहा है कि सरकार का दायित्व बनता है कि कि वह प्रदूषण की समस्या को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त कदम उठाएं और उन्होंने इस बारे में दिल्ली का उदाहरण देते हुए भी कहा कि दिल्ली आज का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है ऐसी जगह तो खास तौर से ऑक्सीजन के चेंबर बनाए जाने चाहिए जहां लोग पहले ऑक्सीजन लेकर तब अपने काम पर जा सके। दूसरी तरफ जैसा की सरकार ने प्लान बनाया था आर्टिफिशियल बारिश के जरिए भी प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा सकता है।

प्रदूषण की जहरीली हवा से बचने के लिए क्या करें 

प्रदूषित हवा से बचने के लिए घर के दरवाजे खिड़कियां ऐसे मौसम में बंद रखें। प्रदूषण की जहरीली हवा से बचने का सबसे अच्छा उपाय खुद को इस जहरीली हवा से बचाना ही है।  बहुत ज्यादा मजबूरी अगर निकालने की आती है तो हम मास्क पहने अगर हो सके तो उसे कुछ देर बाद हल्का सा गीला भी कर ले इससे जहरीली हवा अंदर कम प्रवे कर पाएगी। मौसम में बदलाव और वायु प्रदूषण लोगों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। इसके चलते खांसी, जुकाम, सांस लेने में परेशानी, गले में दर्द के मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है। जिला एमएमजी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ बच्चों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। वायु प्रदूषण की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे है।

एमजी जिला अस्पताल गाजियाबाद में बाल मरीजों की संख्या में इजाफा

गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल के डॉक्टर और प्रशासन के मुताबिक मौसम में आए बदलाव और प्रदूषित हवा से अस्पताल में अचानक से मरीज बच्चों की संख्या बढ़ी है। इसमें अधिकांश मरीज जुकाम,खांसी बुखार गले की बीमारियां वायरल आदि के आ रहे हैं और उनकी संख्या ओपीडी में 100 से 150 के बीच तक पहुँच गई है । गाजियाबाद अस्पताल के डॉक्टर मनोज चतुर्वेदी के मुताबिक इतना घबराने की जरूरत नहीं है बच्चों को दवाई देकर और उन्हें सावधानियां बरतने के प्रिस्क्रिप्शन के साथ घर भेज दिया गया है।  लेकिन इसके बावजूद इस मौसम में बच्चों के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता है। मीना कौशिक

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

अगली खबर पढ़ें

कैशियर से लूट मामले में सात शातिर लुटेरे गिरफ्तार

फोटो 5 8
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Nov 2023 08:38 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस कमिश्नर और 6 टीमों ने 6 नवंबर को कैशियर से 4:30 लाख रुपये लूटे जाने की घटना का पर्दाफाश किया है। और पुलिस ने इस मामले में लूट करने वाले सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे में एक लाख 60  हजार रुपये नकद, लूट में प्रयोग की हुई मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस और दो अन्य चोरी की साइकिल बरामद की है।

कलेक्शन लेकर आते समय कैशियर से लूटी थी रकम

गाजियाबाद ग्रामीण केडीसीपी ने बताया कि 6 नवंबर को महेंद्र यादव वादी द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें संतोष बिहार इंद्रपुरी से कैशियर कलेक्शन लेकर आ रहा था और रास्ते में लुटेरों ने उनसे 4:30 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित करके जांच शुरू कर दी। थी। डीपी ग्रामीण गाजियाबाद ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस बाबत 11 नवंबर को एक शातिर बदमाश गिरफ्तार किया गया था और 6 बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। टोटल 7 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। Ghaziabad News in hindi 

बदमाशों से रकम व अन्‍य सामान बरामद

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 160000 कैश नगद बरामद किए हैं और जो उन्होंने लूट में बाइक प्रयोग की थी उसके अलावा दो अन्य चोरी की बाइक, चार जिंदा कारतूस दो तमंचे और एक खोखा बरामद किया है। सातों गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि पहले एक बदमाश को 11 नवंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और बाकी को उसकी निशानदेही पर 14 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाशों में मुख्य नाम यश करण, मयंक सचिन, करण और बाबा कुणाल, गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रस्तुति मीना कौशिक

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में कृष्ण भक्‍तों ने बांधा शमां, भक्तिमय हो गया पूरा शहर

फोटो 18 2
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:56 AM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाजियाबाद शहर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। नजारा इतना भक्तिमय था कि ऐसा लगा कि मानो गाजियाबाद का राजनगर मोहल्‍ला ही नहीं बल्कि पूरा गाजियाबाद शहर भगवान कृष्‍ण की भक्ति में डूब गया हो। गाजियाबाद के प्रत्‍येक कृष्‍ण भक्‍त के अंदर भक्ति की भावना हिलोरें ले रही थी। ऐसा लग रहा था मानो पूरा गाजियाबाद महानगर भक्ति के अथाह समुद्र में डूब गया हो।

गाजियाबाद के इस्‍कान मंदिर में हुआ कार्यक्रम

गाजियाबाद के इस्‍कान मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर गोवर्धन पर राजनगर इस्कॉन मंदिर में एक ही दिन में लगभग एक लाख भक्तजन आते हैं। राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में मंदिर के उपाध्यक्ष धनंजय जगन्नाथ दास जी ने बताया कि प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा के पर्व पर यहां लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यहां श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लेते हैं और गोवर्धन की परिक्रमा करते हैं।

कैसे बनाया गोवर्धन

इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष धनंजय जगन्नाथ दास ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा गिरिराज गोवर्धन बनाने में एक क्विंटल चावल और 1 क्विंटल हलवे का प्रयोग किया गया है और पके हुए चावल और हलवे से गोवर्धन बनाया गया। इसी की परिक्रमा करके भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया। श्री जगन्नाथ जी ने बताया कि गोवर्धन के इन्हीं पके हुए चावल और हलवे को प्रसाद के रूप में प्रतिवर्ष बांटा जाता है और इस बार भी यही प्रसाद बांटा जा रहा है। Ghaziabad News in hindi

सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था

मंदिर में कृष्ण के दर्शन और गोवर्धन परिक्रमा के बाद भक्त जनों को ऐसा महसूस हुआ जैसे श्री कृष्ण भगवान स्वयं गाजियाबाद में प्रकट हो गए हैं और गाजियाबाद के भक्तजन उनके दर्शन करने के लिए लालायित हैं। सभी ने सुबह से ही वहां जाकर पूजन अर्चन भक्ति पूर्ण संगीत में कृष्ण जी को याद करके और उनका आशीर्वाद पाने के लिए भावपूर्ण ढंग से पूजा की और धूमधाम से यहां पर पूजा अर्चन किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का दांता लग गया था। और इसके बाद संध्याकालीन गोवर्धन की पूजा प्रसाद और आरती का भव्य आयोजन किया गया इस भव्य आयोजन में श्री कृष्णा हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा। संगीत की गूंज कानों में गूंज कर प्रभु के साक्षात दर्शन करा रही थी और सभी भक्त कृष्‍णमय हो गए थे और गिरिराज की परिक्रमा के साथ हरे कृष्णा हरे कृष्णा करते हुए ऐसा लगा कि स्वयं कृष्ण भगवान गोवर्धन को उंगली पर उठाने आ गए हैं।

कार्यक्रम में सभी ने लिया हिस्सा

भक्त कोई छोटा या बड़ा नहीं होता चाहे राजनीतिक दल हो या व्यवसाय कार्यकर्ता हो या फिर आसपास के कोई भी निवासी सभी ने इस्कॉन मंदिर के कृष्ण पूजा और गोवर्धन पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कृष्ण देते हैं कर्म की प्रेरणा

यहां आए कुछ प्रमुख कृष्ण भक्तों ने यह प्रेरणा दी कि श्री कृष्णा अपने भक्तों को उंगली पर गोवर्धन उठाकर यह प्रेरणा देते हैं कि आपकी आत्म शक्ति के सामने कोई भी मुसीबत का पहाड़ आसानी से उठाया जा सकता है और आपकी कर्म शक्ति से ताकतवर कुछ भी नहीं है। श्री कृष्ण हमारे जीवन दर्शन को कर्म शक्ति का संदेश देते हैं और वह बताते हैं जिसने भगवान कृष्ण के दर्शन को अपना लिया वह अपने जीवन में सफलता और परिवार का तमाम सुख प्राप्त करते हैं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्‍ण के  संदेश के साथ भक्तों ने श्री कृष्ण की जय जयकार की। प्रस्तुति मीना कौशिक

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।